क्या आप रोज चेहरे पर साबुन लगाते हैं? जानिए क्या होता है इसका असर: Soap Side Effects on Skin
Soap Side Effects on Skin

क्या आप रोज चेहरे पर साबुन लगाते हैं, जानिए क्या होगा

वैसे तो आजकल अधिकांश लोग चहरे पर फेसवाश का ही इस्तेमाल करते हैं। लेकिन, कुछ लोग अभी भी साबुन का इस्तेमाल करना ही ठीक समझते हैं या फिर जल्दी की वजह से नहाते समय साबुन से ही चेहरा साफ कर लेते हैं, लेकिन यह बिलकुल ठीक नहीं है क्योंकि साबुन से चेहरा धोने से हमारी स्किन ख़राब हो सकती है।

Soap Side Effects on Skin: कई लोग यूं तो चेहरा धोने के लिए आजकल फेसवाॉश का ही इस्तेमाल करते हैं। लेकिन, कुछ लोग अभी भी साबुन का इस्तेमाल करना ही ठीक समझते हैं या फिर जल्दी की वजह से नहाते समय साबुन से ही चेहरा साफ कर लेते हैं। हालांकि ये आदत ठीक नहीं है क्योंकि साबुन से चेहरा धोने से हमारी त्वचा पर खराब असर पड़ता है। अगर आप भी ऐसा करते हैं, तो जान लीजिये कि चेहरे पर रोजाना साबुन लगाने से क्या हो सकता है।

जल्द ही होने लगेगी स्किन ड्राई

Soap Side Effects on Skin
dry skin

साबुन त्वचा को रुखा और बेजान बनाता है। शरीर के दूसरे अंगों को साफ़ करने के लिए तो साबुन का इस्तेमाल ठीक है, लेकिन चेहरे के लिए नहीं। साबुन में कई तरह के रसायन होते हैं और ये चेहरे के प्राकृतिक तेल को धीरे-धीरे खत्म कर देता है और इसी वजह से त्वचा बहुत रुखी और बेजान लगने लगती है।

पीएच लेवल हो सकता है असंतुलित

चेहरे की त्वचा शरीर के मुकाबले बहुत मुलायम होती है। इसका पीएच लेवल 4 से 6.5 के बीच होता है। साबुन की प्रकृति क्षारीय होती है। ऐसे में अगर आप क्षारीय प्रकृति का साबुन रोजाना चेहरे पर लगाते हैं तो उससे पीएच स्तर असंतुलित होने का खतरा होता है,जिससे त्वचा को नुकसान पहुंचता है।

skin issues
skin issues

झुर्रियां और पिंपल्स की समस्या

साबुन में कठोर रसायन होते हैं, जिनके इस्तेमाल से स्किन डैमेज हो सकती है। लंबे समय तक स्किन पर साबुन के इस्तेमाल से झुर्रियां आने लगती हैं और आपकी उम्र अधिक दिखने लगती है। इसके अलावा साबुन से पिंपल्स की समस्या काफी बढ़ सकती है। बाथरूम में साबुन खुला रखना रहने के कारण इस पर लाखों बैक्टीरिया मौजूद हो सकते हैं। इससे दूसरी स्किन की बीमारियां भी हो सकती हैं।

pimples
pimples

चमक हो जायेगी खत्म

स्किन की चमक को बरकरार रखने का काम हमारी त्वचा में प्राकृतिक रूप से मौजूद नमी करती है जो कि एक प्राकृतिक मॉइश्चराइज़र का काम करती है। जब हर दिन साबुन का इस्तेमाल करते हैं, तो ये नष्ट होने लगते हैं और हमारे चेहरे की स्किन की चमक खत्म होने लगती है।

skin care
skin care

जलन और रेशेज़ की समस्या

कई साबुन में तेज़ रसायन होते हैं और जब इनका इस्तेमाल चेहरे की त्वचा पर करते हैं, तो ये जलन पैदा कर सकते हैं। साथ ही चेहरे पर लाल निशान और रेशेज़ की समस्या भी हो सकती है।

rashes
rashes

देखा आपने कितना नुकसानदायक हो सकता है हर दिन चहरे पर साबुन का इस्तेमाल करना। अगर आप भी चेहरे को साफ़ करने के लिए साबुन का इस्तेमाल करते हैं, तो आज ही बंद कर दें और उसकी जगह कोई अच्छा फेस वाश इस्तेमाल करें, जिससे स्किन हमेशा मुलायम और चमकदार बनी रहे।

Leave a comment