labubu dolls price
labubu dolls price

Overview:

बड़ी-बड़ी आंखों वाली लबूबू डॉल ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा रखा है। वैसे तो यह डॉल सालों पुरानी है। लेकिन यह ट्रेंड में तब आई, जब कोरियन पॉप ग्रुप ब्लैक पिंक की मेंबर लिसा की फोटोज में यह दिखी।

Labubu Dolls Price: आजकल इंटरनेट पर हर दिन कोई न कोई नई चीज वायरल होती रहती है। इसी कड़ी में इस बार एक डॉल ने दुनिया भर के युवाओं को अपना दीवाना बना लिया है। यह डॉल है लबूबू। यह डॉल भले ही देखने में ज्यादा क्यूट नहीं है, लेकिन फिर भी कई बड़ी सेलिब्रिटीज भी इसे थामे नजर आती हैं। यही कारण है कि लबूबू डॉल अब ट्रेंड कर रही है। हांगकांग की यह डॉल क्यों है खास, आइए जानते हैं।

लबूबू डॉल इसलिए आई ट्रेंड में

बड़ी-बड़ी आंखों वाली लबूबू डॉल ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा रखा है। वैसे तो यह डॉल सालों पुरानी है। लेकिन यह ट्रेंड में तब आई, जब कोरियन पॉप ग्रुप ब्लैक पिंक की मेंबर लिसा की फोटोज में यह दिखी। लिसा ने अपने बैग पर यह डॉल लटका रखी थी। मशहूर सिंगर रिहाना, दुआ लीपा बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे, सना मकबूल जैसी कई सेलेब्स इस डॉल के साथ नजर आती हैं। ऐसे में युवाओं में भी इस डॉल का क्रेज बढ़ रहा है।

जानिए क्या है लबूबू डॉल

लबूबू डॉल हांगकांग के आर्टिस्ट कासिंग लुंग द्वारा बनाई गई है। ये उनके ‘मॉन्स्टर्स’ कलेक्शन का हिस्सा है, जो नॉर्डिक लोककथाओं और बच्चों की कल्पनाओं के प्रति उनके प्रेम से प्रेरित है। गोलू मोलू बॉडी वाली इस डॉल के बड़े खड़े कान, जरूरत से बड़ी शरारत से भरी आंखें, खुराफाती मुस्कान, तीखे नौ दांत, इसे बाकी डॉल्स से अलग बनाते हैं। इस डॉल को साल 2015 में पहली बार बनाया गया था। लेकिन साल 2024 से यह ट्रेंड कर रही है। अब साल 2025 में इसका ​क्रेज और भी ज्यादा बढ़ गया है।

इस मार्केटिंग का मिला फायदा

इस डॉल का निर्माण भले ही हांगकांग के आर्टिस्ट ने किया है। लेकिन इसे बेचने के अधिकार चीनी कंपनी पॉप मार्ट के पास हैं। इस डॉल का सबसे पॉपुलर कलेक्शन क्लिप के साथ रॉयल पेंडेंट वाली डॉल है, इसे ‘ब्लाइंड बॉक्स’ में बेचा जाता है। ऐसे में ग्राहक को तब तक पता नहीं चलता कि आपको कौन सा मॉडल मिला है, जब तक आप बॉक्स को नहीं खोलते। यह ‘सरप्राइज फैक्टर’ भी लोगों को पसंद आ रहा है।

लबूबू डॉल खरीदना है मुश्किल काम

एक लबूबू डॉल की कीमत करीब 21.99 से 39.99 डॉलर के बीच है। हालांकि लोग इसके पीछे इस कदर दीवाने हैं कि इसे खरीद पाना मुश्किल काम है। यूके में पॉप मार्ट ने फिजिकल स्टोर में लबूबू की बिक्री रोक दी है। क्योंकि इन डॉल्स को खरीदने के लिए भारी भीड़ उमड़ती थी। यहां तक कि हाथापाई की नौबत तक आ गई थी। कई जगह इसके स्टॉक्स कम होने लगे। वहीं कुछ वेबसाइट इस डॉल के स्पेशल वेरिएंट को 450 डॉलर तक में बेच रही हैं। इतना ही नहीं ऐसे भी दावे किए जा रहे हैं कि लोग इस डॉल को चुराने से भी बाज नहीं आ रहे हैं।

लबूबू का इसलिए है क्रेज

लबूबू जैसी डॉल का आखिर इतना क्रेज क्यों है। इसके पीछे कई कारण हैं। पहला कारण है कि लोग कुछ अलग खरीदना चाहते हैं। वहीं सेलिब्रिटी हाइप और शानदार मार्केटिंग के कारण भी लोगों में इस डॉल का क्रेज बढ़ा है।

मैं अंकिता शर्मा। मुझे मीडिया के तीनों माध्यम प्रिंट, डिजिटल और टीवी का करीब 18 साल का लंबा अनुभव है। मैंने राजस्थान के प्रतिष्ठित पत्रकारिता संस्थानों के साथ काम किया है। इसी के साथ मैं कई प्रतियोगी परीक्षाओं की किताबों की एडिटर भी...