Shahid's fierce avatar: 'O Romeo' teaser out
Shahid's fierce avatar: 'O Romeo' teaser out!

Overview: ओ रोमियो' शाहिद कपूर का सबसे खूंखार अवतार

विशाल भारद्वाज की फिल्म 'ओ रोमियो' का टीजर रिलीज हो गया है। इसमें शाहिद कपूर एक टैटू-धारी हिंसक गैंगस्टर के रूप में दिख रहे हैं, जो तृप्ति डिमरी के प्यार के लिए सब कुछ जोखिम में डाल देते हैं। नाना पाटेकर और विक्रांत मैसी जैसे सितारों से सजी यह फिल्म 13 फरवरी 2026 को रिलीज होगी।

O Romeo Teaser: शाहिद कपूर और विशाल भारद्वाज की चौथी फिल्म ‘ओ रोमियो’ का बहुप्रतीक्षित टीजर आज रिलीज कर दिया गया। 1 मिनट 35 सेकंड का यह टीजर दर्शकों को एक ऐसी दुनिया में ले जाता है जहाँ प्यार का मतलब सिर्फ गुलाब नहीं, बल्कि खून और बदला भी है। फिल्म 13 फरवरी, 2026 को वेलेंटाइन डे के मौके पर रिलीज होने वाली है।

शाहिद कपूर का ‘जंगली’ और खूंखार लुक

टीजर की शुरुआत शाहिद कपूर की दमदार आवाज़ से होती है। शाहिद इस फिल्म में एक गैंगस्टर (रोमियो) की भूमिका में हैं, जो पूरी तरह से ‘जंगली’ और बेखौफ है। शाहिद के पूरे शरीर पर टैटू, काउबॉय हैट, गले में भारी चेन और हाथों में बंदूक उनके किरदार को डरावना और दिलचस्प बनाती है। वह टीजर में गालियां देते, जुआ खेलते और क्रूज पर बाथटब में बैठकर मजे करते नज़र आते हैं। उनका यह अवतार ‘कबीर सिंह’ से भी कहीं अधिक हिंसक और ‘डार्क’ लग रहा है।

तृप्ति डिमरी शांत पर गहरी ‘जूलियट’

जहाँ शाहिद का किरदार शोर और हिंसा से भरा है, वहीं तृप्ति डिमरी का लुक सादगी और उदासी से भरा है। टीजर के अंत में तृप्ति की झलक मिलती है, जहाँ वह शांत भाव से मछलियों को कैद में देख रही हैं।उनकी और शाहिद की केमिस्ट्री एक ‘स्टॉर्मी लव सागा’ (तूफानी प्रेम कहानी) की ओर इशारा करती है, जहाँ शाहिद का किरदार तृप्ति के लिए अपना सब कुछ दांव पर लगाने को तैयार है।

‘इश्क में आशिक तर जाए तो रोमियो

टीजर का सबसे चर्चित डायलॉग सीनियर एक्ट्रेस फरीदा जलाल ने दिया है। वह कहती हैंl “इश्क में आशिक तर जाए तो रोमियो, मर जाए तो..यह लाइन फिल्म के डार्क ह्यूमर और गहरे दर्शन को दर्शाती है, जो विशाल भारद्वाज की फिल्मों की पहचान रही है।

भारी-भरकम स्टारकास्ट का जलवा

फिल्म में केवल शाहिद और तृप्ति ही नहीं, बल्कि कलाकारों की एक पूरी फौज है:

नाना पाटेकर: हाथ में बंदूक लेकर ‘धक्-धक् करने लगा’ गुनगुनाते हुए नज़र आ रहे हैं।

अविनाश तिवारी: एक दमदार दृश्य में बैल से मुकाबला करते हुए दिखाई दिए हैं।

विक्रांत मैसी: लंबे बाल और टूटी नाक के साथ एक अलग ही अंदाज़ में हैं।

तमन्ना भाटिया और दिशा पाटनी: इनकी भी छोटी लेकिन प्रभावशाली झलक देखने को मिली है।

विशाल भारद्वाज और शाहिद की हिट जोड़ी

यह शाहिद और विशाल की साथ में चौथी फिल्म है। इससे पहले वे ‘कमीने’, ‘हैदर’ और ‘रंगून’ जैसी यादगार फ़िल्में दे चुके हैं। टीजर को देखकर फैंस इसे ‘कमीने’ जैसा रॉ और ‘हैदर’ जैसा इमोशनल ड्रामा बता रहे हैं।

मैं रिचा मिश्रा तिवारी पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। विभिन्न न्यूज चैनल के साथ काम करने के अलावा मैंने पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी किया है। इतने सालों में मैंने डायमंड पब्लिकेशंस/गृह लक्ष्मी, फर्स्ट...