Body Wash Myths: कई सालों से पर्सनल केयर प्रोडक्ट के इर्द-गिर्द ब्यूटी से जुड़े मिथक घूम रहे हैं, और बॉडी वॉश भी इसका अपवाद नहीं है। हालांकि, ये मिथक और गलतफहमियां पर्सनल केयर इंडस्ट्री को भ्रमित कर सकती हैं, जिससे उपभोक्ता की धारणा और पसंद प्रभावित होती है। पिछले कुछ समय में बॉडी सोप की जगह अब बॉडी वॉश ने ले ली है। लेकिन बॉडी वॉश से जुड़े मिथक इसे गलत तरीके से इस्तेमाल करने के लिए लोगों को प्रोत्साहित करते हैं। बॉडी वॉश के बारे में सबसे व्यापक गलतफहमियों में से एक यह है कि उन्हें केवल शॉवर रूटीन के हिस्से के रूप में इस्तेमाल किया जाना चाहिए, न कि बाल्टी से नहाते समय।
इसी तरह, कुछ लोगों का यह भी मानना है कि महंगे बॉडी वॉश हमेशा बेहतर होते हैं और इसलिए अक्सर लोग बॉडी वॉश खरीदते समय अतिरिक्त पैसे खर्च करना पसंद करते हैं। ऐसे में कहीं ना कहीं लोगों की जेब पर अतिरिक्त जोर पड़ता है। इसलिए, बॉडी वॉश के बारे में इन मिथकों को दूर करना और उनकी सच्चाई के बारे में जानना बेहद जरूरी है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बॉडी वॉश से जुड़े कुछ मिथकों के बारे में बता रहे हैं, जिनकी सच्चाई हर व्यक्ति को पता होनी चाहिए-
Also read: नहाने के अलावा, इस तरह भी इस्तेमाल हो सकता है बॉडी वॉश: Uses of Body Wash
मिथक 1- बॉडी वॉश साबुन से अधिक जेंटल होते हैं

सच्चाई- बॉडी वॉश को लेकर लोगों की यह मान्यता है कि बॉडी वॉश बार साबुन की तुलना में स्किन पर अधिक जेंटल होते हैं। हालांकि, यह हमेशा सच नहीं होता है। बॉडी वॉश या साबुन स्किन पर कितना जेंटल है, यह उसके बनाने पर निर्भर करता है, जिसमें पीएच लेवल और मॉइश्चराइज़िंग इंग्रीडिएंट्स आदि की मौजूदगी शामिल है। कई बार कुछ बॉडी वॉश को बनाते समय उसमें हार्श इंग्रीडिएंट्स या फ्रेगरेंस का इस्तेमाल किया जाता है, जो सेंसेटिव स्किन को परेशान कर सकती है। वहीं, कुछ बार साबुन जेंटल और मॉइश्चराइज़िंग इंग्रीडिएंट की मदद से तैयार किए जाते हैं।
मिथक 2- बॉडी वॉश में ज्यादा झाग का मतलब है बेहतर सफ़ाई।

सच्चाई- बहुत से लोग यह मानते हैं कि अगर बॉडी वॉश का इस्तेमाल करने से ज़्यादा झाग बनते हैं तो इसका अर्थ है कि वह स्किन को बेहतर क्लीन करता है। अमूमन लोग झाग को बेहतर सफ़ाई से जोड़ते हैं, लेकिन झाग की मात्रा का सफ़ाई की प्रभावशीलता से कोई संबंध नहीं होता। झाग बॉडी वॉश में मौजूद सर्फेक्टेंट द्वारा बनता है, और जबकि यह उत्पाद को त्वचा पर फैलाने में मदद करता है। यह कभी भी इस बात को नहीं दर्शाता कि बॉडी वॉश कितनी अच्छी तरह से सफ़ाई करता है। वास्तव में, बहुत ज़्यादा झाग बनाने वाले बॉडी वॉश स्किन से उसके नेचुरल ऑयल को हटा सकते हैं, जिससे त्वचा रूखी हो सकती है।इसलिए आप बॉडी वॉश इस्तेमाल करते समय सिर्फ उससे बनने वाले झाग पर ही ध्यान नहीं दीजिए। अधिक झाग आपकी स्किन को बेहतर क्लीनिंग की गारंटी नहीं देता है।
मिथक 3- बॉडी वॉश को सीधे त्वचा पर लगाना चाहिए

सच्चाई- हो सकता है कि आप बॉडी वॉश को सीधे अपनी स्किन पर लगाते हों। लोगों को ऐसा लगता है कि बॉडी वॉश को सीधे स्किन पर लगाना चाहिए। हालांकि, ऐसा करने से आप अपनी स्किन पर अधिक प्रोडक्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं, जिसके परिणामस्वरूप सूखापन या जलन हो सकती है। इसलिए, बॉडी वॉश को हमेशा वॉशक्लॉथ, लूफ़ा या स्पॉन्ज पर की मदद से लगाना ज़्यादा प्रभावी होता है, जो झाग बनाने और उत्पाद को त्वचा पर समान रूप से वितरित करने में मदद करता है। इतना ही नहीं, जब आप ऐसा करते हैं तो इससे बिना किसी नुकसान के त्वचा को धीरे से एक्सफ़ोलिएट करने में भी मदद मिलती है।
मिथक 4- महंगे बॉडी वॉश हमेशा बेहतर होते हैं

सच्चाई- बॉडी वॉश को लेकर यह मिथ बहुत अधिक लोग मानते हैं। अधिकतर लोग ज़्यादा कीमत को बेहतर गुणवत्ता से जोड़ते हैं, लेकिन जब बॉडी वॉश की बात आती है, तो हमेशा ऐसा नहीं होता है। बॉडी वॉश की प्रभावशीलता सिर्फ़ इसकी कीमत पर नहीं, बल्कि इसके निर्माण पर निर्भर करती है। किफ़ायती विकल्प बेहतरीन क्लींजिंग और मॉइश्चराइज़िंग लाभ प्रदान कर सकते हैं, इसलिए, जब भी आप बॉडी वॉश खरीदें तो उसकी कीमत से परे देखें और बॉडी वॉश के लेबल को पढ़ें। आप अपनी स्किन टाइप को ध्यान में रखते हुए सही बॉडी वॉश का चयन करें।
मिथक 5- सभी बॉडी वॉश सभी प्रकार की त्वचा के लिए उपयुक्त होते हैं

सच्चाई- अमूमन जब हम किसी स्किन केयर प्रोडक्ट को खरीदते हैं तो अपनी स्किन टाइप सहित अन्य कई जरूरी बातों का ध्यान रखते हैं। लेकिन बॉडी वॉश के मामले में ऐसा नहीं होता है। अधिकतर लोग सभी बॉडी वॉश को एकसमान समझते हैं। उन्हें लगता है कि वे किसी भी बॉडी वॉश को किसी भी स्किन टाइप पर इस्तेमाल कर सकते हैं। वास्तव में, यह एक मिथ ही है। अलग-अलग स्किन टाइप की अलग-अलग ज़रूरतें होती हैं। गलत बॉडी वॉश का उपयोग करने से रूखापन या जलन जैसी समस्याएं हो सकती हैं। अपनी त्वचा के प्रकार के अनुसार बॉडी वॉश चुनना महत्वपूर्ण है, चाहे आपकी त्वचा संवेदनशील, रूखी या तैलीय हो। लेबल पढ़ना और सामग्री को समझना आपको अपनी त्वचा के लिए सही बॉडी वॉश चुनने में मदद कर सकता है।
