Overview:आधार को आसान बनाएगा ‘उदय’ — UIDAI का नया चेहरा
UIDAI का नया मैस्कॉट ‘उदय’ आधार सेवाओं को लोगों के और करीब लाने की कोशिश है।यह पहल आधार से जुड़ी प्रक्रियाओं को सरल, स्पष्ट और यूजर-फ्रेंडली बनाने में अहम भूमिका निभाएगी।
UIDAI Official Mascot Uday Launch: आधार से जुड़ी सेवाओं को आम लोगों के लिए और आसान बनाने की दिशा में UIDAI ने एक नया कदम उठाया है। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ने आज अपना ऑफिशियल मैस्कॉट ‘उदय’ लॉन्च किया। ‘उदय’ का उद्देश्य आधार से जुड़ी हर जानकारी और सेवा को सरल, सहज और सभी के लिए सुलभ बनाना है।
कौन है ‘उदय’ और क्यों है खास
UIDAI का मैस्कॉट ‘उदय’ एक दोस्ताना और भरोसेमंद किरदार के रूप में पेश किया गया है, जो लोगों को आधार से जुड़ी प्रक्रियाओं को समझाने में मदद करेगा। चाहे आधार अपडेट हो, जानकारी हासिल करनी हो या किसी सेवा से जुड़ी शंका—‘उदय’ आम लोगों के लिए एक गाइड की तरह काम करेगा। इसका डिजाइन और नाम दोनों ही भरोसे और जागरूकता का संदेश देते हैं।
आधार सेवाओं को कैसे बनाएगा आसान
‘उदय’ का इस्तेमाल UIDAI की जागरूकता मुहिम, डिजिटल प्लेटफॉर्म और पब्लिक कम्युनिकेशन में किया जाएगा। इससे लोगों को आधार से जुड़ी सही जानकारी समय पर और आसान भाषा में मिलेगी। खासतौर पर पहली बार आधार सेवाएं इस्तेमाल करने वालों के लिए यह पहल काफी मददगार साबित होगी।
