Sara Ali Khan Pearl Glam
Sara Ali Khan Pearl Glam

Overview: सारा अली खान का रॉयल पर्ल लुक

सारा अली खान मनीष मल्होत्रा के क्लाउड डांसर पर्ल ब्लाउज और गोडेट स्कर्ट में नजर आईं। मोतियों की कढ़ाई और ड्यूई मेकअप ने उनके लुक को रॉयल बनाया।

Sara Ali Khan Pearl Glam: बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान इन दिनों अपने अभिनय के साथ-साथ अपने फैशन सेंस को लेकर भी लगातार चर्चा में बनी हुई हैं। हाल ही में फिल्म मेट्रो… इन दिनों में चुमकी घोष के किरदार से दर्शकों पर गहरी छाप छोड़ने के बाद सारा एक बार फिर अपने लुक को लेकर सुर्खियों में आ गई हैं। इस बार वजह बना है उनका एथनिक और मॉडर्न फैशन का खूबसूरत मेल, जिसे मशहूर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने अपने सिग्नेचर स्टाइल में पेश किया है।

सारा अली खान का फैशन हमेशा से ही उनकी पर्सनैलिटी को दर्शाता रहा है। वह जहां एक ओर सिंपल कुर्ता-पलाज़ो में सहज नजर आती हैं, वहीं दूसरी ओर हाई-एंड डिजाइनर आउटफिट्स में भी उतनी ही आत्मविश्वासी दिखती हैं। हाल ही में एक खास इवेंट के दौरान उन्होंने जो लुक कैरी किया, वह एथनिक और कंटेम्पररी फैशन का परफेक्ट बैलेंस बनाता नजर आया। हल्के ऑफ-व्हाइट शेड में तैयार इस आउटफिट ने उनकी ग्रेस और एलिगेंस को नए स्तर पर पहुंचा दिया।

सारा के इस लुक का सबसे खास हिस्सा था उनका पर्ल-एंबेलिश्ड ब्लाउज। हॉल्टर नेक स्टाइल में डिजाइन किया गया यह ब्लाउज उनके कंधों और बैकलाइन को खूबसूरती से हाईलाइट कर रहा था। ब्लाउज का रंग इस साल के ट्रेंडिंग पैंटोन कलर “क्लाउड डांसर” से मेल खाता था, जो इसे और भी ट्रेंडी बनाता है। मोतियों की बारीक सजावट और सॉफ्ट शाइन इस ब्लाउज को बेहद एलिगेंट लुक दे रही थी, जो बिना ज्यादा भड़कीला हुए भी स्टेटमेंट बना रहा था।

Godet Skirt and Drape Add a Royal Touch
Godet Skirt and Drape Add a Royal Touch

ब्लाउज के साथ पहनी गई गोडेट स्कर्ट ने पूरे आउटफिट को फ्लोइंग और रॉयल फील दी। स्कर्ट का स्ट्रक्चर ऐसा था कि चलते समय उसमें हल्का सा मर्मेड टच नजर आता था, जो लुक को राजकुमारी जैसा बना रहा था। इसके साथ जोड़ी गई मैचिंग ड्रेप ने आउटफिट को मॉडर्न फिनिश दी।  

मनीष मल्होत्रा के डिज़ाइनों में मोतियों का इस्तेमाल हमेशा से खास रहा है और इस आउटफिट में भी वही सिग्नेचर टच देखने को मिला। मोतियों और स्वारोवस्की क्रिस्टल से हाथ से की गई कढ़ाई इस पोशाक की सबसे बड़ी खूबी रही। यह कढ़ाई नजदीक से देखने पर और भी ज्यादा डिटेल्ड और रिच नजर आती है, जो आउटफिट को टाइमलेस बनाती है। 

सारा ने अपने इस लुक के साथ जूलरी को बेहद मिनिमल रखा। सॉलिटेयर झुमके और मैचिंग रिंग्स ने उनके पहनावे को संतुलित रखा और मोतियों की खूबसूरती को उभरने का पूरा मौका दिया। भारी गहनों की जगह सॉफ्ट और क्लासी जूलरी ने उनके पूरे लुक में रॉयल एलिगेंस जोड़ दी, जो आज की मॉडर्न महिलाओं की पसंद को दर्शाता है।

सारा का मेकअप भी उनके आउटफिट की तरह सॉफ्ट और फ्रेश रखा गया। ड्यूई बेस, नैचुरल ग्लो करती स्किन, हल्के से शेप किए गए आइब्रो और सटल आई ग्लिटर ने उनके चेहरे को तरोताजा लुक दिया। आंखों पर आईलाइनर, काजल और मस्कारा का बैलेंस्ड इस्तेमाल किया गया, जबकि गालों पर हल्की पिंक ब्लश दिखाई दी। न्यूड वॉर्म ब्राउन लिपस्टिक ने पूरे मेकअप को क्लासी फिनिश दी।

सारा अली खान का यह लुक एक बार फिर साबित करता है कि मोती बॉलीवुड फैशन में कितनी अहम जगह बना चुके हैं। हाल के दिनों में कई अभिनेत्रियां मोती से सजे आउटफिट्स में नजर आ चुकी हैं, जो इस ट्रेंड की लोकप्रियता को दिखाता है। डिजाइनर्स भी अब पारंपरिक मोतियों को नए और मॉडर्न सिलुएट्स में पेश कर रहे हैं, जिससे यह ट्रेंड हर उम्र की महिलाओं के बीच पसंद किया जा रहा है।

प्रतिमा 'गृहलक्ष्मी’ टीम में लेखक के रूप में अपनी सेवाएं दे रही हैं। डिजिटल मीडिया में 10 सालों से अधिक का अनुभव है, जिसने 2013 में काशी विद्यापीठ, वाराणसी से MJMC (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की। बीते वर्षों...