क्या आप जानते हैं कि साबुन से चेहरा धोने से हो सकते हैं ये 4 नुकसान: Disadvantages of Soap
Disadvantages of Soap

Disadvantages of Soap: स्किन की केयर का सबसे पहला नियम होता है कि आप अपने फेस को क्लीन करें। किसी भी स्किन केयर प्रोडक्ट का इस्तेमाल करना हो या फिर मेकअप को अप्लाई करना हो, पहले अपने फेस को क्लीन करना जरूरी है। चेहरे की क्लीनिंग करने से आपको गंदगी, रोगाणु और बैक्टीरिया से मुक्ति मिलती है और इस तरह आप एक्ने से लेकर ब्लैकहेड्स तक से निजात पा सकते हैं।

यह सच है कि चेहरे की क्लीनिंग करना आपके लिए जरूरी है, लेकिन आप किस चीज से अपने चेहरे की सफाई कर रहे हैं, उस पर भी आपको ध्यान देना चाहिए। अगर आप गलत चीज मसलन साबुन से अपने फेस को क्लीन करते हैं तो इससे आपकी स्किन रूखी व चिड़चिड़ी हो जाती है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि साबुन से चेहरा धोने से आपको क्या-क्या नुकसान हो सकते हैं-

Disadvantages of Soap: 1) स्किन को रूखा बनाता है साबुन

Disadvantages of Soap
Disadvantages of Soap-Soap makes skin dry

जब आप साबुन से अपने चेहरे को साफ करते हैं तो इससे आपकी स्किन का रूखापन काफी बढ़ जाता है। आमतौर पर, चेहरे को क्लीन करने के लिए क्लींजर या फेस वॉश का इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है। यह आपकी स्किन को साफ करता है, लेकिन वहीं दूसरी ओर आपकी स्किन को रूखा नहीं बनाता है। लेकिन जब आप साबुन से चेहरे को धोते हैं तो इससे आपकी स्किन का नेचुरल ऑयल छिन जाता है और फिर आपकी स्किन काफी रूखी व चिड़चिड़ी हो जाती है।

2) स्किन पर होता है हार्श

यह तो हम सभी जानते हैं कि शरीर के बाकी हिस्सों की त्वचा की तुलना में चेहरे की त्वचा अधिक नाजुक और कोमल होती है। ऐसे में अगर चेहरे पर साबुन का इस्तेमाल किया जाए तो इससे यह आपकी स्किन पर हार्श हो सकता है। साबुन के इस्तेमाल से आपको स्किन की कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। मसलन साबुन का इस्तेमाल करने के बाद आपको खुजली और यहां तक ​​कि आपको ब्रेकआउट भी हो सकते हैं।

3) पीएच लेवल होता है प्रभावित

चूंकि आपकी स्किन की प्रकृति अम्लीय होती है, जबकि अधिकांश साबुन क्षारीय होते हैं। ऐसे में अगर साबुन की मदद से चेहरे की क्लीनिंग की जाए तो इससे आपकी स्किन का पीएच लेवल बिगड़ सकता है। इतना ही नहीं, साबुन को कई तरह के केमिकल्स की मददद से तैयार किया जाता है, इसलिए यह आपकी स्किन की नमी को छीन लेते हैं और आपकी स्किन को अधिक फ्लेकी बनाते हैं।

4) चेहरे को मिलती है गंदगी

आमतौर पर, फेस वॉश करने के पीछे हमारा मकसद होता है कि हमारे चेहरे पर मौजूद गंदगी व बैक्टीरिया आसानी से दूर हो जाए। लेकिन अगर आप साबुन का इस्तेमाल करते हैं तो हो सकता है कि आप अपने चेहरे को साफ करने के स्थान पर उसे और भी अधिक गंदा कर दें। दरअसल, बाथरूम में रखे साबुन अधिकतर मामलों में गंदे ही होते हैं और ऐसे में अगर साबुन का इसतेमाल किया जाता है तो इससे आपके चेहरे पर वास्तव में गंदगी ही फैलती है। इतना ही नहीं, साबुन को जब रगड़कर स्किन पर लगाया जाता है तो इससे सारी गंदगी और बैक्टीरिया आपके पूरे चेहरे पर फैल जाती है। इसके कारण आपको मुंहासे, ब्लैकहेड्स, व्हाइटहेड्स और पोर्स के बंद होने की समस्या का सामना करना पड़ सकता है।

मैं मिताली जैन, स्वतंत्र लेखिका हूं और मुझे 16 वर्षों से लेखन में सक्रिय हूं। मुझे डिजिटल मीडिया में 9 साल से अधिक का एक्सपीरियंस है। मैं हेल्थ,फिटनेस, ब्यूटी स्किन केयर, किचन, लाइफस्टाइल आदि विषयों पर लिखती हूं। मेरे लेख कई प्रतिष्ठित...