Beauty Tips: खुशबू अच्छी हो तो सुकून मिलता है। यही वजह है आजकल सभी लोग खुशबू वाले प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना चाहते हैं। आज इस लेख में हम आपके लिए खुशबू वाले प्रोडक्ट्स लेकर आए हैं।
Also read : Use Perfume Wisely: सोच-समझकर करें परफ्यूम का इस्तेमाल
पॉकेट परफ्यूम

पॉकेट परफ्यूम की यह खासियत है कि इसे कहीं भी लेकर जाया जा सकता है। यह पॉकेट में भी आ जाता है और बैग में भी इसे कैरी किया जा सकता है।
बेला विटा लग्जरी ट्रायल पैक
यह 10 पॉकेट परफ्यूम का पैक है, जिसमें हर परफ्यूम की मात्रा 5 मिली है। ये यूनिसेक्स परफ्यूम हैं, जिनका इस्तेमाल महिलाओं के साथ पुरुष भी कर सकते हैं। इसमें स्वीट, फ्लोरल, वुडी, मस्की और स्पाइसी फ्लेवर शामिल हैं। इसके 10 परफ्यूम के पैक की कीमत 349 रुपये है।
सीक्रेट टेंपटेशन लग्जरी बोल परफ्यूम
यह परफ्यूम 4 के पैक में मिल रहा है, जिसमें हर परफ्यूम की मात्रा 10 मिली है। ये अल्कोहल फ्री परफ्यूम हैं। ये स्टारडस्ट, कडल, ब्लासम और लव फ्लेवर में मिल रहे हैं। इन 4 परफ्यूम पैक की कीमत डिस्काउंट के बाद 444 रुपये है।
जस्ट हर्बस ट्रायल परफ्यूम
जस्ट हर्बस ब्रांड के ये परफ्यूम पॉकेट और बैग दोनों में आसानी से समा जाते हैं। ये फ्लोरल और सिट्रस फ्लेवर में उपलब्ध हैं। ये 8 के पैक में हैं और हर परफ्यूम में 3 मिली का मात्रा है। इसकी कीमत डिस्काउंट के बाद 399 रुपये है।
यार्डले लंदन कम्पैक्ट परफ्यूम
ये परफ्यूम 3 के पैक में हैं और हर परफ्यूम की मात्रा 18 मिली है। इसमें ब्लूम, कन्ट्री ब्रीज और मोरनिंद ड्यू खुशबू शामिल है। ये पॉकेट और कार फ्रेंडली परफ्यूम का पैक है, जो लगाने के बाद पूरे दिन भीनी-भीनी खुशबू देता है। इसके 3 पैक परफ्यूम की कीमत डिस्काउंट के बाद 179 रुपये है।
इंगेज ऑन वुमन पॉकेट परफ्यूम
यह परफ्यूम 2 के पैक में है, जिसे लगाने के बाद यह 24 घंटों तक अपनी खुशबू छोड़ता रहता है। यह कूल एक्वा और फ्लोरल फ्रेश दो खुशबू में उपलब्ध है। ये ट्रैवल फ्रेंडली पॉकेट साइज में आते हैं। ये डिस्काउंट के बाद 134 रुपये में मिल रहे हैं।
बॉडी मिस्ट

इसका इस्तेमाल मेकअप सेटर के रूप में भी किया जा सकता है। इसलिए हम आपके लिए टॉप 5 बॉडी मिस्ट की लिस्ट लेकर आए हैं।
आयुथवेदा फ्लोरल ब्रीज फेस एंड बॉडी मिस्ट
यह बॉडी मिस्ट महिलाओं के साथ पुरुषों के इस्तेमाल के लिए भी है। यह कठोर रसायनों से मुक्त है और 100 मिली के पैक में उपलब्ध है। इसके 100 मिली पैक की कीमत 198 रुपये है।
लेयर वोटागर्ल बॉडी स्प्लैश
इसकी खुशबू सिडक्टिव है, जिसे लगाने के बाद आप घंटों तक ताजा और आत्मविश्वास महसूस करेंगे। यह हर तरह की त्वचा के इस्तेमाल के लिए सही है। इसके 135 मिली पैक की कीमत डिस्काउंट के बाद 191 रुपये है।
रेने वायलेट मेलडी बॉडी मिस्ट
बेस नोट्स पचौली, ऐम्बर, ऑरकनॉक्स और वनीला हैं। इसके इस्तेमाल के बाद से पूरे दिन शरीर में ताजगी बनी रहती है। यह बॉडी मिस्ट 150 मिली पैक में है। इसकी कीमत 379 रुपये है।
हैप्पी नैचुरल्स लैवेंडर एंड टैन्गरिन परफ्यूम मिस्ट
यह बॉडी मिस्ट 85 प्रतिशत नैचुरल सामग्री से बना है, जिसमें फ्लोरल और सिट्रस सुगंध हैं। लगने के बाद यह 24 घंटे तक शरीर को खुशबूदार और ताजा बनाए रखता है। यह त्वचा को किसी तरह का नुकसान भी नहीं पहुंचाता है। यह बैंगनी रंग में है और इसके 120 मिली पैक की कीमत डिस्काउंट के बाद 248 रुपये है।
प्लम बॉडी मिस्ट
यह लगाने के साथ ही शरीर को ताजगी से भर देता है और लंबे समय तक चलता भी है। यह पर्स फ्रेंडली भी है यानी कि छोटे पैकेट में बड़ा धमाका। इसके 150 मिली पैक की कीमत 445 रुपये है।
बॉडी वॉश

