फैशन का महाकुंभ फ्यूजन साड़ी से प्रेरित नेओमी का गाउन, 100 कैरेट का डायमंड नेकलेस पहनकर पहुंची दुआ लीपा: Met Gala 2023 Dress
Met Gala 2023 Dress

Met Gala 2023 Dress: न्यूयॉर्क में आयोजित फैशन के महाकुंभ मेट गाला 2023 में फैशन की दुनिया का अलग ही अंदाज नजर आया। मेट गाला में इस बार व्हाइट, ब्लैक, ​पीच, पिंक और न्यूड शेड्स छाए रहे। इस बार अधिकांश सेलेब्स ने अपने लुक में पर्ल और गोल्डन चेन को शामिल किया। साथ ही एक्सेसरीज में नेल आर्ट पर खास ध्यान दिया। चलिए करते हैं ग्लैमर की दुनिया के दर्शन।

फ्यूजन साड़ी से प्रेरित नेओमी का गाउन

मेट गाला के रेड कार्पेट पर वॉक करती सुपर मॉडल नेओमी कैंबल पर सबकी नजरें ठहर गईं। नेओमी ने पिंक कलर का गाउन पहना। खास बात यह थी कि उनका ड्रेपिंग गाउन फ्यूजन साड़ी से प्रेरित नजर आ रहा था। गाउन के एक शोल्डर पर पल्लू स्टाइल प्लेट्स थीं। ब्लाउज पैटर्न पर बने गाउन के अपर पार्ट पर बारीक मेटल डिटेलिंग की गई थी। 52 साल की इस मॉडल ने अपने लुक को बढ़ाने के लिए सिल्वर हील्स पहनीं। दोनों हाथों में स्टेटमेंट कड़े और ड्रॉप सिल्वर इयररिंग्स से उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट किया। अपने लंबे काले बालों को उन्होंने खुला हुआ रखा। कुल मिलाकर नेओमी का यह लुक बेहद शानदार दिखा।

लिली का लेदर गाउन

यूके स्टार लिली जेम्स के शानदार गाउन ने स्पॉटलाइट चुरा ली। लिली ने तमारा राल्फ कॉउचर का लेदर गाउन वियर किया। गाउन चैनल कैमेलिया के सिग्नेचर स्टाइल से सजा था। कमर पर बना रुच्ड पैटर्न इस गाउन का लुक बढ़ा रहा था। लॉन्ग ट्रेल इसे ग्लैमर दे रहा था। लिली ने हाथों में दस्ताने और गले में डायमंड नेकलेस पहनकर अपने लुक को कंप्लीट किया।

केट मॉस का सिंपल लुक

सुपरमॉडल केट मॉस मेट गाला नाइट में बहुत ही एलिगेंट स्टाइल में पहुंचीं। 49 साल की केट ने इस खास इवेंट के लिए लेस ट्रिम्ड स्लिप से प्रेरित ड्रेस चुनी। गाउन का लुक बढ़ा रही थी इसकी लॉन्ग केप, जो उन्होंने कार्ल लेगरफेल्ड को सम्मान देने के लिए जोड़ी थी। डायमंड नेकलेस और मैचिंग ब्रेसलेट के साथ केट ने लुक को पूरा किया। गाउन पर लेस की डिटेलिंग इसको ग्लैमरस लुक दे रही थी। इससे मैच करती हुई सिल्वर हील्स केट ने पहनीं।

दुआ लीपा के नेकलेस ने खींचा ध्यान

सिंगर दुआ लीपा ने जैसे ही गाला नाइट के रेड कार्पेट पर एंट्री की लोगों की नजरें उनपर ठहर गईं। लीपा ने न सिर्फ शानदार आउटफिट चुना, बल्कि उनकी ज्वेलरी भी बेहद खास थी। लीपा ने ब्रांड चैनल का व्हाइट एंड ब्लैक ट्वीड बॉल गाउन पहना। यह वही डिजाइन है जिसे जर्मन एक्ट्रेस और सिंगर क्लाउडिया शिफर ने चैनल के फॉल/विंटर 1992 कलेक्शन के लिए पहना था। इसे कार्ल लेगरफेल्ड द्वारा डिजाइन किया गया था। यह गाउन पहनकर लीपा ने कार्ल को श्रद्धांजलि दी। ड्रेस के साथ ही लीपा ने पहना टिफनी एंड कंपनी की ओर से डिजाइन किया गया लेबल का ल्यूसीडा स्टार नेकलेस। यह नेकलेस 100 कैरेट से ज्यादा वजन वाले डायमंड से बना है।

धागों से लिपटी ड्रेस में पहुंची अमांडा सेफ्राइड

अमेरिकन एक्ट्रेस अमांडा सेफ्राइड गाला नाइट में गॉर्जियस लुक में पहुंचीं। उनकी धागों से लिपटी ड्रेस ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। इस ड्रेस में अमांडा काफी ब्यूटिफुल लग रही थीं। इस खूबसूरत एक्ट्रेस ने ऑस्कर डे ला रेंटा की डिजाइन की गोल्ड चेनमेल माइक्रो-मिनी ड्रेस पहनी। गले में गोल्ड चेन का लेयर्ड नेकलेस उन्होंने पहना, जो उनकी ड्रेस के लुक को और बढ़ा रहा था। इस गोल्डन ड्रेस के साथ अमांडा ने डार्क लिपस्टिक और हाईलाइट आई मेकअप लुक को चुना। अमांडा के सुनहरे बाल उनके लुक में चार चांद लगा रहे थे। 

मैं अंकिता शर्मा। मुझे मीडिया के तीनों माध्यम प्रिंट, डिजिटल और टीवी का करीब 18 साल का लंबा अनुभव है। मैंने राजस्थान के प्रतिष्ठित पत्रकारिता संस्थानों के साथ काम किया है। इसी के साथ मैं कई प्रतियोगी परीक्षाओं की किताबों की एडिटर भी...