एक्जॉस्ट फैन की साफ-सफाई कैसे करें?
एग्जॉस्ट फैन को साफ करने का आसान तरीका लेकर आए हैं, जो आपके लिए मददगार साबित होगा।
Exhaust Fan Cleaning Tips: जब आप खाना पकाते हैं, तो किचन एग्जॉस्ट फैन हवा से ग्रीस, धुआं, भाप और दुर्गंध को दूर करता है। समय के साथ इस पर ग्रीस और गंदगी में जमा हो जाती है। इस वजह से धीरे-धीरे पंखे की हवा कम हो जाती है। किचन में लगातार एग्जॉस्ट फैन चलने से यह काफी गंदा हो जाता है और तेल से चिपचिपा हो जाता है। एग्जॉस्ट फैन को साफ करना भी काफी मुश्किल होता है और इस वजह से यह गंदा हो जाता हैं। अगर आपके साथ भी ऐसा होता है तो आज हम आपके लिए एग्जॉस्ट फैन को साफ करने का आसान तरीका लेकर आए हैं, जो आपके लिए मददगार साबित होगा।
कोल्ड ड्रिंक्स और बेकिंग सोडा से को चमकाएं

किचन में एग्जॉस्ट फैन को साफ करने के लिए कोल्ड ड्रिंक्स और बेकिंग सोडा का इस्तेमाल किया जा सकता है। इससे पंखे के ब्लेड के साथ-साथ मोटर भी साफ हो जाएगी। इसके लिए आधी कटोरी कोल्ड ड्रिंक में दो चम्मच बेकिंग सोडा डालकर अच्छी तरह मिला लें। इसके बाद एग्जॉस्ट फैन के ब्लेड और जाली को कपड़े से साफ कर लें। इसके बाद एक दूसरे कपड़े पर कोल्ड ड्रिंक का थोड़ा मिश्रण डालकर पंखे की मोटर साफ करें। हालांकि इस बात का ध्यान रखें कि कोल्ड ड्रिंक मोटर के अंदर न जाए क्योंकि इससे खराब हो जाएगी।
ठंडे पानी और नमक से करें साफ

एग्जॉस्ट फैन को साफ करने के लिए कोल्ड ड्रिंक्स और नमक का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए एक कटोरी में आधा कप कोल्ड ड्रिंक लें और उसमें एक चम्मच नमक डालकर मिलाएं। इसके बाद एग्जॉस्ट फैन के ब्लेड को पहले गर्म पानी से साफ कर लें और फिर कोल्ड ड्रिंक के मिश्रण को लगाकर करीब 10 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद इसे साफ कपड़े से पोंछकर अच्छे से सुखा लें।
बेकिंग सोडा और नींबू

किचन में एग्जॉस्ट फैन को साफ करने के लिए आप बेकिंग सोडा और नींबू का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे पंखे के ब्लेड और मोटर अच्छी तरह साफ हो जाएंगे। इसके लिए एक कटोरी गर्म पानी में 1 चम्मच नींबू का रस और बेकिंग सोडा डालें। अब एक कपड़े की मदद से इसे पंखे के ब्लेड और जाली पर लगाएं। ध्यान रहे कि ब्लेड को हल्के हाथ से साफ करें। कुछ देर बाद इसे साफ कपड़े से पोंछ लें। आपका पंखा पूरी तरह से साफ हो जाएगा।
नींबू और नमक

किचन में गंदे पंखे को साफ करने के लिए आप नींबू और नमक का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। इसके लिए एक कटोरी में आधा चम्मच नमक और 1 नींबू का रस मिलाएं। अब इसे गर्म पानी में मिलाकर ब्लेड को इससे साफ करें।
एग्जॉस्ट की सफाई से पहले इन बातों ध्यान रखें

ध्यान रहें एग्जॉस्ट फैन को साफ करने से पहले पावर स्विच को बंद करें, नहीं तो करंट लग सकता है। इसके साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें कि मोटर के अंदर किसी भी तरह का लिक्विड न जाए और सफाई के बाद 3-4 घंटे सूखने के बाद ही एग्जॉस्ट फैन को चालू करें।