करवा चौथ पर इन टॉप 6 ब्लाउज़ डिज़ाइन से महिलाओं को मिल सकता है स्टाइलिश लुक: Blouse Designs
करवा चौथ के लिए आप कई तरह के ब्लाउज़ डिज़ाइन करवा सकती हैं।
Blouse Designs for Karwa Chauth: त्यौहार पर महिलाओं के लिए सबसे मुश्किल काम है सही रंग के कपड़े और डिज़ाइन का चयन करना। क्योंकि, उन्हें पता नहीं होता है कि उन पर कौन से रंग और डिज़ाइन अच्छे लगेंगे। खास तौर पर जब साड़ी पहनने की बारी आती है, तो ब्लाउज़ का डिज़ाइन महिलाओं के लिए काफी मायने रखता है। अगर आपका ब्लाउज़ खूबसूरत नहीं होगा, तो साड़ी की खूबसूरती को भी फीका कर देगा। ऐसे में करवा चौथ आने वाला है और आज हम महिलाओं को कुछ ब्लाउज डिजाइंस के बारे में बताने वाले हैं, जो उन पर अच्छे लग सकते हैं।
पीजेंट स्लीव ब्लाउज

जिन भी महिलाओं का बाजू अधिक मोटा है और वो अपने बाजुओं को नहीं ज्यादा दिखाना चाहती हैं, तो वो पीजेंट स्लीव ब्लाउज़ डिज़ाइन ट्राई कर सकती है, क्योंकि इसमें आपका पूरा हाथ कवर हो जाता है। पीजेंट स्लीव्स ज्यादातर वी नेक ब्लाउज़ पर ही बनाया जाता है। यह आपको सिंपल साड़ी में भी अलग लुक देगा। आप इसे किसी भी तरह की साड़ी के साथ पहन सकती हैं।
पफ स्लीव्स ब्लाउज़

आज कल की महिलाओं को पफ स्लीव ब्लाउज़ काफी पसंद है, क्योंकि यह ट्रेंड में भी बना हुआ है और इससे उन्हें एक अलग मॉडर्न लुक भी मिलता है। आप भी चाहे तो एक बार इस ट्रेंडी ब्लाउज़ डिज़ाइन को ट्राई कर सकती हैं। अगर आपको अपने ब्लाउज़ में कुछ एक्सपेरिमेंट करना है, तो आप इसके स्लीव्स में कढ़ाई बुनाई भी करवा सकती हैं।
बैल स्लीव्स ब्लाउज़

यह ब्लाउज़ डिज़ाइन पिछले काफी समय से महिलाओं के बीच में ट्रेंड में है। अगर आप भी अपने ब्लाउज़ में कुछ नया लुक देना चाहती हैं, तो बेल स्लीव्स के लिए अलग रंग का कपड़ा इस्तेमाल कर सकती है। आप चाहें तो इसमें सिंगल या डबल लेयरिंग भी बनवा सकती हैं। आप ब्लाउज़ के लिए ग्रीन, रेड, नेवी ब्लू कलर के फैब्रिक को चुन सकती हैं।
कॉलर नेक डिज़ाइन

कॉलर नेकलाइन डिज़ाइन आजकल काफी ट्रेंड कर रहा है। ये ब्लाउज़ डिज़ाइन किसी भी प्रिंट के साथ अच्छा लग सकता है। महिलाएं किसी भी साड़ी के साथ ऐसे ही ब्लाउज़ को डिज़ाइन करवा कर पहन सकती हैं। आप अगर अपने ब्लाउज़ के साथ एक्सपेरिमेंट करने का सोच रही है, तो आप इसे फुल लेंथ स्लीव्स में बनवा सकती हैं। या फिर आप अपने बैक एरिया को ओपन भी रख सकती हैं।
शोल्डर कट फुल स्लीव्स ब्लाउज़

अगर आपको करवा चौथ में ग्लैमरस लुक पाना है तो आपके लिए शोल्डर कट फूल स्लीव ब्लाउज डिजाइन बेहतर विकल्प हैं। इस ब्लाउज़ के बाजु में फैंसी कट दिए होते हैं, जो आपके आउटफिट को कुल लुक देगा। वैसे आप इसे साड़ियों के साथ भी पहन सकती हैं। आप ब्लाउज़ में हाई नेक लाइन रख सकती हैं। ऐसे ब्लाउज़ शिफॉन साड़ी से लेकर सिल्क साड़ी के साथ भी अच्छे लगते हैं।
नेट ऑफ शोल्डर ब्लाउज़

महिलाएं डिज़ाइनर ब्लाउज़ के लिए अक्सर नेट का उपयोग करती है, क्योंकि यह हमेशा से ट्रेंड में रहा है। आप अगर सिंपल साड़ी पहनने वाली है, तो उसमें ऑफ शोल्डर ब्लाउज़ कैरी कर सकती हैं। ब्लाउज़ में थोड़ा यूनिक टच देने के लिए आप अपने बाजुओं और ब्लाउज़ के आगे के हिस्सों को नेट के कपड़ों से बनवा सकती हैं। ये देखने में अच्छा लगता है।
