वसंत ऋतु के मौसम में ट्रैवल करने के लिए बेस्ट हैं ये जगहें: Spring Travel Destination
Spring Travel Destination

वसंत ऋतु के मौसम में ट्रैवल करने के लिए बेस्ट हैं ये जगहें: Spring Travel Destination

आज हम आपको कुछ ऐसी जगह के बारे में बताने वाले हैं, जो वसंत ऋतु के मौसम में काफी खूबसूरत लगते हैं।

Spring Travel Destination: फरवरी से लेकर मार्च तक का मौसम अधिक जगहों पर काफी सुहावना होता है। वसंत ऋतु मौसम में घूमने फिरने का मजा ही कुछ और है। ऐसे में अगर आप भी इस मौसम में घूमने फिरने का प्लान बना रहे हैं, तो आज हम आपको कुछ ऐसी जगह के बारे में बताने वाले हैं, जो वसंत ऋतु के मौसम में काफी खूबसूरत लगते हैं। इन जगहों पर आप अपने बजट में ही यात्रा कर सकते हैं और आपको काफी आनंद भी मिलेगा।

Also read: 20+ सारनाथ में घूमने के लिए बेहतरीन स्थान और प्रमुख दर्शनीय स्थल

Spring Travel Destination-Darjeeling

दार्जिलिंग में खूबसूरत चाय के कई बागान है और वहां पर टॉय ट्रेन का सफर करना भी बेहद आनंद भरा होता है। वसंत ऋतु के मौसम में यहां की खूबसूरती भी दोगुनी हो जाती है। वसंत ऋतु में यहां की पहाड़ियां रोडोडेंड्रोन और मैगनोलिया के फूलों और खुशबू से भर उठती हैं।

केरल का मुन्नार शहर एक बेहद शानदार हिल स्टेशन है। वसंत ऋतु के मौसम में यहां की खूबसूरती अपने चरम सीमा पर होती है। आसपास कई पहाड़ी इलाके हैं, जहां आपको कई तरह के विलुप्त होने वाले फूलों के दर्शन भी हो सकते हैं। अगर आप भी वसंत ऋतु में कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो आपको एक बार मुन्नार शहर जरूर जाना चाहिए।

Kashmir
Kashmir

कश्मीर को भारत का स्वर्ग कहा है। कश्मीर की खूबसूरती को एक बार में एक्सप्लोर नहीं किया जा सकता है। यहां गर्मियों में अलग, सर्दियों में अलग और वसंत ऋतु में एकदम अलग नजारा देखने को मिलता है। मार्च के महीने में तो यहां की घाटियां पर रंग-बिरंगे फूल खिल जाते हैं। ट्यूलिप्स, चेरी के पेड़ मिलकर तो ऐसा दृश्य बनाते हैं, जिसे देखकर एक अलग एहसास होता है।

हिमाचल प्रदेश स्थित कसोल घूमने का मजा वसंत ऋतु में ही है, क्योंकि सर्दियों के मौसम में यहां ठंड काफी ज्यादा पड़ती है, लेकिन स्प्रिंग सीज़न आते ही ठंड कम हो जाती है। हिमाचल प्रदेश में आपको ऐसे कई खूबसूरत झील देखने को मिलेंगे, जो आपके ट्रिप को बेहद यादगार बना देंगे।

Goa
Goa

गोवा घूमने के लिए आप किसी भी सीज़न में जा सकते हैं, लेकिन वसंत ऋतु के मौसम में यहां घूमने का मजा ही कुछ और होता है। इस मौसम में आपको न ज्यादा गर्मी का एहसास होगा न ठंड लगेगी। इसके साथ ही मार्च के महीने में गोवा में शिगमो फेस्टिवल आयोजित होता है, जो 15 दिनों तक चलता है और इस दौरान यहां पर कई विदेशी पर्यटक भी आते हैं। यह फेस्टिवल दुनिया भर में काफी मशहूर है। ऐसे में आप मार्च के महीने में यहां घूमने का प्लान बना सकते हैं।

Ranthambore
Ranthambore

रणथंभौर देश के सबसे अच्छे टाइगर सेंचुरी में से एक है। मार्च महीने में बाघों को देखने की संभावना बढ़ जाती है, क्योंकि यह इतना गर्म हो जाता है कि वे पानी की तलाश में जंगल से बाहर आ सकते हैं। रणथंभौर में यात्री विभिन्न प्रकार के रंग-बिरंगे पक्षियों को भी देख सकते हैं।

Rishikesh
Rishikesh

ऋषिकेश मार्च में घूमने के लिए अच्छी जगह है, क्योंकि दुनिया भर से पर्यटक अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव में भाग लेने के लिए इस जगह पर आते हैं। अगर आपको एडवेंचर पसंद है तो आप स्प्रिंग सीज़न में ऋषिकेश जा सकते हैं। ऋषिकेश ऊंचे बंजी जंपिंग स्पॉट, रिवर राफ्टिंग, जिप लाइनिंग के लिए फेमस है।