Aadhaar Card
Aadhaar Card

Summary: "UIDAI की आधार लॉक/अनलॉक सुविधा: पहचान की सुरक्षा अब आपके हाथों में"

UIDAI की आधार लॉक/अनलॉक सुविधा से आप अपने आधार डेटा को सुरक्षित रखते हुए उसकी गोपनीयता पर पूरा नियंत्रण पा सकते हैं। अब पहचान की चोरी और अनधिकृत उपयोग से बचाव करना बेहद आसान हो गया है।

Aadhaar Security: आज भारत में सबसे महत्वपूर्ण पहचान दस्तावेजों में से एक है आधार कार्ड। इसका इट्स्टीमल बैंकिंग, मोबाइल सिम, पेंशन, टैक्स रिटर्न और सरकारी योजनाओं हर जगह किया जाता है। लेकिन इसकी उपयोगिता के साथ-साथ आधार की सुरक्षा भी अत्यंत जरूरी हो जाती है। इसी को ध्यान में रखते हुए UIDAI (भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण) ने Aadhaar Lock & Unlock फीचर की शुरुआत की है। इस सुविधा का इस्तेमाल कर आप अपने आधार कार्ड पर स्वयं पूरा नियंत्रण रख सकते हैं।

आधार लॉक/अनलॉक फीचर क्या है?

आधार लॉक/अनलॉक फीचर एक सुरक्षा सुविधा है, जो यूज़र्स को उनके आधार नंबर को अस्थायी रूप से लॉक या अनलॉक करने की सुविधा देती है। यदि आप आधार नंबर को लॉक करते हैं, तो कोई भी सेवा प्रदाता आपकी 12-अंकों की आधार संख्या का उपयोग कर केआईसी प्रक्रिया पूरी नहीं कर सकता। यह फीचर मुख्य रूप से डेटा की गोपनीयता और अनधिकृत उपयोग को रोकने के लिए बनाया गया है।

कब और क्यों करें आधार को लॉक

जब आपको संदेह हो कि आपका आधार नंबर किसी अनधिकृत व्यक्ति को पता चल गया है।

यदि आप लंबे समय तक आधार से जुड़ी सेवाओं का उपयोग नहीं कर रहे हैं।

ऑनलाइन धोखाधड़ी और डेटा लीक से बचने के लिए।

आधार अनलॉक कब करें?

जब आपको किसी सेवा जैसे बैंक खाता खोलना, मोबाइल सिम लेना या सरकारी योजना का लाभ लेने के लिए आधार का उपयोग करना हो, तब आप अपना आधार नंबर अस्थायी रूप से अनलॉक कर सकते हैं।

कैसे करें आधार लॉक?

Aadhaar लॉक करने के लिए UIDAI की वेबसाइट या mAadhaar ऐप दोनों का उपयोग किया जा सकता है।

UIDAI वेबसाइट से आधार लॉक करने के स्टेप्स

Aadhaar Security
You can easily lock/unlock your aadhar card

UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
“My Aadhaar” सेक्शन में जाकर “Lock/Unlock Aadhaar” विकल्प चुनें।
“Lock UID” विकल्प पर क्लिक करें।
अपना 12-अंकों का आधार नंबर और सिक्योरिटी कोड डालें।
रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजे गए OTP को दर्ज करें।
आधार सफलतापूर्वक लॉक हो जाएगा।

mAadhaar ऐप से Aadhaar Lock:

mAadhaar ऐप खोलें और लॉगिन करें।
“Services” सेक्शन में जाएं।
“Lock/Unlock Aadhaar” विकल्प चुनें।
अपना VID (Virtual ID) या आधार नंबर और OTP दर्ज करें।
लॉक बटन पर क्लिक करें।

Aadhaar Unlock कैसे करें?

  • UIDAI वेबसाइट या mAadhaar ऐप खोलें।
  • “Unlock UID” विकल्प चुनें।
  • अपना VID और OTP दर्ज करें।
  • अनलॉक प्रक्रिया पूरी करें — यह अनलॉक सिर्फ 10 मिनट के लिए वैध होता है।

VID (Virtual ID) क्या है?

VID एक 16 अंकों की अस्थायी और परिवर्तनीय संख्या है जिसे आधार नंबर के स्थान पर उपयोग किया जा सकता है। जब आप आधार लॉक कर देते हैं, तो UIDAI केवल VID के माध्यम से ही आपकी पहचान सत्यापित करता है।

आधार लॉक/अनलॉक फीचर के लाभ

  • सुरक्षा: आपकी पहचान से संबंधित धोखाधड़ी से बचाता है।
  • गोपनीयता: अनधिकृत उपयोगकर्ताओं को आधार तक पहुंच से रोकता है।
  • यूज़र कंट्रोल में: आप जब चाहें इसे लॉक/अनलॉक कर सकते हैं।

तो, आप भी इन आसान से तरीकों से अपने आधार को खुद लॉक/अनलॉक करके उसका नियंत्रण अपने हाथ में रख सकते हैं।

अभिलाषा सक्सेना चक्रवर्ती पिछले 15 वर्षों से प्रिंट और डिजिटल मीडिया में सक्रिय हैं। हिंदी और अंग्रेज़ी दोनों भाषाओं में दक्षता रखने वाली अभिलाषा ने करियर की शुरुआत हिंदुस्तान टाइम्स, भोपाल से की थी। डीएनए, नईदुनिया, फर्स्ट इंडिया,...