बीटाकैप टीआर 40 कैप्सूल(Betacap TR 40 Capsule in Hindi): उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प
Betacap TR 40 Capsule

बीटाकैप टीआर 40 कैप्सूल: उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प

Betacap TR 40 Capsule in Hindi : यह कैप्सूल आपके हार्ट ब्लड प्रेशर, अनियमित हार्ट बीट जैसी परेशानियों को कम करने में मददगार हो सकता है। आइए जानते हैं इस कैप्सूल के बारे में विस्तार से-

Betacap TR 40 Capsule: बीटाकैप टीआर 40 mg कैप्सूल एक तरह का बीटा-अवरोधक एजेंट है। इस दवा का प्रयोग हाई ब्लड प्रेशर, फियोक्रोमोसाइटोमा, एनजाइना पेक्टोरिस, बिना वजह शरीर में होने वाली कंपकंपी जैसी स्थितियों में किया जाता है। इसके अलावा इस कैप्सूल के प्रयोग से माइग्रेन सिरदर्द जैसी स्थितियों के रोकथाम में भी होता है। यह  माइग्रेन सिरदर्द की रोकथाम के लिए काफी आवश्यक दवाओं में से एक है। इस दवा में मौजूद गुण खुद को दिल से जोड़ता है और रिसेप्टर्स को ट्रिगर करने वाले अणुओं को रोकता है। आइए विस्तार से जानते हैं बीटाकैप TR 40 कैप्सूल के उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प क्या हैं?

Betacap TR 40 Capsule
medicine

बीटाकैप TR 40MG कैप्सूल में प्रोप्रानोलोल होता है, जो बीटा ब्लॉकर्स नामक ड्रग्स के समूह से संबंधित है। इसका उपयोग हाई ब्लड प्रेशर,  एनजाइना (सीने में दर्द) और एनजाइना (अनियमित हृदय गति) के इलाज के लिए किया जाता है। हालांकि, ध्यान रखें कि इस ड्रग का प्रयोग डॉक्टर की सलाह पर ही करें। बिना डॉक्टरी सलाह के इस दवा के सेवन से शरीर में कई तरह की परेशानी हो सकती है।

शरीर की कई तरह की परेशानियों को दूर करने के लिए बीटाकैप TR 40 कैप्सूल का प्रयोग किया जा सकता है। इसका प्रयोग करने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह लें। आइए जानते हैं कि किन स्थितियों में बीटाकैप TR 40 कैप्सूल का प्रयोग होता है?

फियोक्रोमोसाइटोमा का इलाज : बीटाकैप TR 40 कैप्सूल का प्रयोग फियोक्रोमोसाइटोमा का इलाज करने में किया जाता है।  फियोक्रोमोसाइटोमा एक दुर्लभ ट्यूमर है, जो एड्रेनल ग्लैंड (Adrenal gland) के बीच में बनता है। यह आमतौर पर सौम्य होता है। इस स्थिति में डॉक्टर आपको बीटाकैप TR 40 कैप्सूल लेने की सलाह दे सकते हैं।

हाई ब्लड प्रेशर : हाई ब्लड प्रेशर इन दिनों काफी सामान्य बीमारी हो चुकी है। इस स्थिति का इलाज करने के लिए आपको डॉक्टर बीटाकैप TR 40 कैप्सूल लेने की सलाह दे सकते हैं। यह हार्ट बीट को कंट्रोल करके आपके शरीर में ब्लड प्रेशर के लक्षणों को कम कर सकता है। 

Blood Pressure
Blood Pressure

एंग्जायटी का इलाज : चिंता विकृति का इलाज करने के लिए कुछ डॉक्टर बीटाकैप TR 40 कैप्सूल का प्रयोग कर सकते हैं। यह एंग्जायटी के दौरान होने वाली हाई हार्ट बीट की परेशानी को कम कर सकता है। साथ ही चिंता विकृति के अन्य लक्षणों में सुधार ला सकता है।

हार्ट अटैक से बचाव : बीटाकैप TR 40 कैप्सूल का प्रयोग हार्ट अटैक के खतरों को कम करने के लिए किया जा सकता है। यह हार्ट अटैक की संभावनों से काफी हद तक आपको सुरक्षित रखने में मदद कर सकता है।

एनजाइना की रोकथाम : इस स्थिति में डॉक्टर आपको बीटाकैप TR 40 कैप्सूल लेने की सलाह दे सकते हैं। इस स्थिति में सीने में काफी तेज दर्द हो सकता है। सीने में दर्द का कारण ह्रदय की मांसपेशियों में सही से ब्लड सर्कुलेट न होना हो सकता है। इस स्थिति का इलाज करने में यह कैप्सूल उपयोगी हो सकता है। 

कंपकंपी का उपचार : हाथ-पैरों में होने वाली कंपकंपी का इलाज करने के लिए आप बीटाकैप TR 40 कैप्सूल का प्रयोग कर सकते हैं। यह दवा काफी प्रभावी हो सकता है।

