Kaun Banega Crorepati 17
Kaun Banega Crorepati 17

Overview: शो के दौरान बिग बी ने मजाकिया अंदाज में की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर टिप्पणी

अमिताभ बच्चन ने ‘कौन बनेगा करोड़पति 17’ के मंच पर एक हल्के-फुल्के मज़ाक के ज़रिए फिर से साबित कर दिया कि क्यों वे देश के सबसे पसंदीदा टीवी होस्ट हैं। उनकी बुद्धिमत्ता, विनम्रता और हाजिरजवाबी आज भी दर्शकों के दिलों पर राज करती है। AI की बात पर किया गया उनका मजाक न केवल हंसी का कारण बना, बल्कि यह भी याद दिला गया कि तकनीक चाहे कितनी भी बढ़ जाए, इंसानियत और व्यक्तित्व का कोई विकल्प नहीं।

Kaun Banega Crorepati 17 : कौन बनेगा करोड़पति 17 (KBC 17) के ताज़ा एपिसोड में एक ऐसा पल आया जब दर्शकों की हंसी रुक ही नहीं पाई। शो के मेज़बान और सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने खास अंदाज़ में AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर मज़ाकिया टिप्पणी की। बातचीत के दौरान उन्होंने हंसते हुए कहा कि भविष्य में कहीं AI उनका काम ही न छीन ले। यह सुनकर दर्शक ठहाकों से गूंज उठे, जबकि कंटेस्टेंट भी उनकी हाजिरजवाबी देखकर मुस्कुराए बिना नहीं रह सके।

अमिताभ बच्चन का हाजिरजवाब अंदाज बना शो की जान

‘कौन बनेगा करोड़पति’ में अमिताभ बच्चन की बात करने की शैली ही शो की सबसे बड़ी ताकत मानी जाती है। उनकी गंभीर आवाज़ में हास्य का पुट दर्शकों को जोड़कर रखता है। इस बार भी उन्होंने AI के ज़रिए माहौल को हल्का-फुल्का बना दिया। उन्होंने कहा, “देखिए, ये आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बड़ी चीज़ है… कहीं कल को ये ही मुझसे कह दे — बच्चन साहब, अब आप आराम करिए, हम शो होस्ट कर लेंगे!”

दर्शकों की हंसी नहीं थमी, सोशल मीडिया पर छाया ये पल

जैसे ही अमिताभ ने ये बात कही, स्टूडियो में हंसी का फव्वारा छूट गया। शो के दर्शक उनकी इस टिप्पणी पर खूब तालियां बजाने लगे। एपिसोड के प्रसारण के बाद यह मज़ेदार क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई। फैंस ने ट्वीट करते हुए लिखा— “AI भी बिग बी की जगह नहीं ले सकता!”

कंटेस्टेंट ने दिया दिलचस्प जवाब, बिग बी भी रह गए हैरान

इस दौरान कंटेस्टेंट ने भी जवाब में कहा, “सर, अगर AI ने आपकी जगह ले भी ली, तो वो आपकी आवाज़, आपका अंदाज़ और आपकी मुस्कान कहां से लाएगा?” यह सुनकर अमिताभ बच्चन कुछ पल के लिए चुप हो गए और फिर बोले— “बिलकुल सही कहा, इंसानियत का स्पर्श कोई मशीन नहीं दे सकती।”

बिग बी ने तकनीक और भावनाओं पर रखी अपनी राय

अमिताभ बच्चन ने आगे कहा कि तकनीक का ज़माना ज़रूर आ गया है, लेकिन इंसान की भावनाओं और जुड़ाव की कोई जगह नहीं ले सकता। उन्होंने यह भी कहा कि AI जितना भी स्मार्ट क्यों न हो, वो इंसान की ‘फीलिंग्स’ को नहीं समझ सकता।

KBC’ में हास्य और भावनाओं का सही संतुलन

इस तरह के पलों से ही KBC को सिर्फ क्विज़ शो नहीं, बल्कि एक इमोशनल जर्नी कहा जाता है। बिग बी की बातें कभी सोचने पर मजबूर करती हैं तो कभी मुस्कुराने पर। यही वजह है कि दर्शक हर सीज़न में इस शो को बेसब्री से देखते हैं।

फैंस बोले— ‘AI आ जाए तो भी बिग बी का जादू कोई नहीं छीन सकता!’

एपिसोड के बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने एक सुर में कहा कि चाहे वक्त कितना भी बदल जाए, अमिताभ बच्चन जैसा होस्ट कोई नहीं हो सकता। एक यूज़र ने लिखा— “AI की तो बात ही मत कीजिए, बच्चन साहब की जगह लेना तो नामुमकिन है!”

मेरा नाम वंदना है, पिछले छह वर्षों से हिंदी कंटेंट राइटिंग में सक्रिय हूं। डिजिटल मीडिया में महिला स्वास्थ्य, पारिवारिक जीवन, बच्चों की परवरिश और सामाजिक मुद्दों पर लेखन का अनुभव है। वर्तमान में गृहलक्ष्मी टीम का हिस्सा हूं और नियमित...