हर शेड की साड़ी पर पहनें ये कॉन्ट्रास्ट मैचिंग ब्लाउज़, मिलेगा स्टाइलिश लुक: Saree With Contrast Blouse
Saree With Contrast Blouse

हर शेड की साड़ी पर पहनें ये कॉन्ट्रास्ट मैचिंग ब्लाउज़, मिलेगा स्टाइलिश लुक: Saree With Contrast Blouse

साड़ी पहनकर महिलाएं ट्रेडिशनल और स्टाइलिश लुक एक साथ कैरी कर सकती हैं।

Saree With Contrast Blouse: साड़ी पहनकर महिलाएं ट्रेडिशनल और स्टाइलिश लुक एक साथ कैरी कर सकती हैं। हर महिला, चाहे वह किसी भी उम्र की हो, साड़ी पहनने का शौक रखती है। महिलाओं को अक्सर साड़ी और ब्लाउज़ के कलर कॉम्बिनेशन तब तक समझ में नहीं आते हैं, जब तक वो उसे पहन न लें। कई बार ऐसा होता है कि साड़ी खरीदते समय तो उन्हें बहुत पसंद आती है, लेकिन पहनने के बाद उसका कलर कॉम्बिनेशन उन्हें उतना अच्छा नहीं लगता हैं। आज हम आपको हर शेड की साड़ी और उसके लिए कॉन्ट्रास्ट मैचिंग ब्लाउज़ के बारे में बताने वाले हैं, जिसे आप हर फंक्शन में ट्राई कर सकती हैं।

Also read : इन ब्लाउज़ डिज़ाइन से महिलाओं को मिल सकता है स्टाइलिश लुक

Saree With Contrast Blouse
Green Saree With Purple Blouse

ग्रीन कलर की साड़ियों के साथ हमेशा ब्राइट रंग का ब्लाउज़ अच्छा लगता है। किसी फंक्शन के लिए बनारसी सिल्क साड़ी पहन रही हैं, तो उसके साथ पर्पल कलर का ब्लाउज़ पेयर करके पहनें।

Blush Pink Saree With Grey Blouse
Blush Pink Saree With Grey Blouse

दो मिक्स कलर की साड़ियां पहनना पसंद है, तो आप ग्रे और पिंक कलर की साड़ी पहन सकती हैं। लाइट और ब्राइट कलर का यह संगम खूबसूरत है। शादी-ब्याह के फंक्शन के लिए इस साड़ी को कैरी कर सकती हैं। हालांकि, इस कॉम्बिनेशन को अगर ठीक से स्टाइलिंग के साथ न पहना जाए तो थोड़ा रिस्की हो सकता है। आप चाहे तो बेबी पिंक के साथ लाइट शाइनी ग्रे कलर का ब्लाउज़ पहन सकती हैं। जबकि साड़ी का काफी डार्क पिंक है, तो उसके साथ मैटेलिक ग्रे शेड का ब्लाउज़ पहने।

Yellow Saree With Red Blouse
Yellow Saree With Red Blouse

यलो कलर की साड़ी के साथ ब्लू और नेवी कलर का ब्लाउज़ रॉयल लुक देता है। यदि आप यलो कलर की साड़ी के साथ पिंक और लाइट ब्लू कलर का ब्लाउज़ पहनती हैं, तो यह रिफ्रेशिंग लुक देता है। वहीं, ब्लैक, ग्रीन और रेड कलर के ब्लाउज़ यलो कलर की साड़ी के साथ अच्छे दिखते हैं।

Mehroon Saree With Golden Blouse
Mehroon Saree With Golden Blouse

मैरून कलर की साड़ी अपने आपमें एलिगेंट लुक देती है, इसके साथ कॉन्ट्रास्ट कलर का ब्लाउज़ पहनना है, तो व्हाइट या ऑफ व्हाइट क्लासिक लुक के लिए सही है। ऐसी साड़ियों के साथ ब्लैक और गोल्डन ब्लाउज़ लग्जरियस लुक देने के लिए सही हैं।

Peacock Green Saree With Blue blouse
Peacock Green Saree With Blue blouse

पिकॉक ग्रीन रंग की साड़ी और रॉयल ब्लू ब्लाउज़ हमेशा से एक क्लासिक कॉन्बिनेशन रहा है। इस तरह के ब्लाउज़ और साड़ियां सुंदर कॉन्बिनेशन बनाते हैं। शादी के बाद डार्क ग्रीन साड़ी के साथ क्लासिक ब्लू कॉन्ट्रास्ट ब्लाउज़ को पेयर करके पहन सकती हैं।

Magenta Pink Saree With Orange Blouse
Magenta Pink Saree With Orange Blouse

मैजेंटा पिंक और ऑरेंज दोनों क्लासिक कॉम्बिनेशन है। आप डार्क पिंक साड़ी के साथ ऑरेंज कॉन्ट्रास्ट ब्लाउज़ पेयर करके पहन सकती हैं। ब्लाउज़ में गोल्डन या सिल्वर जरी का वर्क किया गया है, तो यह आपके लुक को और भी निखारेगा।

स्वाति कुमारी एक अनुभवी डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं, जो वर्तमान में गृहलक्ष्मी में फ्रीलांसर के रूप में काम कर रही हैं। चार वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाली स्वाति को खासतौर पर लाइफस्टाइल विषयों पर लेखन में दक्षता हासिल है। खाली समय...