Marble Floor Cleaning: चमचमाता मार्बल फ्लोर देखने में बेहद ही अच्छा लगता है। यह आपके स्पेस को एक लक्जरिश लुक देते हैं। लेकिन इनकी चमक बनाए रखने के लिए हर दिन क्लीनिंग करना बेहद जरूरी होता है। कभी-कभी इनमें कुछ दाग-धब्बे लग जाते हैं और ऐसे में इन्हें साफ करना किसी सिरदर्द से कम नहीं है।
अगर मार्बल फ्लोर पर किसी तरह का दाग लग गया है तो ऐसे में आप उसे रेग्युलर क्लीनिंग की मदद से साफ नहीं कर सकते हैं। मार्बल फ्लोर अमूमन दागों के प्रति थोड़े संवेदनशील होते हैं और इसलिए कॉफी का दाग से लेकर तेल के निशान आपके मार्बल फ्लोर को गंदा दिखा सकते हैं। हालांकि, अगर मार्बल फ्लोर पर दाग लग जाते हैं तो कुछ अतिरिक्त उपाय अपनाने से आपको काफी मदद मिल सकती है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे आसान तरीकों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप मार्बल फ्लोर पर लगे दागों को बेहद आसानी से साफ कर सकते हैं-
Also read: पढ़ाई में उपयोगी ज्योतिषीय उपाय: Vastu Tips For Study
बेकिंग सोडा से बनाएं पेस्ट
मार्बल फ्लोर की क्लीनिंग के लिए बेकिंग सोडा का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए आप बेकिंग सोडा और पानी को मिलाकर पेस्ट बना लें। पेस्ट की कंसिस्टेंसी टूथपेस्ट जैसी होनी चाहिए। अब आप इस पेस्ट को दाग पर फैलाएं। ध्यान दें कि आप इसे रगड़ें नहीं, बस इसे धीरे से लगाएं। इसे 24 घंटे तक लगा रहने दें। अगर ज़रूरत हो तो इसे प्लास्टिक रैप से ढक दें ताकि यह नम रहे। अब आप इसे इसे नम, मुलायम कपड़े से पोंछें। यह तरीका कॉफ़ी या चाय के दाग जैसे ज़्यादातर ऑर्गेनिक दागों की सफाई में मदद करता है।
डिश सोप और गर्म पानी से करें साफ
अगर मार्बल फ्लोर हल्का दाग लग गया है या फिर अभी-अभी दाग लगा है तो ऐसे में आप उसकी क्लीनिंग के लिए डिश सोप का इस्तेमाल करें। आप एक माइल्ड डिश सोप की कुछ बूंदें गर्म पानी में मिक्स करें। अब स्पॉन्ज को गीला करें और दाग वाले हिस्से को धीरे से पोंछें। साफ पानी से धोएं और मुलायम कपड़े से सुखाएं। ध्यान दें कि आप हार्श केमिकल बेस्ड सोप का इस्तेमाल न करें, क्योंकि वे चमक को फीका कर सकते हैं।
कॉर्नस्टार्च का करें इस्तेमाल
मार्बल फ्लोर पर लगे दागों की सफाई के लिए कॉर्नस्टार्च का इस्तेमाल करना भी एक अच्छा आइडिया है। कॉर्नस्टार्च विशेष रूप से खाना पकाने के दौरान लगे तेल के दागों को साफ करने में मददगार है। इसके लिए आप दाग पर कॉर्नस्टार्च को स्प्रिकंल करें। इसे 24 घंटे तक लगा रहने दें। यह चिकनाई को सोख लेगा। अब इसे नम कपड़े से पोंछ लें।
इन बातों का रखें ध्यान
जब आप मार्बल फ्लोर पर लगे दागों को साफ कर रहे हैं तो ऐसे में आप कुछ छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखना चाहिए। मसलन-
- हमेशा क्लीनिंग सॉल्यूशन को पहले एक छोटे व छिपे हुए एरिया पर लगाकर आज़माएं।
- कभी भी क्लीनिंग के लिए स्क्रबर से बचें, क्योंकि वे मार्बल फ्लोर को डैमेज कर देंगे और उस पर स्क्रैच आ जाएंगे।
