सेफ्टी पिन से जुड़ा गाउन पहनकर मेट गाला के रेड कार्पेट पर आई एक्ट्रेस, देखकर सब हुए हैरान: 2023 Met Gala Dresses
2023 Met Gala Dresses

2023 Met Gala Dresses: मेट गाला 2023 फैशन के सबसे बड़े इवेंट्स में से एक माना जाता है। इस गाला नाइट में शामिल होना सेलेब्स के लिए सम्मान की बात मानी जाती है। इस बार के मेट गाला की थीम मशहूर फैशन डिजाइनर कार्ल लेगरफेल्ड को सम्मानित करते हुए तय की गई। ऐसे में कई सेलेब्स ने कार्ल की डिजाइन की गई ड्रेसेज को ही नए रूप में चुना और उन्हें श्रद्धांजलि दी। 

सिडनी स्वीनी शानदार आउटफिट

अमेरिकन एक्ट्रेस सिडनी स्वीनी बहुत ही क्यूट और स्वीट स्टाइल में मेट गाला में पहुंची। सिडनी ने शिफॉन का सेक्विन वर्क गाउन इस खास मौके लिए चुना। अरमानी ब्यूटी के मेलिसा हर्नांडेज के डिजाइन किए गए इस गाउन को स्टाइल किया था मौली डिक्सन ने। न्यूड शेड का यह गाउन इतना खूबसूरत लग रहा था कि इससे नजरे हटाना मुश्किल था। पूरे गाउन पर सेक्विन की छोटी छोटी डिटेलिंग की गई थी। नूडल स्ट्रैप के इस गाउन के बॉटम पर एक बड़ा फ्रिल पैटर्न था, जिसपर ब्लैक कलर का ब्रो पैटर्न डिजाइन किया गया था। इसी से मैचिंग की हेयर स्टाइल सिडनी ने बनाई। अपने सोशल मीडिया पोस्ट में सिडनी ने यह भी बताया है कि उन्होंने कैसे अपना मेकअप किया। 

सेफ्टी पिन से जुड़ी ऐनी हैथवे का ड्रेस 

अमेरिकन एक्ट्रेस ऐनी हैथवे का गाउन काफी डिफरेंट था। इस गाउन की खासियत थी इसमें लगी दर्जनों छोटी-बड़ी सेफ्टी पिन। ऐनी ने वर्साचे की स्वारोवस्की क्रिस्टल-एम्बेलिश्ड ड्रेस चुनी। साथ में उन्होंने पहना बुलगारी का कॉइन नेकलेस। ऐनी का यह ड्रेस 90 के दशक से प्रेरित था। इस  स्ट्रैपलेस गाउन में दर्जनों बेज्वेल्ड सेफ्टी पिन लगी थी। बॉडीकॉन सिल्हूट और क्रॉप्ड एम्बेलिश्ड जैकेट उनके लुक को डिफरेंट बना रहे थे। हाथों में पहने ग्लव्स लुक को और बढ़ा रहे थे। ऐनी ने हेयर स्टाइल भी 90 के दशक से प्रेरित ही चुनी। साथ में बोल्ड डार्क लिपस्टिक और आई मेकअप से उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट किया। 

पेरिस हिल्टन का लेदर सीक्वेंस गाउन 

रियलिटी टेलीविजन स्टार पेरिस हिल्टन मेट गाला में मार्क जैकब्स का डिजाइन किया गया लेदर गाउन पहनकर पहुंची। पेरिस के गाउन की खासियत थी इसके बस्टियर और स्लीव्स पर हो रहा सीक्वेंस वर्क। पेरिस ने इसी वर्क से मैच करता हुआ रोसेट चोकर नेकपीस भी वियर किया, जो काफी अच्छा लग रहा था। पेरिस की स्पार्कली प्लेटफॉर्म हील्स ने सभी का ध्यान अपने ओर खींच लिया। इस दौरान पेरिस ने स्मोकी आई मेकअप के साथ न्यूड लिपस्टिक लगाई। हेयर स्टाइल को सिंपल रखते हुए उन्होंने पोनीटेल लुक को चुना। 

घूंघट की आड़ में पहुंची पेनेलोप क्रूज

मेट गाला 2023 में स्पेनिश एक्ट्रेस पेनेलोप क्रूज घूूंघट की आड़ में पहुंची। यही कारण है उनका लुक सबसे अलग नजर आया। पेनेलोप ने कार्ल लेगरफेल्ड के चैनल स्प्रिंग/समर 1988 कलेक्शन से एंजेलिक हुडेड शीयर गाउन चुना। वेडिंग गाउन से प्रेरित इस ड्रेस पर बहुत ही खूबसूरती के साथ सीक्वेंस वर्क किया गया है। डायमंड इयररिंग्स के साथ पेनेलोप में अपने लुक को कंप्लीट किया। 

मैं अंकिता शर्मा। मुझे मीडिया के तीनों माध्यम प्रिंट, डिजिटल और टीवी का करीब 18 साल का लंबा अनुभव है। मैंने राजस्थान के प्रतिष्ठित पत्रकारिता संस्थानों के साथ काम किया है। इसी के साथ मैं कई प्रतियोगी परीक्षाओं की किताबों की एडिटर भी...