पार्टी फंक्शन पर ऐश्वर्या शर्मा के रॉयल ट्रेडिशनल लुक्स आप भी कर सकती हैं, स्टाइल: Aishwarya Sharma Traditional Looks
Aishwarya Sharma Traditional Looks

Aishwarya Sharma Traditional Looks: टेलीविजन के मोस्ट पॉपुलर शो “गुम है किसी के प्यार में” की पत्रलेखा यानी बिग बॉस सीजन 17 की पॉपुलर कंटेस्टेंट एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा अपनी शानदार एक्टिंग और चुलबुले अंदाज के साथ-साथ अपनी बोल्ड और जबरदस्त फैशन सेंस के लिए भी पसंद की जाती हैं। ऐश्वर्या शर्मा अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर काफी एक्टिव रहती हैं। और अक्सर अपने बेहतरीन ट्रेडिशनल लुक्स को शेयर कर फैंस की तारीफें बटोरती नजर आती हैं। ऐसे में इस वेडिंग सीजन अगर आप भी कुछ हैवी और स्टाइलिश ट्राई करना चाहती हैं। तो ऐश्वर्या शर्मा के वार्डरोब से कुछ बेहतरीन ट्रेडिशनल आउटफिट्स से इंस्पिरेशन लेकर रॉयल लुक्स रीक्रिएट कर सकती हैं। आइए ऐश्वर्या के कुछ शानदार लुक्स के बारे में जानते हैं।

Also read: एक्ट्रेस सुरभि ज्योति के कूल वेकेशन लुक्स देख ले सकती हैं, समर फैशन टिप्स: Surbhi Jyoti Vacation Looks

किसी भी शादी पार्टी में तहलका मचा देंगे ऐश्वर्या शर्मा के रॉयल ट्रेडिशनल लुक्स: Aishwarya Sharma Traditional Looks

लेवेंडर टिश्यू साड़ी

एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा ने इस बेहतरीन लुक में ट्रेंडी लेवेंडर कलर की बेहद खूबसूरत टिश्यू साड़ी को 60s के अंदाज में कैरी किया है। ऐश्वर्या का ये लुक ओल्ड बॉलीवुड से इंस्पायर्ड है। जिसे उन्होंने बोटनेक हाफ स्लीव्स ब्लाउज और फ्री पल्लू साड़ी के साथ कैरी किया है। ऐश्वर्या ने इस साड़ी लुक को पर्ल ज्वेलरी और फ्लोवर हेयर स्टाइल के साथ कंप्लीट किया है। आप भी टिश्यू साड़ी के साथ ऐश्वर्या का ये रॉयल लुक ट्राई कर सकती हैं।

ट्रेंडी इंडोवेस्टर्न लुक

एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा अपने सभी ट्रेडिशनल लुक्स को बेहद खूबसूरती और स्टाइलिश तरीके से कैरी करना जानती हैं। इस लुक में ऐश्वर्या ने टील कलर का ये खूबसूरत इंडो वेस्टर्न आउटफिट ग्लोइंग मेकअप और मॉडर्न ज्वेलरी पीस के साथ कैरी किया है। इस लुक में ऐश्वर्या ने फुल बैलून स्टाइल स्लीव्स और डीप वी नेक ब्लाउज को फिश स्टाइल बॉटम वियर के साथ स्टाइल किया है। इस तरह के आउटफिट कॉकटेल और संगीत पार्टी के लिए एकदम परफेक्ट है।

रॉयल मरून बनारसी

बनारसी फैब्रिक और बनारसी साड़ियां भारत की खूबसूरती और रोयलनेस को बखूबी दर्शाती है। एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा भी इस बेहद खूबसूरत बनारसी लुक में एकदम रॉयल और क्लासी नजर आ रही हैं। ऐश्वर्या ने इस लुक में हैवी मरून बनारसी साड़ी को कंट्रास्ट ग्रीन एंड गोल्डन ज्वेलरी और सटल न्यूड मेकअप लुक के साथ कैरी किया है। ऐश्वर्या शर्मा ने ये बनारसी साड़ी लुक को कर्ली बालों में खूबसूरत गुलाब के फूलों को सजाकर कंप्लीट किया है।

मल्टीकलर हैवी अनारकली

आजकल डिफरेंट टाइप्स के खूबसूरत अनारकली सूट जमकर ट्रेंड कर रहे हैं। ऐसे में अगर आप भी किसी खास मौके पर हैवी अनारकली सूट स्टाइल करना चाहती हैं। तो एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा का ये ट्रेडिशनल अनारकली लुक एकदम बढ़िया ऑप्शन हो सकता है। ऐश्वर्या ने इस लुक में रानी पिंक कलर के खूबसूरत अनारकली को मैचिंग बॉटम और हैवी दुपट्टे के साथ कैरी किया है। ऐश्वर्या ने इस खूबसूरत आउटफिट को ग्लोइंग मेकअप, गोल्डन झुमको और बन हेयरस्टाइल के साथ कंप्लीट किया है।

क्लासिक ट्रेडिशनल रेड साड़ी

किसी भी खास मौके पर इंडियन ट्रेडीशनल आउटफिट्स की बात करें तो क्लासिक रेड साड़ी का नाम लिस्ट में सबसे ऊपर आता है। इस लुक में एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा ने बेहद खूबसूरत रेड साड़ी जिसके ऊपर बारीकी से फ्लावर एंब्रॉयडरी वर्क किया गया है, मैचिंग डिजाइनर ब्लाउज के साथ स्टाइल किया है। ऐश्वर्या ने इस बेहद खूबसूरत साड़ी लुक को मैचिंग ज्वैलरी खूबसूरत ग्लोइंग मेकअप और हेयर स्टाइल के साथ कंप्लीट किया है। ऐश्वर्या का ये लुक न्यू ब्राइड्स के लिए भी एकदम परफेक्ट है।

मैं रेनुका गोस्वामी, विगत पांच वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। डिजिटल पत्रकारिता में एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और हेल्थ पर लेखन का अनुभव और रुचि है, वर्तमान में गृहलक्ष्मी टीम का हिस्सा हूं। पत्रकारिता में स्नातक...