Who is Sydney Sweeney: हाल ही में एक्ट्रेस सिडनी स्वीनी अपने एक डेनिम विज्ञापन को लेकर चर्चा में रहीं। जिसके लिए उन्हें काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था। हालांकि, अब इस विज्ञापन को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से तारीफ मिली है, जिन्होंने इसे ‘शानदार’ बताया है। इस मामले में एक नया मोड़ तब आया जब सिडनी ने खुद को एक रजिस्टर्ड रिपब्लिकन बताया। अपने इस विवाद को लेकर सिडनी लाइमलाइट लूट रही हैं।
कैसे शुरू हुआ विवाद?
यह विवाद तब शुरू हुआ जब अमेरिकन ईगल का ‘जीन्स वर्सेज जीन्स’ नाम का विज्ञापन सामने आया। यह विज्ञापन आनुवंशिकता और कपड़ों के बीच एक मजाकिया तुलना करता है और देखते ही देखते सोशल मीडिया पर इसे लेकर बहस छिड़ गई। जहां एक तरफ कुछ लोगों को यह विज्ञापन पसंद आया, वहीं दूसरी तरफ कई लोगों ने इसकी विचारधारा पर सवाल उठाए, जिसकी वजह से इसे कड़ी आलोचना झेलनी पड़ी।
डोनाल्ड ट्रम्प ने क्यों की सिडनी स्वीनी की तारीफ?
इस बहस के बीच, डोनाल्ड ट्रम्प ने इस विज्ञापन पर अपनी राय दी। ‘इंडियन एक्सप्रेस’ की रिपोर्ट के अनुसार, ट्रम्प ने एक रिपोर्टर से बातचीत के दौरान कहा, ‘अगर सिडनी स्वीनी एक रजिस्टर्ड रिपब्लिकन हैं, तो मुझे लगता है कि उनका विज्ञापन शानदार है।’ यह बयान तब आया जब एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने फ्लोरिडा में खुद को रिपब्लिकन के रूप में रजिस्टर किया है।
इस घटना के बाद, सोशल मीडिया पर सिडनी के राजनीतिक विचारों और उनके विज्ञापन को लेकर चर्चा और भी तेज हो गई। कई लोगों ने यह सवाल उठाया कि क्या एक कलाकार की राजनीतिक पहचान उसके काम को प्रभावित करती है और क्या ट्रम्प का यह बयान एक राजनीतिक समर्थन की तरह है।
कौन हैं सिडनी स्वीनी?
इस पूरे मामले के बीच सिडनी को लेकर सोशल मीडिया पर बहस तेज है। हर कोई एक्ट्रेस सिडनी के बारे में ज्यादा जानना चाहता है। सिडनी बर्निस स्वीनी का जन्म 12 सितंबर, 1997 को वाशिंगटन में हुआ था। उनके परिवार में उनकी मां एक क्रिमिनल डिफेंस लॉयर थीं और उनके पिता भी एक नौकरी करते थे। स्वीनी ने स्पोकेन के सेंट जॉर्ज स्कूल में पढ़ाई की है और वह बचपन से ही खेलों में बहुत सक्रिय थीं।
सिडनी स्वीनी कर का एक्टिंग करियर
उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 2009 में की थी, जब उन्होंने ‘क्रिमिनल माइंड्स’, ‘ग्रेज एनाटॉमी’ और ‘प्रिटी लिटिल लायर्स’ जैसे लोकप्रिय टेलीविजन शो में गेस्ट रोल किए थे। इन छोटे-छोटे रोल्स से उन्होंने धीरे-धीरे इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई। आज वह हॉलीवुड की एक जाना-माना चेहरा हैं, जिन्होंने कई सफल फिल्मों और शो में काम किया है।
सिडनी ने करवाया खुद को रिपब्लिकन के रूप में रजिस्टर्ड
‘द गार्जियन’ की रिपोर्ट के मुताबिक, फ्लोरिडा कीज में एक हवेली खरीदने के बाद सिडनी ने 14 जून, 2024 को फ्लोरिडा में खुद को एक रिपब्लिकन के रूप में रजिस्टर्ड कराया था। इसी के बाद ट्रम्प ने उनका जिक्र किया, जिससे यह मामला और भी चर्चा में आ गया। यह घटना दिखाती है कि कैसे कलाकारों का निजी जीवन और राजनीतिक विचार उनके सार्वजनिक जीवन में एक बड़ा मुद्दा बन सकते हैं।
