Marble Temple Cleaning: दिवाली, साल का वो त्योहार है जब हर घर की डीप क्लीनिंग होती है। ऐसे में घर के पूजा मंदिर को हम कैसे भूल सकते हैं। कई घरों में मार्बल के पूजा मंदिर होते हैं। लेकिन रोज दीपक और धूप या अगरबत्ती जलाने के कारण इसपर चिकनाहट जम जाती है। वहीं समय के साथ मार्बल भी पीला पड़ने लगता है। अगर आपके मार्बल के मंदिर की चमक भी खो गई है और यह सफेद से पीला पड़ने लगा है तो चलिए आज हम आपको कुछ ऐसे आसान से उपाय बताते हैं, जिससे आपका मार्बल का मंदिर फिर से नया जैसा चमक उठेगा।
बनाएं केमिकल फ्री पेस्ट

अपने मार्बल के मंदिर को नया जैसा बनाने के लिए आप घर में ही केमिकल फ्री पेस्ट बना सकते हैं। इसके लिए आप कोई भी लिक्विड हैंड वॉश लें। अगर लिक्विड हैंडवाश नहीं है तो आप शैंपू ले सकते हैं। ध्यान रखें हमें कोई भी डिटर्जेंट पाउडर नहीं लेना है। अब आवश्यकतानुसार लिक्विड हैंड वॉश लेकर उसमें एक नींबू का रस मिला लें। फिर इसमें एक चम्मच बेकिंग सोडा मिला लें। अब इसे सॉफ्ट स्क्रबर की मदद से पूरे मंदिर पर लगा दें। करीब 10 मिनट बाद गुनगुने पानी से इसे साफ कर लें। आपका मंदिर बहुत ही कम मेहनत में नया जैसा चमक उठेगा।
कॉर्न फ्लोर करेगा कमाल

घरों में लगभग रोज दीया बत्ती होती है। ऐसे में मंदिर में चिकनाई जम जाती है। कई बार घी और तेल के निशान इतने गहरे हो जाते हैं कि वहां से मंदिर काला नजर आने लगता हैै। इसी के साथ पूरे मंदिर पर ही चिकनाई जमती है जो हाथ लगाने पर हम महसूस कर सकते हैं। इस चिकनाई पर गंदगी और ज्यादा चिपकती है। ऐसे में मंदिर गंदा, पीला नजर आने लगता हैै। इस परेशानी का हल है कॉर्न फ्लोर। मंदिर में जहां भी चिकनाई जमी है वहां आप कॉर्न फ्लोर छिड़क दें। करीब 10 मिनट बाद आप इसे साफ और मुलायम कपड़े से साफ कर लें। कॉर्न फ्लोर सारी चिकनाई सोख लेगा। और मंदिर आसानी से साफ हो जाएगा।
बेकिंग सोडा है सफाई के लिए बेस्ट

बेकिंग सोडा सफाई के लिए बेस्ट है। इससे जिद्दी दाग आसानी से दूर हो जाते हैं। अगर आपके मंदिर पर भी दाग और पीलापन है तो आप अपने मंदिर की साइज के अनुसार या आवश्यकतानुसार बेकिंग सोडा लें और फिर गुनगुना पानी डालकर पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट को मंदिर पर लगाएं और 10 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद गुनगुने पानी और साफ मुलायम कपड़े से अपने मंदिर को साफ करें। आप देखेंगे कि मंदिर नया जैसा चमक उठेगा।
इन बातों का रखें ध्यान
मार्बल का फर्श या मंदिर साफ करते समय कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। आप कभी भी लोहे के ब्रश का उपयोग मार्बल साफ करने के लिए नहीं करें। इससे आपका मार्बल साफ नहीं बल्कि खराब हो जाएगा। उसपर कई स्कैच आ जाएंगे, जो कभी दूर नहीं हो पाएंगे। आप हमेशा सॉफ्ट कपड़े या स्क्रबर का ही उपयोग करें। दूसरी बात आप मार्बल को गुनगुने या गर्म पानी से साफ करें। इससे यह जल्दी साफ भी होगा और इसपर चमक भी आएगी। इसी के साथ कभी भी मार्बल पर सीधा नींबू या नीले हार्पिक जैसा केमिकल यूज न करें। इससे मार्बल को नुकसान होगा।
