Kareena Kapoor and Dia Mirza: करीना कपूर खान और दीया मिर्ज़ा आज एक-दूसरे के साथ अच्छे रिश्ते साझा करती हैं। दोनों ने साथ में साल 2009 में फिल्म कुर्बान में भी काम किया था। दीया मिर्ज़ा हाल ही में करीना के होस्ट किए एक टॉक शो में भी नज़र आईं थीं। आज भले ही दोनों अभिनेत्रियों के बीच सब कुछ ठीक है, लेकिन यह हमेशा से ही ऐसा नहीं था। करीब दो दशक पहले एक इवेंट में करीना ने दीया पर बुरी तरह चिल्ला दिया था?
‘रहना है तेरे दिल में’ फेम दीया मिर्ज़ा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने करीना को “अतार्किक, तेज़ और अनुचित” कहा था। यह बात अब एक वायरल रेडिट पोस्ट के ज़रिए फिर से सुर्खियों में है। दीया ने रेडिफ को दिए इंटरव्यू में उस घटना को याद करते हुए बताया, “हम लखनऊ में एक इवेंट में शामिल हुए थे, जिसमें कई एक्ट्रेसेज एक साथ आई थीं… जैसे नम्रता शिरोडकर, उर्मिला मातोंडकर और करीना। सभी को कॉटन की सलवार-कमीज़ पहननी थी जिसमें राष्ट्रीय ध्वज लगा होना चाहिए था। लेकिन करीना ने भारी गहनों के साथ खास तौर पर सिलवाया हुआ घाघरा-चोली पहनने की जिद की। सबसे बड़ी बात ये थी कि उन्होंने तिरंगा नहीं पहना था।”
अचानक चिल्ला पड़ी करीना
इस ड्रेस को लेकर हुए झगड़े पर दीया ने बताया, “नम्रता शिरोडकर, करीना के इस रवैये से बहुत परेशान थीं क्योंकि करीना तय यूनिफॉर्म का पालन नहीं कर रही थीं। मैंने नम्रता से कहा कि वह अपना आउटफिट उठाकर बाहर चलें ताकि हम निजी तौर पर मामला सुलझा सकें। तभी अचानक करीना को न जाने क्या हुआ, वह मुझ पर ज़ोर से चिल्लाईं – ‘तुम होती कौन हो? नम्रता को सलाह देने वाली तुम कौन होती हो?’ मैं स्तब्ध रह गई और बहुत दुखी हुई। बिना कोई जवाब दिए मैं वहां से चली गई।”
बाद में ऐसा व्यवहार जैसे कुछ हुआ ही नहीं…
दीया ने आगे बताया, “करीब आधे घंटे बाद करीना के सेक्रेटरी जतिन (जो उस वक्त मेरे सेक्रेटरी भी थे) ने मेरे कमरे पर दस्तक दी और कहा कि करीना पूछ रही हैं क्या मैं तैयार हूं। कुछ मिनट बाद करीना मुझसे ऐसे बात कर रही थीं जैसे कुछ हुआ ही न हो। तब मुझे एहसास हुआ कि करीना ऐसी लड़की हैं जो यह समझ ही नहीं पातीं कि कब वह बेसिर-पैर, गलत और ज़्यादा ऊंची आवाज़ में बोल रही हैं।”
दीया ने दिखाई मैच्योरिटी
करीना कपूर हाल ही में रोहित शेट्टी की फिल्म सिंघम अगेन में नज़र आईं। वहीं, दीया मिर्ज़ा काफिर और नादानियाँ जैसी प्रोजेक्ट्स में दिख चुकी हैं। दोनों के संबंध अब ठीक हैं। यह घटना ऐसी है कि इसके चर्चे भी तब नहीं हुए थे। जाहिर है दीया मिर्जा की गंभीरता को इसका श्रेय जाता है कि उन्होंने इस बात का जिक्र पहले कभी नहीं किया।
