Summary: अब आधार अपडेट होगा और भी आसान, बिना सेंटर जाए घर बैठे करें जरूरी बदलाव
UIDAI की नई पहल के तहत अब आधार कार्ड की जानकारी जैसे नाम, पता और मोबाइल नंबर को घर बैठे अपडेट किया जा सकेगा। QR कोड आधारित पहचान से अब पहचान साझा करना होगा आसान और सुरक्षित।
Aadhaar Update by Mobile: अगर आपको आधार कार्ड में कुछ अपडेट करना है तो अब आपको उसके लिए किसी आधार सेंटर पर जाने की जरूरत नहीं होगी। ये सब काम आप ख़ुद ही आसानी से कर सकेंगे। बस मोबाइल पर आए OTP की मदद से सब कुछ काम आप कर पायेंगे। दरअसल, भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) अब आधार कार्ड को और अधिक डिजिटल, सुरक्षित और आसान बना रहा है। जल्द ही एक मोबाइल ऐप की मदद से आप अपना आधार किसी को दिखाने के बजाय QR कोड के माध्यम से साझा कर सकेंगे। यह कोड आपकी मर्ज़ी से या तो संपूर्ण डेटा या मास्क किया गया डेटा साझा करेगा जिससे आपकी पहचान सुरक्षित रहेगी।
UIDAI के CEO भुवनेश कुमार ने कहा-अब फिंगरप्रिंट और आईरिस स्कैन को छोड़कर बाकी सब काम आप घर बैठे कर पाएंगे।
घर बैठे अपडेट कर सकेंगे
अब तक नाम, लिंग, जन्मतिथि जैसी जानकारियों को अपडेट करने के लिए आधार सेंटर जाना पड़ता था। लेकिन UIDAI अब एक ऐसा प्रोटोकॉल ला रहा है, जिससे नाम, पता, मोबाइल नंबर और जन्मतिथि जैसी जानकारियों को आप घर बैठे अपडेट कर सकेंगे। हालांकि नवंबर तक केवल बायोमेट्रिक जानकारी (जैसे फिंगरप्रिंट और आईरिस स्कैन) के लिए आपको सेंटर जाना होगा। यह पहल न केवल प्रक्रिया को आसान बनाएगी, बल्कि कागज़ी कार्यवाही और फर्जीवाड़े को भी कम करेगी।
आधार डेटा होगा सीधे सरकारी दस्तावेज़ों से लिंक
UIDAI के अनुसार आधार अपडेट के लिए अब जन्म प्रमाणपत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, पैन कार्ड, राशन कार्ड और MNREGA जैसे दस्तावेज़ों से सीधे डेटा लिया जाएगा। इसके अलावा, पते की पुष्टि के लिए UIDAI बिजली बिल की डेटाबेस को भी लिंक करने की योजना पर काम कर रहा है। इसका मतलब यह है कि अगर आपके सरकारी दस्तावेज़ अपडेटेड हैं, तो आधार भी जल्दी और सटीक अपडेट हो जाएगा।
प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन में बढ़ेगी पारदर्शिता
जहां दस्तावेज़ों की धोखाधड़ी सबसे ज़्यादा होती है — जैसे प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन ऑफिस — वहां UIDAI राज्यों को इस QR कोड आधारित पहचान प्रणाली को अपनाने की सलाह दे रहा है। इससे धोखाधड़ी के मामले घटेंगे और पारदर्शिता बढ़ेगी। इसके अलावा, UIDAI कई निजी क्षेत्रों जैसे होटलों, सिक्योरिटी एजेंसियों, और अन्य सेवा प्रदाताओं के साथ भी चर्चा कर रहा है ताकि वे इस डिजिटल सिस्टम का हिस्सा बनें।
क्या है आधार?
आधार एक 12 अंकों की विशिष्ट पहचान संख्या है, जिसे भारत सरकार का UIDAI हर निवासी को जारी करता है। कोई भी भारतीय नागरिक, चाहे उसकी उम्र और लिंग कुछ भी हो, स्वेच्छा से आधार के लिए नामांकन कर सकता है। यह संख्या व्यक्ति की पहचान और पते की पुष्टि का एक महत्वपूर्ण दस्तावेज बन चुकी है।
UIDAI की इस नई पहल से अब आप अपनी पहचान को सुरक्षित, सुविधाजनक और भरोसेमंद तरीके से साझा कर सकते हैं — वो भी बिना फोटोकॉपी के।
