चोरों ने ना केवल सामान चुराया, सब तोड़ भी दिया

पूरा फार्महाउस तहस-नहस हो चुका था, तुंरंत पुलिस को बुलाया गया और अब जांच चल रही है...

Sangeeta Bijlani Farmhouse Vandalized: बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री संगीता बिजलानी के पुणे स्थित फार्महाउस में चोरी और तोड़फोड़ की घटना सामने आई है। चोरों ने न सिर्फ कीमती सामान चुरा लिए, बल्कि घर में जमकर तोड़फोड़ भी की। संगीता चार महीने बाद अपने फार्महाउस पहुंचीं थीं। जैसे ही संगीता अंदर गईं तो वहां का हाल देखकर वह हैरान रह गईं।

यह फार्महाउस मावल इलाके में पवना डैम के पास टिकोन गांव में स्थित है। संगीता बिजलानी ने बताया कि वह अपने पिता की तबीयत खराब होने के कारण पिछले कुछ महीनों से फार्महाउस नहीं आ सकीं। हाल ही में, वह 18 जुलाई को दो घरेलू मैड के साथ फार्महाउस पर पहुंचीं, तब इस चोरी और तोड़फोड़ का खुलासा हुआ।

पुलिस को दी गई शिकायत में संगीता ने बताया, “आज जब मैं फार्महाउस पहुंची, तो देखा कि मुख्य दरवाजा टूटा हुआ है। जैसे ही अंदर गई, खिड़की की ग्रिल टूटी हुई मिली। एक टीवी गायब था और दूसरा टूटा हुआ पड़ा था। घर का ऊपरी हिस्सा पूरी तरह से बिखरा पड़ा था। सभी बेड टूटे हुए थे, फ्रिज समेत कई कीमती सामान या तो गायब थे या पूरी तरह से टूट चुके थे।” उन्होंने बताया कि सीसीटीवी कैमरे भी चोरों ने तोड़ दिए गए हैं, जिससे अंदेशा है कि चोरों ने चोरी करने से पहले साक्ष्य मिटाने की कोशिश की होगी।

लोनावला पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ निरीक्षक दिनेश तयाडे ने बताया कि पुलिस की एक टीम घटनास्थल पर भेजी गई है और नुकसान का आकलन किया जा रहा है। वे बताते हैं, “जैसे ही नुकसान और चोरी का पूरा आकलन हो जाएगा, हम इस मामले में एफआईआर दर्ज करेंगे”। पुलिस ने फार्महाउस में लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगालने शुरू कर दिए हैं, ताकि चोरों की पहचान की जा सके और जल्द से जल्द उन्हें गिरफ्तार किया जा सके।

गौरतलब है कि संगीता बिजलानी ने हाल ही में अपना 65वां जन्मदिन अपने परिवार और करीबी दोस्तों के साथ मनाया था। इस खास मौके पर सलमान खान भी मौजूद रहे थे, जिनके साथ संगीता का पुराना और खास रिश्ता रहा है। जन्मदिन सेलिब्रेशन के कुछ दिनों बाद ही यह घटना सामने आई, जिससे एक्ट्रेस को बड़ा झटका लगा है।

संगीता बिजलानी ने अपने करियर में ‘त्रिदेव’, ‘हथियार’, ‘इंस्पेक्टर धनुष’, ‘शिव राम’, ‘गेम’, ‘निर्भय’ जैसी कई फिल्मों में शानदार अभिनय किया है। वह अपनी दमदार स्क्रीन प्रेजेंस और खूबसूरती के लिए जानी जाती हैं।

इस घटना के बाद संगीता के फैंस सोशल मीडिया पर उनके लिए चिंता जता रहे हैं और स्थानीय पुलिस से उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग कर रहे हैं। वहीं, फार्महाउस की इस घटना ने इलाके में भी सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है और संगीता बिजलानी उम्मीद कर रही हैं कि चोर जल्द ही पकड़े जाएं।

ढाई दशक से पत्रकारिता में हैं। दैनिक भास्कर, नई दुनिया और जागरण में कई वर्षों तक काम किया। हर हफ्ते 'पहले दिन पहले शो' का अगर कोई रिकॉर्ड होता तो शायद इनके नाम होता। 2001 से अभी तक यह क्रम जारी है और विभिन्न प्लेटफॉर्म के लिए फिल्म समीक्षा...