Bharti Singh again faced the devil Labubu doll after burning she now vowed to bury
Bharti Singh again faced the devil Labubu doll after burning she now vowed to bury

Overview: भारती सिंह का फिर से हुआ शैतानी लबूबू से सामना

यह सब एक हफ्ते पहले शुरू हुआ, जब भारती ने अपने बेटे के "बेचैन और शरारती" व्यवहार के लिए इसी लाबूबू गुड़िया को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने एक व्लॉग में बताया कि जब से गोला को यह गुड़िया मिली है, वह बहुत चिड़चिड़ा हो गया है और चीजों को तोड़ना शुरू कर दिया है।

Bharti again Faced the Labubu Doll: कॉमेडी क्वीन भारती सिंह और उनके लाडले बेटे गोला के बीच की बॉन्डिंग से हर कोई वाकिफ है। उनका हर व्लॉग फैंस के लिए एक ट्रीट होता है, जिसमें भरपूर हंसी और मनोरंजन होता है। लेकिन हाल के दिनों में, उनके व्लॉग्स में एक नए किरदार की एंट्री हुई है, जिसने भारती और उनके फैंस को एक अजीबोगरीब कशमकश में डाल दिया है, वो है लबूबू गुड़िया

भारती ने जला दी थी हर्ष की दी लबूबू डॉल

यह सब एक हफ्ते पहले शुरू हुआ, जब भारती ने अपने बेटे के “बेचैन और शरारती” व्यवहार के लिए इसी लाबूबू गुड़िया को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने एक व्लॉग में बताया कि जब से गोला को यह गुड़िया मिली है, वह बहुत चिड़चिड़ा हो गया है और चीजों को तोड़ना शुरू कर दिया है। अपनी बहन और एक्ट्रेस जैस्मीन भसीन जैसे दोस्तों से सलाह मिलने के बाद, जिन्होंने गुड़िया को ‘बुरी वाइब’ और ‘नकारात्मकता’ फैलाने वाला बताया।

भारती ने आखिरकार इस ‘मनहूस’ गुड़िया को जला दिया। यह कदम उनके फैंस के लिए चौंकाने वाला था, लेकिन भारती ने इसे अपने बेटे की भलाई के लिए उठाया गया एक जरूरी कदम बताया। यह डॉल उनके लिए उनके पति हर्ष खरीदकर लाए थे। 

पीछा नहीं छोड़ रही है लबूबू डॉल

लेकिन कहानी यहीं खत्म नहीं होती। ऐसा लगता है कि लबूबू गुड़िया ने भारती का पीछा करने की कसम खा ली है। अपने लेटेस्ट व्लॉग में, भारती ने एक और लाबूबू मिलने की आपबीती सुनाई। इस बार, यह गुड़िया उन्हें उनके पॉडकास्ट के सेट पर एक खास मेहमान से मिली थी। भारती को यह लबूबू एक्टर और बिजनेसमैन राज कुंद्रा ने दी थी। जब राज ने खुशी-खुशी उन्हें यह गुड़िया भेंट की, तो भारती के चेहरे पर मायूसी साफ झलक रही थी। उन्होंने तुरंत कहा, “यह चीज मेरा पीछा ही नहीं छोड़ रही है!”

इस बार लबूबू को दफनाएंगी भारती

राज ने यह कहकर भारती को मनाने की कोशिश की कि यह एक बहुत महंगी और अनोखी गुड़िया है। लेकिन भारती का डर और निराशा कम नहीं हुई। उन्होंने कैमरे के सामने मजाक में कहा कि यह राज की मेहनत की कमाई है, इसलिए वह इसे जला भी नहीं सकतीं। लेकिन उन्होंने तुरंत ही एक प्लान बनाया, “मैं इसे अभी कहीं दूर… लोनावाला में ही दफना दूंगी।” घर लौटने पर जब भारती ने यह नई गुड़िया गोला को दिखाई, तो गोला ने भी तुरंत कहा, “चलो अब इसे जला देते हैं।” यह सुनकर भारती की चिंता और बढ़ गई और उन्होंने कहा कि उन्हें अब लबूबू से डर लगने लगा है।

क्या सच में नेगेटिव है लबूबू डॉल?

भारती के अनुसार, यह सिर्फ एक संयोग नहीं है। उन्होंने बताया कि बेटे की गुड़िया जलाने के बाद उन्हें कई और जगहों पर लबूबू मिले हैं। वह एक जन्मदिन की पार्टी में गई थीं, जिसकी थीम ही लबूबू थी। इससे साफ है कि लबूबू गुड़िया ने भारती की जिंदगी में एक अजीबोगरीब जगह बना ली है।

मेरा नाम निक्की कुमारी है। मैं पिछले 2 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मैंने अब तक कई बड़े मीडिया हाउस के साथ फ्रीलांसर के तौर पर काम किया है। मैंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की है। मुझे...