Homemade Floor Cleaner: जब भी घर की सफाई की बात होती है तो सबसे पहले फ़्लोर क्लीनिंग का नाम ही लिया जाता है। यूं तो मार्केट में कई तरह के फ़्लोर क्लीनर मिलते हैं, जो बेहद ही इफेक्टिव तरीके से काम करते हैं। लेकिन इनमें मौजूद केमिकल्स आपके घर व घर के सदस्यों के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है। खासतौर से, अगर आपके घर में छोटे बच्चे हैं तो फ़्लोर क्लीनिंग का टास्क आपके लिए और भी ज्यादा टफ हो जाता है, क्योंकि ऐसे में आप हार्श केमिकल्स से बचने की कोशिश कर रहे होते हैं। छोटे बच्चे अक्सर फ़्लोर से कुछ भी उठाकर खा लेते हैं, ऐसे में केमिकल युक्त क्लीनर उनके लिए बहुत अधिक हानिकारक साबित हो सकते हैं।
Also read: बिना किसी तोड़फोड़ के अपने घर को बनाएं सुन्दर: Home Decor Idea
इस स्थिति में सबसे अच्छा तरीका है कि आप खुद घर पर ही नेचुरल इंग्रीडिएंट्स की मदद से केमिकल फ्री फ़्लोर क्लीनर बनाएं। ये फ़्लोर क्लीनर घर के सदस्यों से लेकर बच्चों यहां तक कि जानवरों के लिए भी एकदम सुरक्षित माने जाते हैं। ये फ़्लोर क्लीनर स्टोर से खरीदे गए क्लीनर की ही तरह इफेक्टिव हैं, लेकिन ये अपेक्षाकृत अधिक सुरक्षित हैं। चूंकि इन्हें घर पर बनाया जाता है, इसलिए ये पॉकेट फ्रेंडली भी हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको घर पर ही कुछ होममेड फ़्लोर क्लीनर बनाने के आसान तरीकों के बारे में बता रहे हैं-
सिरके और पानी की मदद से बनाएं फ़्लोर क्लीनर

अगर आप घर पर एक नेचुरल फ़्लोर क्लीनर बनाना चाहती हैं तो ऐसे में सिरके का इस्तेमाल करना अच्छा विचार रहेगा। यह एक नेचुरल डिसइंफेक्ट है, जो बैक्टीरिया को मारता है और हार्श केमिकल्स के बिना ही गंदगी को हटाता है। इतना ही नहीं, यह ग्रीस और गंध को भी हटाता है, जिससे यह बच्चों वाले घरों के लिए एकदम सही है। कोशिश करें कि आप इसे हार्डवुड फ़्लोर पर तब तक इस्तेमाल न करें जब तक कि इसे अच्छी तरह से पतला न किया जाए।
आवश्यक सामग्री-
- 1 कप सफ़ेद सिरका
- 1 गैलन गर्म पानी
इस्तेमाल का तरीका-
- एक बाल्टी में सफ़ेद सिरका और गर्म पानी मिलाएं।
- आप इस घोल का उपयोग करके फ़्लोर पर पोछा लगाएं।
- अब फ़्लोर को हवा में सूखने दें।
- आप हर दिन इस तरह से अपने फ़्लोर की क्लीनिंग कर सकते हैं।
बेकिंग सोडा और नींबू से बनाएं फ़्लोर क्लीनर

