Labubu Doll: हमने आज तक कई तरह की गुड़ियों के बारे में सुना है, और आमतौर पर लड़कियां गुड़ियों से खेलती हैं। लेकिन अगर हम कहें कि आजकल एक डरावनी गुड़िया का ज़बरदस्त क्रेज़ चल पड़ा है, जिसे Labubu Doll कहा जाता है, तो शायद आप हैरान रह जाएंगे। इस गुड़िया का ऐसा जादू है कि न सिर्फ हॉलीवुड की हस्तियां, बल्कि बॉलीवुड की हसीनाएं भी खुद को इसे खरीदने से रोक नहीं पा रही हैं। अब आपके मन में सवाल उठ रहा होगा कि आखिर इस डॉल में ऐसी क्या खास बात है, जो लड़कियाँ इसकी दीवानी होती जा रही हैं? तो आइए जानते हैं कि यह Labubu Doll है क्या और इसे सबसे पहले किसने बनाया था।
Labubu Doll क्या है ?
Labubu एक खास तरह का कलेक्टिबल खिलौना है, जिसकी ऊंचाई लगभग छह इंच होती है। इसके खरगोश जैसे लंबे कान, घुंघराले बाल और नुकीले दांत इसे एक डरावना लेकिन आकर्षक लुक देते हैं। इसे हॉन्ग कॉन्ग के प्रसिद्ध आर्टिस्ट Kasing Lung ने डिजाइन किया है। यह डॉल द मॉन्स्टर नाम की सीरीज़ का हिस्सा है, जिसे चीन की मशहूर कंपनी पॉप मार्ट बनाती है। Labubu की सबसे दिलचस्प बात ये है कि ये जितना डरावना दिखता है, उतना ही प्यारा और स्टाइलिश भी लगता है। इस डॉल को छोटे-छोटे ब्लाइंड बॉक्सेस में बेचा जाता है, यानी बॉक्स के अंदर कौन-सा डिज़ाइन मिलेगा ये पता नहीं होता। इसी वजह से लोग बार-बार इसे खरीदते हैं, ताकि उन्हें अपनी पसंद का डॉल मिल सके।
Labubu Doll की बड़ी हस्तियां है दीवानी
वैसे तो ये डॉल 2015 से ही मार्केट में बिक रही है, लेकिन एक रिपोर्ट की माने तो हॉलीवुड सिंगर जैसे दुआ लीपा, रिहाना और K-pop स्टार लिसा मनोबल भी इसे अपने महंगे Louis Vuitton और Hermes बैग्स पर टांगती है। जिसकी वजह से ये और भी ज्यादा लोकप्रिय होते जा रहा है।
Labubu Doll के लिए ट्विंकल ने किया पोस्ट
बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री अनन्या पांडे भी इस डॉल की फैन हैं और ट्विंकल खन्ना ने हाल ही में अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में बताया कि वह Labubu डॉल की इतनी बड़ी फैन हो गई हैं कि अपनी बेटी नितारा के साथ इस बात पर बहस करने लगीं कि आज Labubu डॉल किसके बाग में लटकेगी। इस पर नितारा ने उन्हें समझाया कि यह एक खिलौना है, जो सिर्फ छोटे बच्चों के लिए होता है,बड़ों को इसे नहीं टांगना चाहिए।
UK में बैन है Labubu
एक रिपोर्ट के अनुसार, Pop Mart को अपने UK स्टोर्स से Labubu डॉल की बिक्री रोकनी पड़ी क्योंकि हालात पूरी तरह से काबू से बाहर हो गए थे। लोग सुबह-सुबह दुकानों के बाहर लंबी लाइनें लगाने लगे थे और भीड़ इतनी बढ़ गई कि कई जगहों पर झगड़े तक हो गए। इस डॉल की डिमांड इतनी बढ़ी कि उसकी ऑनलाइन कीमत ₹1.5 लाख से भी ऊपर चली गई।
