Summary: कांतारा स्टार ऋषभ शेट्टी KBC 17 में, अमिताभ बच्चन के अग्निपथ डायलॉग पर मस्ती भरा पल
कौन बनेगा करोड़पति 17 में इस हफ्ते कांतारा चैप्टर 1 के स्टार ऋषभ शेट्टी खास मेहमान बनकर आएंगे। ऋषभ ने अमिताभ बच्चन से उनके फेमस ‘अग्निपथ’ फिल्म के डायलॉग सुनने की इच्छा जताई, जिससे सेट पर माहौल काफी मजेदार हो गया। अमिताभ बच्चन ने भी अग्निपथ के अंदाज में सवाल पूछकर दर्शकों का दिल जीत लिया।
Amitabh Bachchan and Rishabh Shetty’s Viral Video: अमिताभ बच्चन इन दिनों सबसे चर्चित क्विज़ शो “कौन बनेगा करोड़पति 17” को लेकर काफी चर्चाओं में हैं। यह शो कई सालों से लोगों का एंटरटेन करता आ रहा है। अमिताभ बच्चन इसे होस्ट कर रहे हैं। केबीसी शो में अक्सर सेलेब्स भी आते रहते हैं जिनके साथ अमिताभ बच्चन खूब मस्ती करते हुए नजर आते हैं। अब शो में इस हफ्ते कांतारा चैप्टर 1 के एक्टर ऋषभ शेट्टी आने वाले हैं। ऋषभ शेट्टी भी अमिताभ बच्चन के बहुत बड़े फैन हैं। शो में उन्होंने जब बिग बी से उनका एक फेमस डायलॉग बोलने की गुजारिश की, तो सेट का माहौल और भी मजेदार हो गया। दिवाली वीक का ये एपिसोड बहुत खास होने वाला है। लोग इस एपिसोड का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
अमिताभ बच्चन का दिखा अग्निपथ अंदाज
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें ‘कांतारा’ फेम एक्टर ऋषभ शेट्टी ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के सेट पर नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में ऋषभ शेट्टी हॉट सीट पर बैठते ही अमिताभ बच्चन से कहते हैं कि उन्हें उनकी फिल्म ‘अग्निपथ’ का एक डायलॉग सुनने की बहुत इच्छा है। ऋषभ की ये बात सुनकर अमिताभ बच्चन मुस्कुराते हैं और फिर ‘अग्निपथ’ के अंदाज में ही सवाल पूछते हैं। वह कहते हैं– “ऋषभ साहिब, अब 11वां प्रश्न तुम्हारी स्क्रीन पर डालता है, देखो। 7 लाख 50 हजार मिलेगा। उसमें से 50 हजार तुम्हारा… और 7 लाख हमारा!” इस मजेदार अंदाज को सुनकर सेट पर सभी हंस पड़ते हैं।
सोशल मीडिया पर हो रही तारीफें

इंटरनेट पर वायरल हो रहा वीडियो लोगों को बहुत पसंद आ रहा है। बिग बी और ऋषभ शेट्टी के बीच की यह हल्की-फुल्की बातचीत शो को और भी खास बना देती है। इस पर लोग ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं। एक ने लिखा- मैं इस एपिसोड का बेसब्री से इंतजार कर रही हूं। वहीं दूसरे ने लिखा-कितने आये कितने चले गये, लेकिन डॉन तो डॉन है। एक ने लिखा- क्या आवाज है बिग बी की।
अग्निपथ के यादगार डायलॉग्स
फिल्म अग्निपथ एक लोकप्रिय हिंदी एक्शन-ड्रामा फिल्म है, जो 1990 में रिलीज़ हुई थी। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, माधुरी दीक्षित और माहिरा कश्यप थे। फिल्म अग्निपथ के डायलॉग्स आज भी भारतीय सिनेमा के सबसे यादगार और प्रभावशाली डायलॉग्स में गिने जाते हैं।

अमिताभ बच्चन की दमदार आवाज़ और अभिनय ने इन डायलॉग्स को खास पहचान दी है। जैसे कि “सिंह बहादुर की तरह जियो, सिंह बहादुर की तरह मरो” और “ये अग्निपथ है, कोई आसान रास्ता नहीं” जैसे डायलॉग्स ने फिल्म को एक अलग मुकाम दिया, इसलिए आज भी अग्निपथ के डायलॉग्स न केवल फिल्मों में बल्कि आम बोलचाल में भी काफी लोकप्रिय हैं।
कांतारा का निर्माण -प्रोडक्शन किया ऋषभ शेट्टी
ऋषभ शेट्टी एक मशहूर भारतीय अभिनेता, निर्देशक और लेखक हैं, जो मुख्य रूप से कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में काम करते हैं। वह अपनी दमदार एक्टिंग और अलग अंदाज की फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। ऋषभ शेट्टी को सबसे ज्यादा पहचान उनकी सुपरहिट फिल्म ‘कांतारा’ से मिली। अब ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी है। कांतारा चैप्टर 1 सिनेमाघरों पर 2 अक्टूबर को रिलीज हुई थी और अभी भी बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है। इस फिल्म को बहुत पसंद किया जा रहा है। फिल्म ने अब तक इंडिया में 451.90 करोड़ कमा लिए हैं।
कई सालों से लोगों के दिलों पर राज कर रहा शो
कौन बनेगा करोड़पति क्विज शो का इस बार सीजन 17 चल रहा है यह और भी ज्यादा दिलचस्प और इंटरैक्टिव बन गया है। शो के फॉर्मेट में कुछ छोटे बदलाव किए गए हैं ताकि दर्शकों को पहले से ज्यादा मज़ा आए। यह शो 2000 में शुरू हुआ था, और तभी से अमिताभ बच्चन इसकी पहचान बन गए हैं। शो में लोग हॉटसीट पर बैठते हैं और अमिताभ बच्चन उनसे सामान्य ज्ञान से जुड़े सवाल पूछते हैं। हर उम्र के दर्शक इस शो को पसंद करते हैं, और इसमें अमिताभ बच्चन की भूमिका सबसे खास मानी जाती है।
