गुलाबी साड़ी पर पहनें ये कॉन्ट्रास्ट मैचिंग ब्लाउज़
महिलाएं ट्रेडिशनल और स्टाइलिश लुक एक साथ कैरी कर सकती हैं। हर महिला, चाहे वह किसी भी उम्र की हो, साड़ी पहनने का शौक रखती है।
Pink Saree Contrast Blouse: साड़ी एक ऐसा पहनावा है, जिसे पहनकर महिलाएं ट्रेडिशनल और स्टाइलिश लुक एक साथ कैरी कर सकती हैं। हर महिला, चाहे वह किसी भी उम्र की हो, साड़ी पहनने का शौक रखती है। महिलाओं को साड़ी और ब्लाउज़ के कलर कॉम्बिनेशन तब तक समझ में नहीं आते हैं, जब तक वो उसे पहन न लें। कई बार ऐसा होता है कि साड़ी खरीदते समय तो उन्हें बहुत पसंद आती है, लेकिन पहनने के बाद उसका कलर कॉम्बिनेशन उन्हें उतना अच्छा नहीं लगता हैं। हमारे वार्डरोब में हर रंग की साड़ियां होती है, लेकिन आज हम आपको गुलाबी साड़ी ओर उसके लिए कॉन्ट्रास्ट मैचिंग ब्लाउज़ के बारे में बताने वाले हैं, जिसे आप हर फंक्शन में ट्राई कर सकती हैं।
पिंक कॉन्ट्रास्ट ब्लाउज़

महिलाएं अक्सर लाइट पिंक साड़ी के साथ कॉन्ट्रास्ट पिंक ब्लाउज़ पहनती है। आप चाहे तो थोड़ा एक्सपेरिमेंट करते हुए अपने बॉर्डर से मैच करता हुआ या फिर साड़ी में पिंक का अन्य शेड लेकर भी कॉन्ट्रास्ट पिंक ब्लाउज़ पहन सकती हैं। वैसे अगर आपकी त्वचा कर रंग सांवला है, तो आपको ऐसे रंग के ब्लाउज़ पहनना इग्नोर करना चाहिए।
मैटेलिक ग्रे शेड ब्लाउज़

अगर आपको दो मिक्स कलर की साड़ियां पहनना पसंद है, तो आप ग्रे और पिंक कलर की साड़ी पहन सकती हैं। लाइट और ब्राइट कलर का यह संगम खूबसूरत है। शादी-ब्याह के फंक्शन के लिए इस साड़ी को कैरी कर सकती हैं। हालांकि, इस कॉम्बिनेशन को अगर ठीक से स्टाइलिंग के साथ न पहना जाए तो थोड़ा रिस्की हो सकता है। आप चाहे तो बेबी पिंक के साथ लाइट शाइनी ग्रे कलर का ब्लाउज़ पहन सकती हैं। जबकि अगर साड़ी का काफी डार्क पिंक है, तो उसके साथ मैटेलिक ग्रे शेड का ब्लाउज़ पहने।
ग्रीन शेड्स के ब्लाउज़

कॉन्ट्रास्ट ब्लाउज़ आपके साड़ी को फंकी और स्टाइलिश बनाने का काम करते हैं। आप अपनी बेबी पिंक साड़ी के साथ ग्रीन शेड की ब्लाउज़ मैचिंग करके पहन सकती हैं। यह कॉन्ट्रास्ट एक यूनिक कॉम्बिनेशन बनाता है। पैरट ग्रीन रंग से लेकर बोटल ग्रीन रंग के शेड के ब्लाउज़ आपकी गुलाबी साड़ी के लिए परफेक्ट हैं।
ब्लश पिंक शेड ब्लाउज़

डार्क पिंक साड़ी के साथ महिलाएं ब्लश पिंक ब्लाउज़ पहनना पसंद करती हैं। अगर आप भी बेबी पिंक कलर की साड़ी पहन रही हैं, आप चाहें तो जरी वर्क में ब्लश पिंक रंग की कॉन्ट्रास्ट ब्लाउज़ पहन सकती हैं। ऐसे ब्लाउज़ कांजीवरम/कांचीपुरम सिल्क साड़ी के लिए भी परफेक्ट है।
कॉपर गोल्डन शेड्स ब्लाउज़

गुलाबी रंग की सिल्क साड़ियों के साथ ब्राइटनेस बढ़ाने के लिए गोल्डन शेड के धागों का उपयोग किया जाता है। जब साड़ी को गोल्डन और गुलाबी रंग के दो क्रॉस धागों से बनाया जाता है तो वह साड़ी में सुनहरे रंग का हल्का शेड देता है। आप फंक्शन में इस तरह की कोई साड़ी पहन रही है, तो उसके साथ कॉपर गोल्डन रंग का कॉन्ट्रास्ट ब्लाउज़ पहने। यह आपके लुक को एनहैंस करने का काम करेगा।
रॉयल ब्लू ब्लाउज़

गुलाबी रंग और रॉयल ब्लू हमेशा से एक क्लासिक कॉन्बिनेशन रहा है। इस तरह के ब्लाउज़ और साड़ियां आकर्षक और सुंदर कॉन्बिनेशन बनाते हैं। आप शादी के बाद डार्क पिंक साड़ी के साथ क्लासिक ब्लू कॉन्ट्रास्ट ब्लाउज़ को पेयर करके पहन सकती हैं। यह आपको एक ट्रेडिशनल वाइब देगा।
ऑरेंज ब्लाउज़

पिंक और ऑरेंज दोनों क्लासिक कॉम्बिनेशन है। आप डार्क पिंक साड़ी के साथ ऑरेंज कॉन्ट्रास्ट ब्लाउज़ पेयर करके पहन सकती हैं। अगर आपके ब्लाउज़ में गोल्डन या सिल्वर जरी का वर्क किया गया हो तो यह आपके लुक को और भी निखारेगा।
मस्टर्ड येलो ब्लाउज़

गुलाबी रंग की साड़ियों के साथ हमेशा ब्राइट रंग का ब्लाउज़ पहनना चाहिए। अगर आप किसी फंक्शन के लिए बनारसी सिल्क साड़ी पहन रही हैं, तो आप उसके साथ मस्टर्ड येलो रंग की ब्लाउज़ पेयर करके पहनें। यह शेड भी समर का ही एक खूबसूरत शेड है, जिसमें हैवी वर्क या प्लेन आपकी साड़ी के साथ खूबसूरत लगेगा।