जींस में स्लिम लुक पाने के लिए इन 8 टिप्स को करें फॉलो: Jeans Looks
Jeans Look Ideas

Jeans Looks: जींस एक ऐसा आउटफिट है, जिसे हर कोई अपने वार्डरोब में जगह अवश्य देता है। आमतौर पर, हम जींस को हर मौसम में पहनना पसंद करते हैं। चाहे पुरूष हो या महिला, हर किसी के लिए यह पहली पसंद है। ऐसा इसलिए भी है, क्योंकि जींस को शर्ट से लेकर टी-शर्ट व टॉप तक, हर आउटफिट के साथ जींस को स्टाइल किया जा सकता है। जींस में आपका लुक यकीनन काफी अच्छा लगता है। लेकिन इसे सही तरह से स्टाइल करना भी बेहद जरूरी होता है।

मसलन, अगर आपकी बॉडी हैवी है तो ऐसे में जींस पहनते समय आपको कुछ आसान टिप्स को अपनाना चाहिए। जिससे आपका ओवर ऑल लुक स्लिम नजर आए। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको ऐसे ही कुछ टिप्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप जींस में एक स्लिम लुक पा सकती हैं-

Jeans Looks: पहनें हाई राइज डेनिम जींस

इन दिनों मार्केट में कई स्टाइल की जींस अवेलेबल हैं। ऐसे में आप किस जींस को स्टाइल कर रही हैं, इस पर आपको ध्यान देना चाहिए। मसलन, अधिकतर लड़कियां फैशन स्टेटमेंट के चक्कर में लो राइज डेनिम जींस पहनना पसंद करती हैं। लेकिन अगर आपकी बॉडी हैवी है और आप उसे स्लिम दिखाना चाहती हैं तो कोशिश करें कि आप हाई राइज डेनिम जींस पहनें। हाई राइज डेनिम की खासियत यह होती है कि यह आपको स्टाइलिश लुक तो देती है, साथ ही साथ इससे आपको अधिक टॉल और स्लिम लुक भी मिलता है।

डार्क वॉश को करें सलेक्ट

अगर आपकी थाइज हैवी हैं और आप उसे जींस में हाइड करना चाहती हैं तो ऐसे में डार्क वॉश जींस को पेयर करना ही आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन होगा। दरसअल, डार्क वॉश जींस लाइट को बहुत अधिक रिफलेक्ट नहीं करती है, जिससे आपको अपनी हैवी थाइज को आसानी से छिपाने में मदद मिलती है। इससे भी आपको एक स्लिम लुक मिलता है।

क्रिएट करें डेनिम ऑन डेनिम लुक

यह भी एक आसान हैक है खुद को स्लिम लुक देने का। अक्सर जब हम दो तरह के कलर या पैटर्न को स्टाइल करते हैं तो हमारी अपर बॉडी अलग और लोअर बॉडी अलग महसूस होती है। इस तरह आपकी लेंथ खुद ब खुद कम नजर आती है। लेकिन अगर आप डेनिम जींस के साथ डेनिम टॉप या शर्ट को कैरी करती हैं तो इससे आप अधिक पतली व लम्बी नजर आ सकती हैं। हमेशा याद रखें कि एक जैसे फैब्रिक और शेड पहनने से स्लीक लुक क्रिएट करना अधिक आसान हो जाता है।

ब्लैक टॉप के साथ करें स्टाइल

यह तो हम सभी जानते हैं कि ब्लैक एक ऐसा कलर है, जो आपकी बॉडी को स्लिम लुक इफेक्ट देता है। ऐसे में अगर आप डेनिम जींस के साथ ब्लैक टॉप या शर्ट को स्टाइल करती हैं तो इससे आपको एक स्लिम लुक इफेक्ट क्रिएट करने में आसानी होती है। आप चाहें तो ब्लैक के अलावा प्लेन व्हाइट शर्ट के साथ भी जींस को स्टाइल कर सकती हैं।

करें लेयरिंग

इन दिनों लेयरिंग के जरिए हम सभी अपने लुक को ट्रेन्डी बनाने की कोशिश करते हैं। लेकिन लेयरिंग वास्तव में एक ऐसा टूल है, जिसके जरिए आप अपनी बॉडी की कमियों को छिपाकर उसकी खूबियों को निखार सकती हैं। मसलन, अगर आप टी-शर्ट या शर्ट के साथ जींस को स्टाइल कर रही हैं तो उसके साथ लंबी जैकेट या लॉन्ग कोट आपकी बॉडी को अधिक लंबा व स्लिम दिखाने में मदद करेगा। दरअसल, यह उन बॉडी एरिया को कवर करने में मदद करता है जिन्हें आप छिपाना चाहती हैं।

एंब्रायडिड जींस को कहें नो

इन दिनों मार्केट में प्लेन जींस से लेकर एंब्रायडिड व स्टडिड जींस तक कई तरह की अलग-अलग टाइप की जींस मिलती हैं। लेकिन अगर आपकी बॉडी हैवी है तो बेहतर होगा कि आप एंब्रायडिड की जगह प्लेन जींस को ही स्टाइल करें। दरअसल, जब आप अपने आउटफिट में एंब्रायडिड या स्टडिड जींस को स्टाइल करती हैं तो ना चाहते हुए भी हर किसी का ध्यान आपकी लोअर बॉडी पर ही जाता है। अगर आप इस एरिया से सबका ध्यान हटाना चाहती हैं तो जींस में किसी भी तरह की डिटेलिंग एड करने से बचें। इसकी जगह डार्क प्लेन डेनिम जींस को स्टाइल करें। कोशिश करें कि आप एक स्टेटमेंट नेकपीस या इयररिंग्स को स्टाइल करें। इससे आपका लुक भी अच्छा लगेगा और आपके बैली फैट की ओर भी लोगों का ध्यान कम जाएगा।

फुटवियर पर हो फोकस

जब हमें अपनी बॉडी को स्लीक लुक देना होता है, तो हम केवल अपनी जींस के स्टाइल पर ही ध्यान देते हैं। जबकि इसके साथ सही फुटवियर का चयन करना भी उतना ही आवश्यक है। कोशिश करें कि आप अपनी स्किन के कलर से मैचिंग फुटवियर को स्टाइल करें। इस तरह के फुटवियर आपके पैरों को लंबा और आपको पतला दिखाते हैं। इसके अलावा आप शूज या हील्स को भी स्टाइल कर सकती हैं। किसी भी तरह के स्ट्रैपी फुटवियर से बचें, क्योंकि ये आपके लुक को बिगाड़ सकते हैं।

लेंथ का भी रखें ध्यान

अक्सर हम डेनिम चुनते समय उसके कलर व स्टाइल पर तो ध्यान देते हैं, लेकिन लेंथ को अक्सर अवॉयड कर देते हैं। जबकि लेंथ पर ध्यान देना भी उतना ही जरूरी होता है। अगर आपकी बॉडी हैवी है और आप एक स्लिम लुक चाहती हैं तो ऐसे में आप ऐसी जींस ना पहनें, जो बहुत छोटी हो क्योंकि यह आपके पैरों की ओर सबका ध्यान आकर्षित करेगी। लंबी जींस चुनें। आपकी जींस ऐसी होनी चाहिए, जो एंकल से नीचे फिट हो।