वुडन फ्लोर को इन 6 टिप्स की मदद से करें क्लीन: Wooden Floor Cleaning
Wooden Floor Cleaning

Wooden Floor Cleaning: इन दिनों लोग अपने घर में तरह-तरह के फ्लोर का इस्तेमाल करने लगे हैं। टाइल्स से लेकर वुडन तक का इस्तेमाल काफी आम हो चला है। यह कुछ ऐसे फ्लोर ऑप्शन हैं, जो देखने में बेहद ही आकर्षक लगते हैं। साथ ही साथ, आपके घर के इंटीरियर में भी चार-चांद लगा देते हैं। लेकिन सिर्फ वुडन फ्लोरिंग करवाना ही काफी नहीं होता है। इसके बाद इसकी सही तरह से देख-रेख भी की जानी चाहिए।

अक्सर यह देखने में आता है कि जब वुडन फ्लोरिंग का सही तरह से ध्यान नहीं रखा जाता और उसकी क्लीनिंग ठीक ढंग से नहीं होती तो वह जल्द ही खराब हो जाता है। ऐसे में आपको फिर से अपने घर की फ्लोरिंग पर पैसे खर्च करने पड़ते हैं। हालांकि, वास्तव में आपको ऐसा करने की कोई जरूरत नहीं होती है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि आपको वुडन फ्लोर की सफाई किस तरह करनी चाहिए-

Wooden Floor Cleaning: 1) मॉप का करें इस्तेमाल

Wooden Floor Cleaning
Wooden Floor Cleaning Tips

यह वुडन फ्लोर को क्लीन करने का एक आसान तरीका है। इसकी मदद से आप फर्श पर मौजूद गंदगी व पालतू के बाल आदि को आसानी से हटा सकती हैं। इसके लिए आपको बस इतना करना है कि आप मॉप को उसकी बाल्टी में पानी में डिप करें। अब अतिरिक्त पानी निचोड़ लें। इसके बाद आप मॉप से फर्श पर पोंछा लगाएं। आप देखेंगी कि फर्श एक बार फिर से चमकने लगा है। हालांकि, इस उपाय को अपनाते समय आपको दो बातों का ध्यान रखना चाहिए। सबसे पहले तो मॉप माइक्रोफाइबर हो, जिससे लकड़ी पर किसी तरह से स्क्रैच आने की संभावना ना हो और दूसरा आपका मॉप बहुत अधिक गीला नहीं होना चाहिए। इसे पानी में डिप करने के बाद अच्छी तरह निचोड़ें।

2) विनेगर की लें मदद

अगर सिर्फ पानी के साथ आप वुडन फ्लोर की बेहतर क्लीनिंग नहीं कर पा रही हैं तो ऐसे में आप अपनी किचन में रखे विनेगर का इस्तेमाल करें। इससे आपके लिए वुडन फ्लोर क्लीनिंग करना काफी आसान हो जाएगा। क्लीनिंग के लिए सबसे पहले 1 गैलन गुनगुने पानी में 1/2 कप व्हाइट विनेगर मिक्स करें। अब पानी में मॉप को डिप करें और फिर उसका अतिरिक्त पानी निचोड़ें। अब आप इस मॉप की मदद से वुडन फ्लोर की सफाई करें। हालांकि, यहां पर यह भी याद रखें कि विनेगर कुछ हार्डवुड वुडन फ्लोर की फिनिश को फीका कर सकता है, इसलिए अपने फर्श को साफ करने के लिए एक बार उसे टेस्ट अवश्य कर लें।

3) वैक्यूम क्लीनर से करें सफा

कुछ लोग वुडन फ्लोर को हर दिन मॉप से क्लीन करते हैं। लेकिन अगर लकड़ी पानी के बहुत अधिक संपर्क में आती है तो इससे उसके खराब होने का डर बना रहता है। इसलिए नियमित रूप से वैक्यूम क्लीनर का इस्तेमाल करना अधिक बेहतर उपाय रहता है। अगर आपके पास वैक्यूम क्लीनर नहीं है तो आप झाड़ू की मदद भी ले सकते हैं। जब आप वैक्यूम क्लीनर या झाड़ू का इस्तेमाल करती हैं तो इससे आपका पूरा घर फिर से साफ दिखने लगता है। कई बार हम आलस के कारण वैक्यूम क्लीनर का इस्तेमाल करने से बचते हैं। लेकिन आपको यह पता होना चाहिए कि वुडन फ्लोर पर थोड़ी सी भी धूल व गंदगी आसानी से विजिबल होती है। इसलिए इसका इस्तेमाल ही करें।

4) तुरंत करें क्लीनिंग

कई बार ऐेसा होता है कि फर्श पर कुछ गिर जाता है और हम बहुत अधिक गौर नहीं करते हैं। संगमरमर के फर्श के साथ आप ऐसा कर सकती हैं, लेकिन अगर आपके घर का फर्श लकड़ी का है तो आपको थोड़ा अतिरिक्त सावधानी बरतने की जरूरत है। अगर गलती से आपके लकड़ी के फर्श पर कुछ गिर जाता है तो आपको उसे तुरंत साफ करना चाहिए। ऐसा इसलिए है, क्योंकि लकड़ी पर गिरी कोई लिक्विड चीज आपके फर्श पर दाग छोड़ सकती है। इसके अलावा, अगर आपका फर्श अधिक देर तक नमी के संपर्क में रहेगा, तो इससे फर्श की लकड़ी के फूलने की संभावना कई गुना बढ़ जाएगी।

5) समय-समय पर करें ऑयलिंग

अगर आपके घर में लकड़ी का फर्श है तो आपने यह महसूस किया होगा कि यह फर्श समय के साथ अपनी चमक व रंगत खो देता है। जिसके कारण आपका फ्लोर बहुत अधिक डल व बोरिंग लगने लगता है। उस समय आप चाहे अपने फर्श की कितनी भी सफाई कर लें, लेकिन फिर भी वह पहले जैसी चमक लौटकर नहीं आती है। दरअसल, यह वह समय होता है, जब आपके वुडन फ्लोर को ऑयलिंग की जरूरत होती है। इसके लिए हमेशा किसी प्रोफेशनल की मदद लेने की सलाह दी जाती है। कुछ लोग खुद ही घर का तेल लेकर फर्श की ऑयलिंग करना शुरू कर देते हैं, लेकिन इस तरह आप फर्श के साथ-साथ खुद को भी बहुत अधिक नुकसान पहुंचा सकते हैं। बेहतर होगा कि इसके लिए आप किसी प्रोफेशनल को कॉल करें। 

6) इन बातों का भी रखें ध्यान

जब आप अपने वुडन फ्लोर की सफाई कर रही हैं तो आपको अन्य भी छोटी-छोटी बातों का ख्याल रखना चाहिए। मसलन-

  • गंदे पोंछे से फ्लोर को क्लीन करने से बचें। अगर आप एक ही मॉप इस्तेमाल करती हैं तो उसे भी समय-समय पर क्लीन करना बेहद जरूरी है।
  • वुडन फ्लोर को कभी भी बहुत अधिक गीले मॉप से क्लीन नहीं करना चाहिए। इससे लकड़ी पर पानी के दाग रह जाते हैं।
  • वुडन फ्लोर की क्लीनिंग करते हुए बहुत अधिक केमिकल बेस्ड क्लीनर आदि का इस्तेमाल करने से भी बचना चाहिए।