kantara
kantara

Summary: ‘कांतारा: चैप्टर 1’ का बाघ बना इंटरनेट पर सेंसेशन, कचरे से बना था इतना रियल कि लोग रह गए दंग

फिल्म ‘कांतारा: चैप्टर 1’ में दिखाया गया बाघ किसी महंगे VFX से नहीं, बल्कि कचरे, सूखे पत्तों और नारियल की भूसी से बनाया गया था।

ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कांतारा: चैप्टर 1’ ने बॉक्स ऑफिस पर ऐसा कमाल किया है कि हर कोई दंग रह गया है। दशहरा के मौके पर 2 अक्टूबर 2025 को रिलीज हुई इस एक्शन-ड्रामा फिल्म ने न सिर्फ दर्शकों का दिल जीता, बल्कि रिकॉर्ड तोड़ कमाई करते हुए इतिहास रच दिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने अब तक दुनिया भर में करीब 847 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की है। यह 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन चुकी है।

कांतारा’ का प्रीक्वल

यह फिल्म 2022 की ब्लॉकबस्टर ‘कांतारा’ का प्रीक्वल है और इसे ऋषभ शेट्टी ने खुद डायरेक्ट किया है। अपनी बेहतरीन कहानी, लोककथाओं की गहराई, खूबसूरत विजुअल्स और दमदार परफॉर्मेंस के कारण फिल्म ने दर्शकों पर गहरी छाप छोड़ी है। लेकिन अब इस फिल्म का एक और ऐसा पहलू सामने आया है जिसने लोगों का दिल जीत लिया  और वह है फिल्म में दिखाया गया बाघ, जो महंगे विजुअल इफेक्ट्स से नहीं, बल्कि कचरे और अपशिष्ट सामग्रियों से बनाया गया है।

कचरे से बना बाघ बना इंटरनेट सेंसेशन

फिल्म रिलीज के कुछ हफ्तों बाद इंस्टाग्राम पर एक वीडियो सामने आया जिसमें ‘कांतारा: चैप्टर 1’ में इस्तेमाल किए गए बाघ के निर्माण की झलक दिखाई गई। इस वीडियो में दिखाया गया कि यह बाघ किसी हाई-टेक CGI से नहीं, बल्कि पूरी तरह रिसाइकल्ड मटीरियल्स से बनाया गया था।

कलाकारों की टीम ने सबसे पहले लकड़ी का एक ढांचा तैयार किया। इसके बाद उस पर सूखे केले के पत्ते, तिनके, कागज की लुगदी और नारियल के रेशे की भूसी चढ़ाई गई। बाघ के फर को असली जैसा दिखाने के लिए नारियल के रेशों को बारीकी से लगाया गया और फिर पूरे मॉडल को स्प्रे-पेंट से रंगा गया। वीडियो के कैप्शन में लिखा गया था, “अपशिष्ट पदार्थों से बना ‘कांतारा’ मूवी का टाइगर अब केरल में है।”

इस वीडियो ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया। कुछ ही समय में इसे 2.3 करोड़ से ज्यादा बार देखा गया और 10 लाख से अधिक लाइक मिल चुके हैं।

सोशल मीडिया पर लोगों ने बरसाया प्यार

वीडियो वायरल होते ही नेटिज़न्स ने इस अनोखी कलाकारी की खूब सराहना की। एक यूजर ने लिखा, “इस टीम का समर्पण काबिले तारीफ है। कुछ भी बेकार नहीं जाता, हर चीज में कला छिपी है।” दूसरे यूजर ने कमेंट किया, “शानदार और पर्यावरण के अनुकूल काम। यह असली कला है।”
एक अन्य ने लिखा, “इतनी रचनात्मकता देखना प्रेरणादायक है। यह दिखाता है कि सच्ची कला पैसे से नहीं, सोच से बनती है।”

ऋषभ शेट्टी की कहानी का जादू

The film has earned over Rs 800 crore
The film has earned over Rs 800 crore

‘कांतारा: चैप्टर 1’ की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि लोककथाओं और मान्यताओं पर आधारित एक भावनात्मक अनुभव है। ऋषभ शेट्टी ने इस फिल्म में बर्मे नाम के एक आदिवासी युवक का किरदार निभाया है, जो अपने समुदाय की आज़ादी के लिए राजकुमार कुलशेखर (गुलशन देवैया) के खिलाफ संघर्ष करता है।

फिल्म में रुक्मिणी वसंत, राकेश पुजारी, जयराम और गुलशन देवैया जैसे कलाकारों ने अपने सशक्त अभिनय से कहानी को जीवंत बना दिया है।

अभिलाषा सक्सेना चक्रवर्ती पिछले 15 वर्षों से प्रिंट और डिजिटल मीडिया में सक्रिय हैं। हिंदी और अंग्रेज़ी दोनों भाषाओं में दक्षता रखने वाली अभिलाषा ने करियर की शुरुआत हिंदुस्तान टाइम्स, भोपाल से की थी। डीएनए, नईदुनिया, फर्स्ट इंडिया,...