इसकी भीनी खुशबू पूरे दिन ताजगी बनाए रखती है। इसलिए हम आपके लिए टॉप 5 बॉडी वॉश की लिस्ट लेकर आए हैं।
नीविया शावर जेल
यह 3 इन 1 फार्मूला के साथ है, यानी कि आप इसका इस्तेमाल शरीर, बाल और चेहरे पर कर सकते हैं। यह 24 घंटों तक प्रभाव रखता है और पीएच बैलेंस्ड फार्मूला के साथ आता है। यह शावर जेल 125 मिली के पैक में है, जिसकी कीमत डिस्काउंट के बाद 128 रुपये है।
डव रिफ्रेशिंग बॉडी वॉश
यह बॉडी वॉश खीरा, ग्रीन टी की खुशबू के साथ उपलब्ध है, जो लगाने के बाद त्वचा को मुलायम और कोमल रखता है। यह 100 प्रतिशत प्लांट बेस्ड मॉइस्चराइजर से बना है। इसके 800 मिली पैक को आप डिस्काउंट के बाद 396 रुपये में ले सकते हैं।
पियर्स नेचुरल बॉडी वॉश
इसमें अनार और गुलाब के गुण हैं और यह 100 प्रतिशत साबुन रहित फार्मूला से बना है। यह सौम्य तरीके से शरीर को साफ करके त्वचा की चमक बढ़ाता है। यह 100 प्रतिशत रीसाइकिल होने वाले पैक में आता है। यह बॉडी वॉश 250 मिली के पैक में है, जिसकी कीमत 220 रुपये है।
हिमालय मॉइस्चराइजिंग एलोवेरा फेस वॉश
एलोवेरा के गुणों वाला यह फेस वॉश रूखी त्वचा में नमी बनाए रखता है। यह त्वचा को नरम और मुलायम बनाए रखने में मदद करता है। यह फेस वॉश 200 मिली के पैक में है, जिसे डिस्काउंट के बाद आप 154 रुपये में ऑर्डर कर सकते हैं।
मेडमिक्स आयुर्वेदिक बॉडी वॉश
इसमें नैचुरल ग्लिसरीन और लक्षदी तेल के गुण हैं, जो त्वचा में नमी बनाए रखते हैं। हर्बल फार्मूला वाला यह बॉडी वॉश पैराबेन और सल्फेट मुक्त है। इसके 250 मिली पैक को आप डिस्काउंट के बाद 169 रुपये में ऑर्डर कर सकते हैं।
एसेंशियल ऑयल

एसेंशियल ऑयल त्वचा पर से हर तरह के दाग-धब्बों को मिटाने में मदद करता है। यह बालों की ग्रोथ के लिए भी बढ़िया है। इसलिए हम आपके लिए टॉप 5 एसेंशियल ऑयल की लिस्ट लेकर आए हैं।
गुड वाइब्स प्योर टी ट्री एसेंशियल ऑयल
यह एसेंशियल ऑयल शुद्ध टी ट्री से बना है। यह त्वचा पर से अतिरिक्त सीबम को भी नियंत्रित करने में अहम भूमिका निभाता है। इसमें अल्कोहल, पैराबेन और सल्फेट बिल्कुल भी नहीं है। इसके 10 मिली पैक की कीमत डिस्काउंट के बाद 234 रुपये है।
रुफोस लैवेंडर एसेंशियल ऑयल
यह 100 प्रतिशत प्राकृतिक और शुद्ध एसेंशियल ऑयल है। इसका इस्तेमाल एरोमा डिफ्यूजर के रूप में भी किया जा सकता है। इसका एंटी इंफलेमेट्रीगुण चेहरे पर से मुंहासों को दूर करके साफ रखने में मदद करता है। इसके 15 मिली पैक को डिस्काउंट के बाद सिर्फ 99 रुपये में लिया जा सकता है।
आयुसोल आयुर्वेद टी ट्री एसेंशियल ऑयल
यह एसेंशियल ऑयल का कॉम्बो है, जो रोजमेरी, लैवेंडर, गुलाब और चंदन के प्राकृतिक गुणों से भरपूर है। यह महिलाओं के साथ ही पुरुषों के इस्तेमाल के लिए भी सही है। यह 5 के कॉम्बो में उपलब्ध है, जिसमें हर पैक की मात्रा 15 मिली है। इस कॉम्बो की कीमत डिस्काउंट के बाद 449 रुपये है।
शी एसेंशियल ऑयल सेट
यह एसेंशियल ऑयल 5 प्रीमियम क्वालिटी के ऑयल के कॉम्बो में है। इसमें रोजमेरी, लैवेंडर, टी ट्री, चंदन और गुलाब शामिल हैं। यह 100 प्रतिशत शुद्ध और एरोमाथेरेपी के लिए बेस्ट है। इसके 5 कॉम्बो वाले पैक की कीमत 299 रुपये है।
खादी हर्बल जैस्मिन एसेंशियल ऑयल
यह एसेंशियल ऑयल जैस्मिन के प्राकृतिक गुणों से भरपूर है और प्यारी खुशबू के साथ आता है। यह शरीर को नम बनाए रखने के साथ बालों की ग्रोथ और सेहत के लिए भी जरूरी है। इसके 15 मिली पैक की कीमत डिस्काउंट के बाद 447 रुपये है।
