Kangana Ranaut and Kantara Chapter 1 poster side by side.
Kangana Ranaut and Kantara Chapter 1 poster side by side.

Summary: कंगना रनौत ने की ‘कांतारा चैप्टर 1’ की तारीफ, बोलीं- “धर्मांतरण रोकने में मददगार”

कन्नड़ सुपरस्टार ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ अपनी धार्मिक और सांस्कृतिक प्रस्तुति से दर्शकों को भावुक कर रही है। कंगना रनौत समेत कई हस्तियों ने फिल्म की खुलकर तारीफ की है।

Kangana Kantara Reaction: कन्नड़ सुपरस्टार ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ इन दिनों चर्चा में है। यह फिल्म न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है, बल्कि अपने गहरे धार्मिक और सांस्कृतिक संदेश के कारण भी सुर्खियां बटोर रही है। अब इस फिल्म की तारीफों की सूची में बॉलीवुड एक्ट्रेस और नेता कंगना रनौत का नाम भी जुड़ गया है।

हाल ही में कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ की सराहना की। उन्होंने कहा कि “ऐसी फिल्में जनजातीय धर्मांतरण को रोकने में अहम भूमिका निभा सकती हैं।”

दरअसल, एक सोशल मीडिया यूजर ने फिल्म की तुलना हिमालय की देव संस्कृति से करते हुए लिखा, “कांतारा में जो दिखाया गया है, वो हकीकत है। मैं पहले दक्षिण भारत की संस्कृति से ज्यादा वाकिफ नहीं था, लेकिन इस फिल्म ने यह एहसास कराया कि हर क्षेत्र में भगवान और लोकदेवताओं के प्रति लोगों की गहरी आस्था होती है। यह फिल्म हिंदू संस्कृति की विशालता को खूबसूरती से दिखाती है।”

इस पोस्ट को देखकर कंगना ने तुरंत प्रतिक्रिया दी और लिखा, “बहुत अच्छा, ऐसी फिल्में जनजातीय धर्मांतरण रोकने में भी बहुत अहम हो सकती हैं।” उनके इस कमेंट के बाद सोशल मीडिया पर कंगना के बयान को लेकर खूब चर्चा शुरू हो गई।

‘कांतारा चैप्टर 1’ ऋषभ शेट्टी की 2022 की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘कांतारा’ का प्रीक्वल है। इस बार कहानी दर्शकों को कई शताब्दियों पीछे, यानी चौथी सदी ईस्वी में ले जाती है। फिल्म में यह दिखाया गया है कि कैसे मनुष्य, प्रकृति और आस्था के बीच गहरा रिश्ता था।

फिल्म में देव संस्कृति, भूत कोला अनुष्ठान और उस दौर की आध्यात्मिक परंपराओं को बड़े ही प्रभावशाली तरीके से दिखाया गया है। इसकी सबसे खास बात यह है कि यह सिर्फ एक कहानी नहीं बल्कि एक सांस्कृतिक अनुभव है, जो भारतीय परंपराओं की गहराई को महसूस कराता है।

‘कांतारा चैप्टर 1’ में ऋषभ शेट्टी ने दिखाया है कि किस तरह हमारे समाज में लोकदेवताओं के प्रति श्रद्धा और आस्था लोगों के जीवन का हिस्सा रही है। फिल्म के दृश्यों में देव नृत्य, संस्कार, भक्ति, और प्रकृति के प्रति सम्मान झलकता है।

दक्षिण भारत की भूत कोला परंपरा को जिस तरह से बड़े परदे पर उतारा गया है, वह दर्शकों को रोमांचित कर देता है। यही वजह है कि फिल्म को न सिर्फ धार्मिक, बल्कि सांस्कृतिक और भावनात्मक रूप से भी देखा जा रहा है।

फिल्म में ऋषभ शेट्टी के साथ रुक्मिणी वसंत, गुलशन देवैया और जयाराम ने भी महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं। हर किरदार ने अपनी अदाकारी से कहानी को जीवंत बना दिया है। फिल्म के विजुअल इफेक्ट्स, संगीत और सिनेमेटोग्राफी इसकी आत्मा हैं। जंगल, देवालय और लोकनृत्य से भरे दृश्य फिल्म को एक रहस्यमयी और दिव्य अनुभव बना देते हैं।

कंगना रनौत के अलावा कई नामचीन हस्तियों जैसे संदीप रेड्डी वांगा, राम गोपाल वर्मा, अनुपम खेर, सुनील शेट्टी और क्रिकेटर के.एल. राहुल ने भी फिल्म की तारीफ की है। सबका कहना है कि ‘कांतारा’ सिर्फ एक फिल्म नहीं बल्कि भारतीय संस्कृति का आइना है।

फिल्म न सिर्फ दर्शकों के दिलों में जगह बना रही है बल्कि कमाई के मामले में भी झंडे गाड़ रही है। खबरों के अनुसार, ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने भारत में ₹439 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। यह फिल्म 2 अक्टूबर को रिलीज़ हुई थी और अब भी कई थिएटर्स में हाउसफुल चल रही है।

मैं एक बहुमुखी मीडिया पेशेवर हूं, जिसे कंटेंट लेखन में 8 वर्षों से अधिक का अनुभव है। मेरा लक्ष्य ऐसी सामग्री पर ध्यान केंद्रित करना है जो सूचित, शिक्षित और प्रेरित करती है। चाहे लेख, ब्लॉग या मल्टीमीडिया सामग्री बनाना हो, मेरा लक्ष्य...