Overview:राजा साहब ने बॉक्स ऑफिस पर मारी एंट्री, पहले दिन दमदार कमाई
राजा साहब ने पहले दिन की कमाई से यह साफ कर दिया है कि फिल्म को दर्शकों का सपोर्ट मिल रहा है।
अब सबकी निगाहें आने वाले वीकेंड पर टिकी हैं, जहाँ फिल्म की असली परीक्षा होगी।
The RajaSaab Day 1 Collection: प्रभास की बहुप्रतीक्षित फिल्म राजा साहब रिलीज़ के पहले ही दिन चर्चा में आ गई है। फिल्म ने थिएटर्स में आते ही दर्शकों का ध्यान खींच लिया और ओपनिंग डे पर शानदार रिस्पॉन्स मिला। संक्रांति के मौके पर रिलीज़ हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर मजबूत शुरुआत दर्ज की है।
पहले दिन की कमाई ने बढ़ाई उम्मीदें
राजा साहब ने पहले दिन दुनियाभर में करीब 54 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया।
प्रीव्यू शोज़ से मिली अच्छी कमाई ने फिल्म की ओपनिंग को और मजबूती दी, जिससे ट्रेड में भी पॉजिटिव माहौल बना।
फैंस का क्रेज़ और प्रभास की स्टार पावर
तेलुगु राज्यों में फिल्म को जबरदस्त ओपनिंग मिली, जहाँ सुबह के शोज़ से ही थिएटर्स भरे नजर आए। हालांकि रिव्यूज़ मिली-जुली हैं, लेकिन प्रभास की फैन फॉलोइंग और त्योहार का माहौल फिल्म के लिए बड़ा प्लस साबित हुआ।
