hair oiling
hair oiling

Hair Oiling: लंबे और खूबसूरत बालों के लिए उनकी पर्याप्त केयर करने की जरूरत होती है। हेयर केयर करने के लिए सिर्फ बालों को वॉश करना ही काफी नहीं है, बल्कि बालों की मजबूती के लिए हेयर ऑयलिंग करना जरूरी होता है। हालांकि, बालों में तेल लगाने को लेकर कई तरह के मिथ्स प्रचलित है। कुछ लोग मानते हैं कि रातभर बालों में ऑयल लगाने से ही उसे लाभ होता है, तो कुछ लोगों का मानना होता है कि हेयर ऑयलिंग आपके बालों में डैंड्रफ की वजह बन सकती है।

आज के समय में जब तनाव से लेकर पर्यावरणीय प्रदूषण व हेयर स्टाइलिंग प्रोडक्ट्स आदि बालों को नुकसान पहुंचाते हैं तो उनकी अतिरिक्त केयर करना और भी ज्यादा जरूरी हो जाता है। हालांकि बालों की केयर करने से पहले आपको हेयर ऑयलिंग से जुड़े कुछ मिथ्स और उनकी सच्चाई के बारे में भी जान लेना चाहिए। दरअसल, यह मिथ्स आपके बालों की ग्रोथ पर और उनकी हेल्थ पर गहरा असर डाल सकते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको हेयर ऑयलिंग से जुड़े कुछ मिथ्स और उनकी सच्चाई के बारे में बता रहे हैं-

पहला मिथक- हेयर ऑयलिंग से बाल अधिक गंदे होते हैं और पोर्स क्लॉग होते हैं।

Hair Oiling
Hair also needs to be washed thoroughly

सच्चाई- कुछ लोग हेयर ऑयलिंग से इसलिए भी बचते हैं, क्योंकि उन्हें लगता है कि बालों में तेल लगाने से उनके बाल अधिक गंदे हो सकते हैं और यह आपके पोर्स को क्लॉग कर सकता है। हालांकि, ऐसा कुछ भी नहीं है। दरअसल, मौसम और नमी का स्तर बालों में नेचुरल ऑयल की मात्रा को निर्धारित करता है, जिससे बालों में गंदगी आसानी से चिपक जाती है। ऐसे में बालों में तेल लगाने से यह समस्या बढ़ सकती है। लेकिन अगर आप अपने बालों को अच्छी तरह से वॉश करते हैं तो इससे हेयर ऑयलिंग आपके बालों को नुकसान नहीं, बल्कि फायदा पहुंचाती है। जिस तरह स्किन हमेशा गंदगी और अन्य प्रदूषकों के संपर्क में रहती है और उसे रोजाना सफाई की जरूरत होती है, ठीक उसी तरह बालों को भी अच्छी तरह से धोने की जरूरत होती है। हालांकि, अगर आप तेल लगाने के बाद भी कई दिन हेयर वॉश नहीं करते हैं तो यकीनन इससे आपके बाल प्रभावित हो सकते हैं।

दूसरा मिथक -हेयर में ऑयल लगाने से डैंड्रफ बढ़ता है।

Hair Oiling
When dryness starts increasing in the scalp, it increases dandruff

सच्चाई- कुछ लोगों का यह भी मानना है कि बालों में ऑयलिंग करने से डैंड्रफ की समस्या बढ़ जाती है। लेकिन इस मिथक पर विश्वास करने से पहले आपको यह भी समझना चाहिए कि डैंड्रफ का कारण क्या है। बालों में डैंड्रफ के कई कारण हो सकते हैं, जैसे- हेयर प्रोडक्ट्स का अत्यधिक उपयोग करना, स्कैल्प को पर्याप्त नमी देने के लिए बालों में तेल न लगाना, यहां तक ​​कि एक फंगल संक्रमण भी रूसी का कारण बन सकता है। दरअसल, जब स्कैल्प में रूखापन बढ़ने लगता है तो इससे डैंड्रफ बढ़ता है। इस लिहाज से अगर देखा जाए तो ऑयलिंग करने से आपके बालों को नमी मिलती है और इस तरह डैंड्रफ की समस्या दूर होती है। अगर आप सप्ताह में दो-तीन बार ऑयल लगाती हैं और उसे सही तरह से वॉश करती हैं तो इससे हेयर डैंड्रफ की समस्या को काफी हद तक कम किया जा सकता है।

