Chemical Cleaner Uses: हम सभी घर को क्लीन करने के लिए केमिकल प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं। इससे क्लीनिंग तो हो जाती है लेकिन केमिकल की वजह से हानिकारक पदार्थ आपके फर्श, ग्लास और अन्य जगहों पर रह जाते हैं। केमिकल प्रोडक्ट इस्तेमाल करने के कारण कई बार हाथों में रेश या अन्य परेशानी होने लगती है। हालांकि लोग इन बातों का ध्यान नहीं रखते हैं। इसलिए केमिकल से क्लिन करते समय कुछ बातों को ध्यान में रखने की जरूरत है। आज हम इसके बारे में ही चर्चा करने वाले हैं। तो चलिए शुरू करते हैं।
Chemical Cleaner Uses:रबर ग्लव्स का करें इस्तेमाल

जब भी आप केमिकल क्लीनर का यूज करते हैं उस समय रबर के ग्लव्स पहनना न भूले। कई बार सफाई करते समय ये केमिकल हाथों पर भी लग जाते हैं जिससे आपके हाथों में जलन और खुजली हो सकते हैं और कितना भी हैंड वॉश इस्तेमाल करने के बाद भी परेशानी दूर नहीं होती है। इसलिए आपको ग्लव्स बनना चाहिए। ग्लव्स की मदद से आपके हाथों पर केमिकल नहीं लगेगा और इस तरह आप अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा कर पाएंगे।
केमिकल को किसी के साथ मिक्स न करें

कई बार लोग दूसरे केमिकल के साथ क्लीनिंग केमिकल को मिक्स कर देते हैं। ऐसा नहीं करना चाहिए। केमिकल क्लीनर बोतल पर लिखे इंस्ट्रक्शन हो ही फॉलो करें। केमिकल को मिक्स करने से वो रिएक्ट कर सकता है और हार्मफुल हो सकता है।
यह भी देखे-लिविंग रूम को इन 5 स्मार्ट तरीकों से ऑर्गजाइज़ करें
सफाई वाले कपड़े को क्लिनिंग के बाद चेंज कर दें

जब भी आप केमिकल क्लीनर से घर को साफ करते हैं तो उसके बाद इस्तेमाल हुए कपड़े को तुरंत फेक दें। उस कपड़े को दोबारा इस्तेमाल करना हानिकारक हो सकता है। कई बार हमें ध्यान नहीं होता है और केमिकल क्लीनिंग के लिए इस्तेमाल हुए कपड़े को हम किचन में यूज कर लेते हैं। ऐसे में किचन के सामानों पर उन केमिकल का अंश रह जाता है। इससे खाना हार्मफुल हो सकता है। इसलिए ऐसे कपड़े को यूज करें जिन्हें आप तुरंत ही फेंक सकें।
सफाई करते समय बच्चे के खिलौने को संभाल कर रख दें

जब भी आप केमिकल कलीनिंग का इस्तेमाल करें उससे पहले बच्चों के खिलौने को सही से रख दें ताकि वो नीचे न गिरे। ऐसा इसलिए क्योंकि बच्चे अपने खिलौने को मुंह में भी ले लेते हैं। अगर उनका खिलौना हार्मफुल केमिकल क्लीनर पर गिर जाएगा तो इससे उन्हें कई तरह की बीमारी हो सकती है।
बच्चों की पहुंच से केमिकल क्लीनर को दूर रखें
केमिकल क्लीनर को इस्तेमाल करने के बाद उन्हें सेफ्ली ऐसी जगह पर रखें जहां बच्चे न पहुंच पाएं। कई बार लोग केमिकल प्रोडक्ट को इस्तेमाल करने के बाद कहीं भी रख देते हैं। ऐसे में कई बार बच्चे उन केमिकल को छूने की कोशिश करते हैं। इसलिए केमिकल क्लीनर को ऊंचे स्थान पर रखना सही रहेगा।
ये वो पांच प्वाइंट हैं जिन्हें आपको ध्यान में रखने की जरूरत है जब भी आप केमिकल क्लीनर का इस्तेमाल करते हैं। अगर आप इन प्वाइंट्स को ध्यान में रखेंगे तो किसी भी तरह की परेशानी नहीं होगी।
