Healthy Skin at Home
Healthy Skin at Home

Summary: चेहरे की खोई चमक वापस लाने के आसान और असरदार उपाय

आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी, गलत खानपान और तनाव की वजह से त्वचा की नेचुरल चमक धीरे-धीरे कम होने लगती है। ज़्यादातर लोग ग्लोइंग स्किन पाने के लिए महंगे प्रोडक्ट्स और ट्रीटमेंट का सहारा लेते हैं, जबकि असली सुंदरता हमारी रोज़मर्रा की आदतों और घरेलू नुस्खों में छुपी होती है।

Healthy Skin at Home: एक अच्छी और खूबसूरत त्वचा सभी की चाहत होती है लेकिन आजकल की इस भागदौड़ भरी ज़िंदगी, गलत खानपान और सही देखभाल न होने की वजह से चेहरे की चमक धीरे-धीरे कम होने लगती है। ज़्यादातर लोग ग्लो पाने के लिए महंगे स्किन प्रोडक्ट्स और ट्रीटमेंट की तरफ भागते हैं, जबकि असली ग्लो हमारी रोज़मर्रा की आदतों में छुपा होता है। अगर हम थोड़ी सी केयर करें, तो बिना ज़्यादा मेहनत के भी नेचुरल ग्लो पाया जा सकता है।

Natural Glow Hidden in Your Kitchen 
Natural Glow Hidden in Your Kitchen 

चेहरे पर चमक लाना न तो बहुत मुश्किल काम है और न ही नामुमकिन। इसके लिए हमें बस अपने ही घर और किचन में झांकने की ज़रूरत है। सही तरीके से इन घरेलू चीजों का इस्तेमाल करने पर बिना किसी केमिकल और महंगे प्रोडक्ट्स के भी चेहरे की वही पुरानी, नैचुरल चमक वापस आ जाएगी।

शहद और नींबू दोनों ही स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं। शहद स्किन को अंदर से नमी देता है और उसे सॉफ्ट व मुलायम बनाता है, जबकि नींबू में मौजूद विटामिन-सी चेहरे की डलनेस कम करता है और स्किन को नेचुरली ब्राइट बनाता है।

sleep to achieve natural glow
sleep to achieve natural glow

दिन भर काम करना, रात को देर तक जागना और 8 घंटे की पूरी नींद न लेना आपकी स्किन के लिए अच्छा नहीं है l यह आपके मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य पर भी विपरीत असर डालता है l भरपूर नींद न लेने से आपकी आंखें सुबह सूजी लगेंगी l यह दौर कई दिनों तक चलता रहा तो वह दिन दूर नहीं जब आपकी आंखों के नीचे डार्क सर्कल्स आ जाएंगे l

Change Your Water Drinking Habits 
Change Your Water Drinking Habits 

भरपूर पानी हमारी स्किन को ग्लो करने में मदद करता है l हमारे शरीर के अंदर की गंदगी को बाहर निकालता है और नए बॉडी सेल्स बनाता है l आप चाहें तो अपने पानी में हेल्दी चीजें मिलाकर भी पी सकती हैं, इस तरह से पानी के फ़ायदे भी बढ़ जाएंगे l सुबह- सुबह आप उबलते पानी में एक चुटकी दालचीनी मिलाकर पी सकती हैं l इससे वजन कम होने में मदद तो मिलेगी l

व्यायाम का मतलब सिर्फ़ वजन कम करना नहीं, बल्कि बॉडी को शेप में लाना और चेहरे पर चमक लाना है l व्यायाम से चेहरे पर चमक बढ़ती है और मन भी खुश रहता है l व्यायाम करने के दौरान शरीर से पसीना निकलता है और स्किन की गंदगी बाहर निकल जाती है l यही नहीं, मूड भी अच्छा होता है, शरीर थकता है और नींद भी गहरी आती है l

Sleep After Cleansing Your Face
Sleep After Cleansing Your Face

दिनभर चेहरे पर लगा मेकअप, धूल-मिट्टी और प्रदूषण त्वचा के छोटे-छोटे छेद
के ज़रिये स्किन के अंदर चला जाता है, जिससे त्वचा को काफ़ी नुकसान पहुँचता है। रात का समय स्किन के लिए बहुत ज़रूरी होता है, क्योंकि इसी वक्त वह खुद को रिपेयर करती है।

Drink Coconut Water Daily 
Drink Coconut Water Daily 

प्रेगनेंसी में महिलाओं को नारियल पानी पीने की सलाह दी जाती है, लेकिन आम दिनों में भी इसे कोई भी पी सकता है l इसके रोजाना सेवन करने से कुछ दिनों में ही चेहरे और शरीर के अन्य हिस्सों पर फर्क नजर आने लगेगा l

दूध स्किन के लिए भी बहुत पौष्टिक तरीके से काम करता है l यदि आपकी स्किन ड्राई है तो दूध से बेहतरीन कोई और मॉइस्चराइजर नहीं हो सकता l दूध में छुपा विटामिन ए आपकी स्किन की चमक बरकरार रखता है l

Do not use soap
Do not use soap

अक्सर हमें लगता है कि बिना साबुन के चेहरा ठीक से साफ़ नहीं होगा, लेकिन ज़्यादा साबुन इस्तेमाल करना स्किन के लिए अच्छा नहीं होता। साबुन में मौजूद केमिकल्स स्किन को रूखा बना देते हैं। इससे स्किन के नैचुरल तेल और नमी निकल जाती है।

मेरा नाम नमिता दीक्षित है। मैं एक पत्रकार हूँ और मुझे कंटेंट राइटिंग में 3 साल का अनुभव है। मुझे एंकरिंग का भी कुछ अनुभव है। वैसे तो मैं हर विषय पर कंटेंट लिख सकती हूँ लेकिन मुझे बॉलीवुड और लाइफ़स्टाइल के बारे में लिखना ज़्यादा पसंद...