यहां पेड़ों पर लटकी 'डरावनी डॉल्स' देखने पहुंचते हैं पर्यटक: Island of Dolls
Island of Dolls

आइलैंड ऑफ डेड डॉल्स है हॉन्टेड

साउथ मेक्सिको में स्थित 'आइलैंड ऑफ डेड डॉल्स' में हजारों पर्यटक पहुंचते हैं।

Island of Dolls: जब भी आइलैंड का नाम लेते हैं, तो लगता है कि बेहतरीन खूबसूरत जगह होगी छुट्टियां बिताने के लिए। लेकिन एक आइलैंड ऐसा है जो कि आपको किसी हॉरर फिल्म की याद दिला देगा। यह आइलैंड बहुत ही डरावना और रहस्यमयी है। यह आइलैंड है साउथ मेक्सिको में स्थित ‘आइलैंड ऑफ डेड डॉल्स’। यहां पेड़ों पर और घरों के बाहर कटी-फटी डॉल्स लटकी हुई नज़र आती हैं।

स्थानीय लोगों की मानें तो आइलैंड पर टंगी इन गुड़ियों में एक बच्ची की आत्मा है। उनके मुताबिक कुछ वर्षों पहले एक लड़की पानी में तैरते हुए वहां के केयर टेयर जूलियन को मिली थी। उसने लड़की को बचाने की काफी कोशिश की लेकिन बचा नहीं सका। कुछ समय बाद एक गुड़िया बहती हुई आई, तो जूलियन ने उसे पेड़ पर बांधकर लटका दिया, जहां पर उस बच्ची की मौत हुई थी। स्थानीय लोगों के मुताबिक उसे कई गुड़ियां और मिलती रहीं। सभी गुड़ियों को पेड़ों पर लटका दिया। मान्यता यह है कि इन गुड़ियों के अंदर बच्ची की आत्मा है।
हॉन्टेड होने के बाबजूद यह आइलैंड पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बन चुका है। हालांकि उन्हें अकेले घूमने की इजाजत नहीं दी जाती है और गाइड के साथ ही उन्हें चलना पड़ता है।

यह भी देखे-रहस्यमयी है जर्मनी का डेविल ब्रिज: Devil Bridge