तीसरा मिथक- हेयर में तेल लगाना बेकार है।

Hair Oiling
If you do not do hair oiling, then over time your hair becomes weak and thin

सच्चाई- कुछ लोगों की यह भी मान्यता है कि चाहे वह अपने बालों में तेल लगाएं या नहीं, शैंपू और कंडीशनर के लगातार इस्तेमाल से बाल मुलायम बने रहेंगे। लेकिन, वास्तव में ऐसा नहीं है। शैम्पू आपके बालों को क्लीन करने में मदद करता है, लेकिन जब बात पोषण की होती है, तो इसके लिए हेयर ऑयलिंग करना बेहद आवश्यक है। अगर आप हेयर ऑयलिंग नहीं करती हैं तो इससे समय के साथ आपके बाल कमजोर और पतले हो जाते हैं। साथ ही साथ, इससे बालों का झड़ना भी शुरू हो जाता है। लेकिन जब आप ऑयल लगाते हैं तो इससे बालों को पोषण मिलता है और वह अधिक हेल्दी व मजबूत बनते हैं। लेकिन, यह अवश्य सुनिश्चित करें कि आप तेल को माइल्ड शैम्पू से धोने से पहले कुछ घंटों के लिए छोड़ दें।

चौथा मिथक- हेयर में ऑयल रातभर लगाना चाहिए।

Hair Oiling
Applying oil to the hair and keeping it for only two hours is enough

सच्चाई- यह मिथक तो हम सभी बचपन से ही मानते आए है। ऐसा माना जाता है कि हेयर ऑयल को रातभर लगाना चाहिए। लोगों की सोच होती है कि हेयर ऑयल को बालों में जितनी अधिक देर के लिए लगाया जाता है, यह उतना ही अधिक प्रभाव दिखाता है। जबकि ऐसा कुछ भी नहीं है। बालों में ऑयल लगाकर केवल दो घंटों के लिए रखना पर्याप्त है। इसके बाद, अगर बालों में ऑयल लगाया जाए तो इससे केवल गंदगी ही स्कैल्प में जमा होती है। जिससे आपके बालों को नुकसान पहुंच सकता है।

पांचवां मिथक- हेयर ऑयल लगाने के बाद टाइट चोटी करें

Hair Oiling
Tight hairstyles will weaken the roots of your hair

सच्चाई- आपने अमूमन महिलाओं को यह करते हुए देखा होगा। वह हेयर ऑयल लगाने के बाद बालों को टाइट तरीके से बांधकर चोटी कर देती हैं। लेकिन आपको वास्तव में ऐसा करने से बचना चाहिए। हेयर ऑयलिंग करने के बाद, टाइट हेयरस्टाइल आपके बालों की जड़ों को कमजोर कर देगा और आपके बालों को नुकसान पहुंचाएगा। इसलिए, ऑयल लगाने के बाद बालों में टाइट पोनीटेल या पिगटेल बनाने से बचें।

छठा मिथक- हेयर में ज्यादा तेल लगाने से मिलता है लाभ

Hair Oiling
Applying extra oil also gives your hair and roots only the nourishment they really need

सच्चाई- यह भी एक कॉमन हेयर ऑयलिंग मिथ है। लोगों का मानना होता है कि जब वह अपने बालों को ऑयल करते हैं तो उन्हें अधिक से अधिक ऑयल अपने बालों में लगाते हैं, ताकि उनके हर  स्ट्रैंड को पोषण मिले। लेकिन आवश्यकता से अधिक तेल लगाना भी अच्छा नहीं माना जाता है। यहा आपको यह समझना चाहिए कि अतिरिक्त तेल लगाने से भी आपके बालो व जड़ों को केवल उतना ही पोषण मिलता है, जितना वास्तव में उसे चाहिए होता है। वहीं, दूसरी ओर अगर आप बालों में अधिक ऑयल लगाते हैं तो उसे क्लीन करने के लिए आपको अधिक शैम्पू की जरूरत होगी, जिससे आपके बाल वास्तव में अधिक रूखे बन जाएंगे।

Leave a comment