Hindi kids story

Hindi kids story: एक बार की बात है, एक चूहा बहुत दिनों से भूखा था। उसे बहुत जोर की भूख लगी थी और खाने को कुछ नहीं मिल रहा था, पर तभी उसे एक टोकरी दिखाई दी। उस टोकरी के अंदर बढिय़ा फल और खाने-पीने की बहुत-सी चीजें थी।

चूहा भूख के कारण दुबला तो हो ही रहा था, लिहाजा वह टोकरी के छेद से अंदर चला गया। और अंदर जाकर मजे से फल और दूसरी चीजें खाने लगा। चूहा बड़े दिनों से भूखा था, इसलिए खाने-पीने की ढेर सारी चीजें मिलीं, तो वह उन पर इस बूरी तरह टूट पड़ा कि उसका पेट फूल गया।

जब चूहा खा-पीकर खूब मोटा तगड़ा हो गया, तो उसने सोचा कि अब मुझे घर जाना चाहिए, पर जब उसने टोकरी से निकलने की कोशिश की तो उसे बड़ी निराशा हुई। जिस टोकरी के छेद से वह अंदर आया था, अब उससे बाहर जाना मुश्किल था, क्योंकि उसका शरीर पहले से बहुत ज्यादा मोटा होकर फूल गया था।

”ओह, अब मैं क्या करूँ? क्या मैं इस टोकरी में पड़े-पड़े ही मर जाऊँगा।” चूहा दु:खी होकर सोच रहा था। तभी एक गिलहरी वहाँ आई। उसने चूहे की यह हालत देखी तो बोली, ”भाई चूहे, दु:खी मत होओ। जैसे तुम इस टोकरी में आए थे, वैसे ही निकल भी सकते हो। लेकिन हाँ, जरूरी यह है कि तुमने बहुत ज्यादा खा लिया है। लिहाजा कुछ दिन के लिए व्रत करो। जब तुम फिर पहले की तरह दुबले-पतले हो जाओगे, तभी इस टोकरी से निकल पाओगे।” चूहे को बात समझ में आ गई। वह इस बात पर पछता रहा था कि क्यों इतना ज्यादा खाकर उसने आफत मोल ले ली।

सीख : अक्सर किसी का लालच ही उसके लिए ढेर सारी परेशानियाँ खड़ी करता है।

Top 10 Panchantantra Stories in Hindi-पंचतंत्र की कहानियां

पंचतंत्र की कहानियां:नीति, ज्ञान और मनोरंजन का अनमोल खजाना हैं पंचतंत्र एक प्राचीन भारतीय साहित्यिक कृति है जो जानवरों की…