मल्टी कलर्ड साड़ी के साथ इन कॉन्ट्रास्ट ब्लाउज़ को करें स्टाइल: Multicolor Saree With Contrast Blouse
Multicolor Saree With Contrast Blouse

मल्टी कलर्ड साड़ी के साथ इन कॉन्ट्रास्ट ब्लाउज़ को करें स्टाइल: Multicoloured Saree With Contrast Blouse

आज हम आपको मल्टी कलर्ड की साड़ी और उसके लिए कॉन्ट्रास्ट मैचिंग ब्लाउज़ के बारे में बताने वाले हैं, जिसे आप हर फंक्शन में ट्राई कर सकती हैं।

Multicolor Saree With Contrast Blouse: साड़ी पहनकर महिलाएं ट्रेडिशनल और स्टाइलिश लुक एक साथ कैरी कर सकती हैं। हर महिला, चाहे वह किसी भी उम्र की हो, साड़ी पहनने का शौक रखती है। महिलाओं को अक्सर साड़ी और ब्लाउज़ के कलर कॉम्बिनेशन तब तक समझ में नहीं आते हैं, जब तक वो उसे पहन न लें। कई बार ऐसा होता है कि साड़ी खरीदते समय तो उन्हें बहुत पसंद आती है, लेकिन पहनने के बाद उसका कलर कॉम्बिनेशन उन्हें उतना अच्छा नहीं लगता हैं। आज हम आपको मल्टी कलर्ड की साड़ी और उसके लिए कॉन्ट्रास्ट मैचिंग ब्लाउज़ के बारे में बताने वाले हैं, जिसे आप हर फंक्शन में ट्राई कर सकती हैं।

Also read: फेस्टिव सीजन में जाह्नवी कपूर के ग्लैमरस ब्लाउज डिजाइन देंगेपुरानी साड़ी को ट्रेंडी लुक: Janhvi Kapoor Blouse For Festivals

लाइट रंग की साड़ी के साथ हमेशा ब्राइट रंग का ब्लाउज़ अच्छा लगता है। किसी फंक्शन के लिए बनारसी सिल्क साड़ी पहन रही हैं, तो उसके साथ पर्पल कलर का ब्लाउज़ पेयर करके पहनें।

मल्टी कलर्ड साड़ी के साथ ग्रे ब्लाउज़ भी अच्छा लगता है लाइट और ब्राइट कलर का यह संगम खूबसूरत है। शादी-ब्याह के फंक्शन के लिए इस साड़ी को कैरी कर सकती हैं। हालांकि, इस कॉम्बिनेशन को अगर ठीक से स्टाइलिंग के साथ न पहना जाए तो थोड़ा रिस्की हो सकता है। आप चाहे तो बेबी पिंक कलर की प्रिंटेड साड़ी के साथ लाइट शाइनी ग्रे कलर का ब्लाउज़ पहन सकती हैं।

यदि साड़ी यलो कलर में है तो ब्लू और नेवी कलर का ब्लाउज़ रॉयल लुक देता है। यदि आप यलो कलर की साड़ी के साथ पिंक और लाइट ब्लू कलर का ब्लाउज़ पहनती हैं, तो यह रिफ्रेशिंग लुक देता है। वहीं, ब्लैक, ग्रीन और रेड कलर के ब्लाउज़ यलो कलर की साड़ी के साथ अच्छे दिखते हैं।

मैरून कलर की प्रिंटेड साड़ी अपने आपमें एलिगेंट लुक देती है, इसके साथ कॉन्ट्रास्ट कलर का ब्लाउज़ पहनना है, तो व्हाइट या ऑफ व्हाइट क्लासिक लुक के लिए सही है। ऐसी साड़ियों के साथ ब्लैक और गोल्डन ब्लाउज़ लग्जरियस लुक देने के लिए सही हैं।

पिकॉक ग्रीन रंग की मल्टीकलर साड़ी और रॉयल ब्लू ब्लाउज़ हमेशा से एक क्लासिक कॉन्बिनेशन रहा है। इस तरह के ब्लाउज़ और साड़ियां सुंदर कॉन्बिनेशन बनाते हैं। शादी के बाद डार्क ग्रीन साड़ी के साथ क्लासिक ब्लू कॉन्ट्रास्ट ब्लाउज़ को पेयर करके पहन सकती हैं।

पिंक और ऑरेंज दोनों क्लासिक कॉम्बिनेशन है। आप डार्क पिंक साड़ी के साथ ऑरेंज कॉन्ट्रास्ट ब्लाउज़ पेयर करके पहन सकती हैं। ब्लाउज़ में गोल्डन या सिल्वर जरी का वर्क किया गया है, तो यह आपके लुक को और भी निखारेगा।

स्वाति कुमारी एक अनुभवी डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं, जो वर्तमान में गृहलक्ष्मी में फ्रीलांसर के रूप में काम कर रही हैं। चार वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाली स्वाति को खासतौर पर लाइफस्टाइल विषयों पर लेखन में दक्षता हासिल है। खाली समय...