जेंटल क्लींजर भी हार्श साबुनों की तरह नष्ट कर सकते हैं वायरस को, जानिए क्या कहती है स्टडी
बार-बार हाथ धोना बीमारियों से बचाव के लिए बहुत जरूरी है। हाल ही में हुई एक स्टडी के अनुसार जेंटल क्लींजर भी हार्श साबुनों की तरह वायरस को नष्ट कर सकते हैं। जानिए इसके बारे में।
Gentle Cleaner and Harsh Soap: कीटाणुओं, रोगाणुओं या वायरस आदि के बचाव के लिए हाथों को बार-बार धोना जरूरी माना गया है। लोग आमतौर पर जेंटल यानी मृदु क्लींजर को अच्छा समझते हैं, क्योंकि इससे स्किन को नुकसान नहीं होता। लेकिन माइक्रोऑर्गनिज्म के पॉइंट से देखा जाए तो यह बेहद विनाशकारी होता है। पानी में साधारण साबुन की एक बूंद कई प्रकार के बैक्टीरिया और वायरस को नष्ट करने के लिए पर्याप्त है, जिसमें नया कोरोनोवायरस भी शामिल हैं। लेकिन, एक नई स्टडी के अनुसार जेंटल क्लींजर भी हार्श साबुनों की तरह वायरस को नष्ट कर सकते हैं। आइए, जानते हैं इस स्टडी के बारे में विस्तार से।
क्यों की गई स्टडी?
डर्मेटाइटिस से बचाव और इससे रोकथाम के लिए हेल्थ केयर प्रोफेशनल अक्सर हार्श साबुन या एल्कोहॉल बेस्ड सोप या एल्कोहॉल बेस्ड हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने की सलाह देते हैं। डर्मेटाइटिस एक सामान्य स्किन की बीमारी है जिसमें स्किन लाल हो जाती और सूज जाती है। लेकिन, कोविड-19 महामारी के दौरान हेल्थकेयर प्रोफेशनल के बीच बीमारी की घटनाएं और गंभीरता 20 प्रतिशत से बढ़कर 80 प्रतिशत हो गई है। इसी समस्या को विस्तार से जान्ने के लिए यह स्टडी की गई।

यह भी पढ़ें। क्या आप जानते हैं कि साबुन से चेहरा धोने से हो सकते हैं ये 4 नुकसान: Disadvantages of Soap
क्या कहती है यह स्टडी?
शेफील्ड यूनिवर्सिटी, अमेरिका के स्पेशलिटीज के द्वारा की गई स्टडी के अनुसार जेंटल क्लींजर की तरह हार्श सोप भी वायरस नष्ट कर सकते हैं, जिनमें कोरोनावायरस भी शामिल है। यूनिवर्सिटी ऑफ शेफील्ड के शेफील्ड डर्मेटोलॉजी रिसर्च ग्रुप के साइंटिस्ट ने कई हैंडवॉश प्रोडक्ट्स को स्टडी किया। इनमें एंटीबैक्टेरियल सोप, नेचुरल सोप, फोम क्लीजंर आदि शामिल थे। टीम ने दोनों एंवलपड वायरस जैसे ह्यूमन कोरोनावायरस और इन्फ्लुएंजा की क्षमता को जांचा, जिनमें नॉन-एंवलपड वायरस जैसे नोरोवायरस आदि की तुलना में स्ट्रक्चर प्रोटेक्शन की अतिरिक्त लेयर होती है। इस जांच में यह पाया गया कि जेंटल क्लींजर एंवलपड वायरस को नष्ट करने में प्रभावी होता है। लेकिन, नॉन-एंवलपड वायरस को स्किन फ्रेंडली क्लीजर और हार्श सोप नष्ट करने में प्रभावी नहीं होते। नोरोवायरस जैसे नॉन-एंवलपड वायरस टेस्ट किए गए सभी हाथ धोने वाले उत्पादों के प्रति प्रतिरोधी पाए गए। केवल ब्लीच डिसइंफेक्टेंट के प्रयोग से यह नष्ट हो सकते हैं, लेकिन यह हाथ धोने के लिए सही नहीं हैं।

क्या है प्रभावी नोरोवायरस के लिए?
नोरोवायरस बहुत जल्दी से फैल सकता है। किसी अन्य व्यक्ति को संक्रमित करने के लिए 1,000 कोरोनावायरस पार्टिकल के अगेंस्ट, केवल 18 नोरोवायरस पार्टिकल ही काफी होते हैं। यह स्टडी यह भी बताती है कि हालांकि अपने हाथों को साफ रखना कई वायरस को फैलने में बचाने के लिए जरूरी है, लेकिन वो नोरोवायरस कंट्रोल करने के लिए पर्याप्त नहीं है। अकेले रहना और ब्लीच के साथ सतह को डिसइंफेक्ट करना नोरोवायरस को फैलने से बचाने के लिए अधिक प्रभावी है। यह देखने के लिए और अधिक शोध किए जाने की आवश्यकता है कि क्या उस अत्यधिक डाइल्यूटेड ब्लीच-बेस्ड हैंड वाश का उत्पादन किया जा सकता है, जो त्वचा पर उपयोग करने के लिए सुरक्षित हैं।
महत्वपूर्ण बात यह है कि स्टडी में यह भी पाया गया कि नॉन-एंवलपड वायरस ने परीक्षण किए गए सभी प्रकार के हाथ धोने वाले उत्पादों में अधिक रेजिस्टेंस का प्रदर्शन किया, जिसमें हार्श केमिकल सब्सटांस पदार्थ और माइल्ड सलूशन दोनों शामिल हैं। नोरोवायरस- जिसे विंटर वोमिटिंग बग के रूप में जाना जाता है- सबसे अधिक फ्लेक्सिबल पाया गया।
