Amitabh Bachchan Installed a Laboo Doll in His Car

Summary: अमिताभ बच्चन के कार डैशबोर्ड पर हनुमान चालीसा और बजरंगबली की तस्वीर

अमिताभ बच्चन ने अपनी कार में लबूबू डॉल लगाई और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया, जो तेजी से वायरल हुआ। वीडियो में उनके डैशबोर्ड पर हनुमान चालीसा और बजरंगबली की तस्वीर नजर आई, जिससे फैंस ने खूब चर्चा की। 11 अक्टूबर को उन्होंने अपना 83वां जन्मदिन मनाया और देश-विदेश से उन्हें बधाइयां मिलीं।

Amitabh Bachchan Viral Video: अमिताभ बच्चन, जिन्हें लोग प्यार से ‘बिग बी’ कहते हैं, बॉलीवुड के सबसे बड़े और सम्मानित अभिनेता माने जाते हैं। वे सिर्फ एक अभिनेता नहीं, बल्कि करोड़ों लोगों के दिलों की धड़कन हैं। अमिताभ बच्चन 83 साल के हो गए हैं। इस उम्र में भी वो काफी एक्टिव हैं। अमिताभ बच्चन इंटरनेट पर छाए रहते हैं। साथ ही ट्रे़ड्स भी वो फॉलो करते हैं। अब अमिताभ बच्चन ने भी लबूबू डॉल ले ली है। कार के अंदर का वीडियो शेयर किया लेकिन सबकी नजर उनके डैशबोर्ड पर अटकी रही। लोगों ने कुछ ऐसा देखा जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है।

दरअसल, इन दिनों कई फिल्मी सितारे लबूबू डॉल खरीदकर अपनी तस्वीरों और वीडियो में दिखा रहे हैं। अब इस ट्रेंड में बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन भी शामिल हो गए हैं। उन्होंने एक वीडियो शेयर किया जिसमें लबूबू डॉल उनकी कार के डैशबोर्ड पर रखी नजर आई। वीडियो में अमिताभ बच्चन ने मज़ेदार अंदाज़ में कहा, “भाइयों और बहनों, मैं लबूबू को दिखा रहा हूं, जो अब मेरी कार में है। कल मिलता हूं लबूबू। बाय।” इस वीडियो के साथ उन्होंने #Labubu और कुछ और हैशटैग भी लगाए। अमिताभ बच्चन का यह हल्का-फुल्का अंदाज़ फैंस को बहुत पसंद आया और यह वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो गया।

Special Items Spotted on the Dashboard in the Video
Doll the new favorite of celebrities

साथ ही वीडियो में लोगों की नजर उनके डैशबोर्ड पर पड़ी, जहां पर हनुमान चालीसा चल रही थी, लेकिन उसे बीच में रोक दिया गया था। स्क्रीन पर बजरंगबली की तस्वीर नजर आ रही थी। एक्टर करणवीर शर्मा ने लिखा, ‘सर लबूबू के साथ हनुमान चालीसा जरूरी है।’ एक यूजर ने लिखा, ‘लबूबू की जयाजी से मुलाकात। एपिक बैटल।’ एक ने लिखा, ‘थैंक गॉड हनुमान जी हैं कोई टेंशन नहीं।’ एक ने लिखा, ‘सर आप इन सब चीजों में यकीन करते हैं?’ वहीं कुछ ने उन्हें कहा कि इसे वह फेंक दे। ये गुड़िया सही नहीं।

लबूबू डॉल को खासतौर पर उसकी प्यारी और मासूम शक्ल के लिए पसंद किया जाता है। यह डॉल बच्चों की तरह दिखती है, लेकिन इसमें एक क्यूट और मस्तीभरा अंदाज होता है, जो बड़े-बड़े सेलेब्रिटी को भी अपनी तरफ खींचता है। सोशल मीडिया पर लबूबू डॉल का ट्रेंड इसलिए भी बड़ा हुआ क्योंकि इसे रखना और इसके साथ वीडियो बनाना एक फैशन बन गया है। लोग लबूबू डॉल को अपने साथ कहीं भी लेकर चलते हैं, खासकर अपनी कार में, ताकि उन्हें अच्छी किस्मत और सुरक्षा मिले।

अमिताभ बच्चन भारत के सबसे मशहूर और सम्मानित फिल्म अभिनेता हैं। उन्हें बॉलीवुड का ‘शहंशाह’ और ‘सदी के महानायक’ कहा जाता है। उन्होंने 1969 में फिल्म सात हिन्दुस्तानी से अपने करियर की शुरुआत की, लेकिन उन्हें असली पहचान फिल्म जंजीर से मिली। उन्होंने शोले, दीवार, डॉन, कभी कभी जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। उनकी गहरी आवाज़, दमदार अभिनय और सरल व्यक्तित्व के कारण लोग उन्हें बहुत पसंद करते हैं। आज भी वे फिल्मों और टीवी की दुनिया में खूब एक्टिव हैं और सभी उम्र के लोगों के चहेते हैं।

अमिताभ बच्चन इन दिनों टेलीविजन के सबसे लोकप्रिय क्विज़ शो “कौन बनेगा करोड़पति” को होस्ट कर रहे हैं। यह शो 2000 में शुरू हुआ था, और तभी से अमिताभ बच्चन इसकी पहचान बन गए हैं। शो में लोग हॉटसीट पर बैठते हैं और अमिताभ बच्चन उनसे सामान्य ज्ञान से जुड़े सवाल पूछते हैं। अमिताभ बच्चन का बोलने का अंदाज़, शालीनता और फनी बातें लोगों को बहुत पसंद आती हैं। हर उम्र के दर्शक इस शो को पसंद करते हैं, और इसमें अमिताभ बच्चन की भूमिका सबसे खास मानी जाती है।

मेरा नाम नमिता दीक्षित है। मैं एक पत्रकार हूँ और मुझे कंटेंट राइटिंग में 3 साल का अनुभव है। मुझे एंकरिंग का भी कुछ अनुभव है। वैसे तो मैं हर विषय पर कंटेंट लिख सकती हूँ लेकिन मुझे बॉलीवुड और लाइफ़स्टाइल के बारे में लिखना ज़्यादा पसंद...