स्प्रिंग सीजन में कपल्‍स बनाएं भारत की इन 4 खूबसूरत जगहों का प्‍लान: Spring Season Travel
Spring Season Travel

Spring Season Travel: अपने पार्टनर के साथ खूबसूरत वादियों, हरे-भरे पेड़ों, झरनों, नदियों के बीच क्वालिटी टाइम बिताना किसे पसंद नहीं होता। अगर इस स्प्रिंग सीजन में आप भी अपने प्यार के साथ खूबसूरत जगहों को एक्सप्लोर करने की प्लानिंग कर रही हैं तो ये सही समय है बुकिंग करवाने का। भारत में स्प्रिंग सीजन के लिए कई ऐसी खूबसूरत डेस्टिनेशन हैं, जहां जाकर आपको हेवनली फीलिंग आएगी। ये वो डेस्टिनेशंस हैं जो आपके रिश्तों की डोर को और भी मजबूत कर देंगी। क्योंकि यहां की फिजाओं में प्यार बहता है। 

यह भी देखे-राजस्थान का कुंभलगढ़,जहां है दुनिया की दूसरे नंबर की सबसे बड़ी दीवार: Kumbhalgarh Fort

Spring Season Travel: ऊटी, तमिलनाडु  

खूबसूरत नदी और चारों ओर हरे भरे चीड़ के जंगल, ये किसी विदेश का नहीं बल्कि तमिलनाडु के ऊटी का नजारा है। यहां जहां तक आपकी नजरें जाती हैं, वहां तक आपको सिर्फ हरियाली ही हरियाली नजर आती है। यह इतना खूबसूरत हिल स्टेशन है कि यहां कई फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है। अगर आप भी अपने पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करना चाहती हैं तो यह प्लेस आपके लिए बेस्ट है। यहां आप टॉय ट्रेन राइड से लेकर बोटिंग तक का आनंद ले सकते हैं।  अप्रैल में यहां सीजन टाइम होता है। यहां पहुंचने के लिए आप कोयम्बटूर या बेंगलुरु तक फ्लाइट से आ सकते हैं। नजदीकी रेलवे स्टेशन मेट्टुपालयम स्टेशन है। या फिर आप कोयम्बटूर या बेंगलुरु से बाई रोड यहां आ सकते हैं। 

औली, उत्तराखंड 

Spring Season Travel Tips
Spring Season Travel-Auli

उत्तराखंड का औली एक ऐसी जगह है जो सर्दियों और गर्मियों दोनों में ही बेहद खूबसूरत लगती है। हालांकि इन दो मौसमों में आपको यहां दो बिलकुल अलग सुंदरता देखने को मिलेगी।  गर्मियों में यहां की खूबसूरती देखने लायक होती है। औली पर प्रकृति जमकर मेहरबान है। हरियाली की चादर ओढ़े अटल खड़े पहाड़ आपका दिल जीत लेंगे। अगर एडवेंचर के शौकीन हैं तो यहां आप ट्रेकिंग के साथ ही कैंपिंग भी कर सकते हैं। यहां का चप्पा चप्पा आपको पिक्चर परफेक्ट लगेगा। यहां पहुंचने के लिए देहरादून का जॉली ग्रांट हवाई अड्डे नजदीकी एयरपोर्ट है। वहां से आपको कैब लेनी होगी। सड़क मार्ग से जाना चाहते हैं तो भी देहरादून से ही साधन लेना होगा। 

गुलमर्ग, कश्मीर  

अगर आप स्वर्ग जैसी जगह पर अपने पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बिताना चाहते हैं तो  कश्मीर का गुलमर्ग बेस्ट डेस्टिनेशन है। यहां का चप्पा—चप्पा आपको मंत्रमुग्ध कर देगा। आपको लगेगा जैसे आप प्रकृति की कोई खूबसूरत पेंटिंग देख रहे हैं। इतने सुंदर नजारों के बीच पार्टनर के साथ समय बिताना आखिर किसे अच्छा नहीं लगेगा। यहां के फ्लोटिंग रिजॉर्ट आपकी ट्रिप को और भी यादगार बना देंगे। दिन के नजारे जितने सुंदर है, रात के उतने की सुकून देने वाले। यहां का नजदीकी एयरपोर्ट श्रीनगर हवाई अड्डा है। अगर आप ट्रेन से जाना चाहते हैं तो जम्मू तक ट्रेन से जा सकते हैं।  

मनाली, हिमाचल प्रदेश  

Manali
Manali is one of the favorite holiday destinations in India.

मनाली भारत के फेवरेट होलीडे डेस्टिनेशन में से एक है। एक अच्छे होलीडे के लिए जो कुछ भी आप चाहते हैं वो कंप्लीट पैकेज इस एक जगह पर आपको मिल जाएंगे। साफ पानी की कलकल बहती नदी, हरियाली से ढके पहाड़, एडवेंचर स्पोर्ट्स, रिवर राफ्टिंग, गर्म पानी के कुंड, ऐतिहासिक मंदिर यहां सब मिलेगा। अगर ट्रेकिंग के शौकीन हैं तो वो शौक भी आप यहां पूरा कर सकते हैं। यहां पहुंचने के लिए नजदीकी रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट चंडीगढ़ है। वहां से आपको बाई रोड मनाली तक आना होगा।  

मैं अंकिता शर्मा। मुझे मीडिया के तीनों माध्यम प्रिंट, डिजिटल और टीवी का करीब 18 साल का लंबा अनुभव है। मैंने राजस्थान के प्रतिष्ठित पत्रकारिता संस्थानों के साथ काम किया है। इसी के साथ मैं कई प्रतियोगी परीक्षाओं की किताबों की एडिटर भी...