Summary: मनहूस है LABUBU? भारती सिंह ने कैमरे के सामने डॉल को लगाई आग, वजह चौंकाने वाली है
लबूबू डॉल्स का ट्रेंड इन दिनों तेजी से बढ़ रहा है। बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के बीच भी इसकी काफी मांग है। लेकिन इसी बीच कॉमेडियन भारती सिंह ने सबको चौंकाते हुए अपने बेटे गोले की लबूबू डॉल को कैमरे के सामने आग के हवाले कर दिया।
Bharti Singh Burns Labubu Doll: लबूबू डॉल्स इन दिनों काफी चर्चा में हैं। पहले हॉलीवुड और अब बॉलीवुड सेलेब्रिटीज भी इन डॉल्स को खरीद रहे हैं। एक्ट्रेस अनन्या पांडे, ओरी और कई सितारे लबूबू डॉल्स ले चुके हैं। लेकिन इस बीच मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह ने लबूबू डॉल को लेकर कुछ ऐसा किया है, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया। दरअसल, भारती ने कैमरे के सामने अपने बेटे की लबूबू डॉल को जला दिया है। इसके साथ ही उन्होंने इस कदम के पीछे की वजह भी बताई और बताया कि क्यों वो इस डॉल को मनहूस मानती हैं। तो चलिए जानते हैं पूरा मामला।
भारती ने क्यों जलाई लबूबू डॉल?
भारती ने बताया कि ये डॉल उनके पति हर्ष लिंबाचिया ने उनके बेटे गोला के लिए खरीदी थी। लेकिन जैसे ही ये डॉल घर में आई, उन्होंने बेटे के व्यवहार में बदलाव देखना शुरू कर दिया। भारती ने अपने वीडियो में फैंस को बताया कि “जब से ये डॉल घर में आई, गोला बहुत चिड़चिड़ा हो गया। वो छोटी-छोटी बात पर गुस्सा करता, चीजें फेंकने लगा, तेज आवाज में चिल्लाने लगा और किसी की बात नहीं सुनता था।” भारती सिंह की माने तो डॉल के नेगेटिव असर के बारे में उन्हें उनकी बहन और एक्ट्रेस जैस्मिन ने भी कहा है।
Labubu Doll से भारती के बेटे का बर्ताव बदला
वहीं वीडियो में भारती आगे कहती हैं कि शुरुआत में उन्हें ये सब मजाक जैसा लगा, लेकिन धीरे-धीरे उन्होंने महसूस किया कि कुछ तो गड़बड़ है। परिवार के दूसरे लोगों ने भी जब इस पर सवाल उठाए तो भारती ने डॉल को जलाने का फैसला लिया। भारती ने अपने ब्लॉग में यह भी बताया कि बहुत से लोग इस डॉल को डरावनी और भूतिया मानते हैं। उन्होंने कहा, “जब मैं इस डॉल को बैग पर लगाकर बाहर जाती थी तो लोग मुझसे पूछते थे कि ये क्या है। हमारे घर में तो इसे ‘डेविल डॉल’ कहा जाने लगा था।”
लबूबू जलाने का नहीं है पछतावा
भारती ने अपने वीडियो के आखिर में कहा कि हो सकता है कुछ लोगों को उनका यह कदम ओवररिएक्शन लगे, लेकिन वह अपने बेटे को लेकर किसी भी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहती थीं। इसलिए उन्होंने यह डॉल जलाई।
Labubu Doll क्या है ?
जिन्हें पता नहीं है उन्हें बता दें कि लबूबू एक यूनिक कलेक्टिबल टॉय है जो बच्चों से ज़्यादा बड़ों को पसंद आता है। इसकी लंबाई करीब छह इंच होती है और इसकी सबसे खास बात है इसके खरगोश जैसे लंबे कान, घुंघराले बाल और शार्प दांत, जो इसे एक साथ डरावना और क्यूट बना देते हैं। इसे हॉन्ग कॉन्ग के फेमस आर्टिस्ट Kasing Lung ने डिज़ाइन किया है। लबूबू असल में द मॉन्सटर्स नाम की सीरीज़ का हिस्सा है, जिसे चीन की जानी-मानी कंपनी पॉप मार्ट बनाती है। इसकी सबसे मज़ेदार बात ये है कि इसे ब्लाइंड बॉक्स में बेचा जाता है – यानी आपको नहीं पता होता कि बॉक्स में कौन-सा डिज़ाइन मिलेगा। इसी सरप्राइज फैक्टर की वजह से लोग इसे बार-बार खरीदते हैं, ताकि उनकी फेवरेट डॉल कलेक्शन में जुड़ जाए।