बेकिंग सोडा और नींबू के कॉम्बिनेशन को भी बतौर फ़्लोर क्लीनर इस्तेमाल करना एक अच्छा आइडिया हो सकता है। दरअसल, बेकिंग सोडा एक हल्का अपघर्षक होता है, जो बिना खरोंचे गंदगी और मैल को हटाने में मदद करता है। इतना ही नहीं, यह आपके फ़्लोर को दुर्गंधमुक्त भी करता है, जिससे वे महकते हैं।
आवश्यक सामग्री-
- 1/2 कप बेकिंग सोडा
- 1 गैलन गर्म पानी
- 1 नींबू का रस
फ़्लोर क्लीनर बनाने का तरीका-
- सबसे पहले बेकिंग सोडा को गर्म पानी में मिलाएं।
- अब आप इसमें एक नींबू का रस निचोड़ें।
- इस घोल से अपने फ़्लोर पर पोंछा लगाएं।
- अब आप फ़्लोर को हवा में सूखने दें।
- आप हर दिन इस तरह से अपने फ़्लोर की क्लीनिंग कर सकते हैं।
रबिंग अल्कोहल और डिश सोप से बनाएं फ़्लोर क्लीनर

रबिंग अल्कोहल जल्दी से वाष्पित हो जाता है, इसलिए यह फ़्लोर को तेज़ी से सूखने में मदद करता है। इससे दाग को साफ करने में मदद मिलती है। साथ ही साथ, यह कीटाणुओं को भी प्रभावी ढंग से मारता है। डिश सोप फ़्लोर पर जेंटल रहते हुए ग्रीस और जमी हुई मैल को हटाता है।
आवश्यक सामग्री-
- 1/2 कप रबिंग अल्कोहल
- 1 बड़ा चम्मच डिश सोप
- 1 गैलन गर्म पानी
फ़्लोर क्लीनर इस्तेमाल करने का तरीका-
- रबिंग अल्कोहल, डिश सोप और गर्म पानी को अच्छी तरह मिक्स करें।
- इस घोल से फर्श को पोछें।
- किसी भी अवशेष को हटाने के लिए पोछे को धोएं।
- इसके बाद, सादे पानी से फर्श को साफ करें।
कॉर्नस्टार्च और वॉटर से बनाएं फ़्लोर क्लीनर

कॉर्नस्टार्च फ़्लोर क्लीनिंग में बेहद मददगार है। यह आपके फ़्लोर पर जेंटल होता है, लेकिन उसे बेहतर तरीके से साफ करता है, खासकर लकड़ी और लेमिनेट सतहों के लिए। यह दाग-धब्बों को हटाने और हल्की चमक लाने में मदद करता है, जिससे फर्श साफ और चमकदार दिखता है।
आवश्यक सामग्री-
- 2 बड़े चम्मच कॉर्नस्टार्च
- 1 गैलन गर्म पानी
फ़्लोर क्लीनर बनाने का तरीका-
- कॉर्नस्टार्च को गर्म पानी में घोलें।
- इस घोल से फर्श को पोछें।
- ज़रूरत पड़ने पर सादे पानी से धोएं।
- आप देखेंगे कि आपका फ़्लोर एकदम से साफ हो गया है।
जैतून का तेल और नींबू से बनाएं फ़्लोर क्लीनर

अगर आपके घर का फ़्लोर वुडन है तो आप इस फ़्लोर क्लीनर का इस्तेमाल करें। जैतून का तेल लकड़ी के फर्श को पोषण और चमक देता है, जिससे उन्हें नमी और चमक बनाए रखने में मदद मिलती है। वहीं, नींबू का रस गंदगी को साफ करता है और एक ताज़ा खुशबू देता है, जिससे यह क्लीनर हार्डवुड या लेमिनेट फर्श के लिए आदर्श बन जाता है।
आवश्यक सामग्री-
- 1/4 कप जैतून का तेल
- 1/3 कप नींबू का रस
- 1 गैलन गर्म पानी
फ़्लोर क्लीनर बनाने का तरीका-
- घर पर फ़्लोर क्लीनर बनाने के लिए गर्म पानी में जैतून का तेल और नींबू का रस मिलाएं।
- आप नम पोछे की मदद से लकड़ी के फर्श को साफ करें।
- ध्यान दें कि पोछा बहुत अधिक गीला नहीं होना चाहिए।
- अब माइक्रोफाइबर कपड़े से फर्श को पोंछकर सुखाएं।