Also Read : डॉक्सट एसएल कैप्सूल के उपयोग | सिनारेस्ट सिरप के उपयोग

शरीर की कई तरह की परेशानियों को दूर करने के लिए बीटाकैप TR 40 कैप्सूल का इस्तेमाल हो सकता है। आइए जानते हैं इस बारे में-

फियोक्रोमोसाइटोमा के इलाज में है फायदेमंद  : फियोक्रोमोसाइटोमा की वजह से बनने वाले ट्यूमर को हटाने के लिए सर्जरी की जाती है। इस दौरान असामान्य रूप से उच्च रक्तचाप का खतरा होता है। इस स्थिति में बीटाकैप टीआर 40 कैप्सूल आपकी हाई ब्लड प्रेशर की स्थिति में सुधार कर सकता है  यह हृदय गति को धीमा करने में प्रभावी होता है, जिससे हार्ट बीट को कम करने में मददगार हो सकता है। इससे हाई ब्लड प्रेशर का खतरा कम हो सकता है। 

blood pressure
blood pressure

हाइपरटेंशन (हाई ब्लड प्रेशर) के इलाज में है असरदार : बीटाकैप टीआर 40 कैप्सूल हमारे ब्लड वेसेल्स को आराम दिला सकता है, जिससे शरीर में खून बेहतर ढंग से प्रवाहित होता है। इसकी मदद से ब्लड म्यूजिक को कम किया जा सकता है। इतना ही नहीं, इस कैप्सूल की मदद से भविष्य में स्ट्रोक, किडनी में समस्या और हार्ट अटैक के खतरों को कम किया जा सकता है। 

माइग्रेन का इलाज : बीटाकैप टीआर 40 कैप्सूल माइग्रेन के इलाज में भी काफी हद तक फायदेमंद हो सकता है। यह  मस्तिष्क में ब्लड फ्लो को बेहतर करने में मददगार होता है। साथ ही मांसपेशियों की असामान्य गतिविधि को रोकता है, जो माइग्रेन को ट्रिगर करता है। इतना ही नहीं, इससे माइग्रेन के अटैक के खतरों को भी कम किया जा सकता है। इस कैप्सूल की मदद से माइग्नेन की वजह से होने वाली अन्य परेशानियों को भी कम किया जा सकता है। यह माइग्रेन से पीड़ित व्यक्तियों के लाइफस्टाइल में सुधार कर सकता है।

migrain
migrain

चिंता के इलाज में सहायक : बीटाकैप टीआर 40 कैप्सूल आपके मस्तिष्क में चिंता पैदा करने वाले केमिकल को रिलीज होने से रोक सकता है। इससे अत्यधिक चिंता और चिंता विकृति के कारण दिखने वाले अन्य लक्षणों को कम करने में मदद मिल सकती है। इस दवा की मदद से चिंता के कारण होने वाली बेचैनी, ध्यान केंद्रित करने में होने वाली परेशानी, थकान इत्यादि को कम किया जा सकता है। 

एनजाइना के इलाज में है फायदेमंद : बीटाकैप टीआर 40 कैप्सूल एनजाइना के इलाज में काफी ज्यादा फायदेमंद हो सकता है। यह हृदय गति को स्थिर करने में फायदेमंद है। इसकी मदद से हार्ट की असामान्य रिदम को कंट्रोल किया जा सकता है। 

हार्ट अटैक से बचाव : यह  कैप्सूल आपके हाई ब्लड प्रेशर को कम करने में मदद करता है और हार्ट को बेहतर ढंग से पंप कराता है, जिससे शरीर में ब्लड सर्कुलेशन अच्छे से हो सकता है। 

Also Read : ज़ेनॉसिन 200 एमजी टैबलेट के फायदे | पेंकेरोफ़्लेट टैबलेट के फायदे

यदि आप बीटाकैप TR 40 कैप्सूल को डॉक्टर की सलाह पर ले रहे हैं, तो इस स्थिति में इस दवा को लेने के दौरान होने वाले साइड-इफेक्ट्स को लेकर डॉक्टर से सलाह लेने की जरूरत नहीं होती है। क्योंकि नियमित रूप  से इस दवा को लेने पर इसके साइड-इफेक्ट्स अपने आप कम हो जाते हैं। हालांकि, अगर आपकी स्थिति में सुधार नहीं हो रहा है, तो ऐसी स्थिति में तुरंत अपने डॉक्टर से सलाह लें। आइए जानते हैं बीटाकैप TR 40 कैप्सूल के नुकसान क्या हैं?

  • इस दवा को लेने के दौरान आपको थकान महसूस हो सकती है।
  • कुछ लोगों को बीटाकैप TR 40 कैप्सूल  लेने के दौरान कमजोरी होती है
  • एरिथमिया की परेशानी यानी ह्रदय की धड़कन में अनियमितता देखी जा सकती है
  • मिचली आना और उल्टी की समस्या
  • कुछ लोगों को बीटाकैप TR 40 कैप्सूल लेने के बाद डायरिया (दस्त) की समस्या हो सकती है।
Doctor
Doctor
  • किसी भी दवा का सेवन करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें। इस दवा को लेने के दौरान डॉक्टर से सभी दिशा-निर्देशों को अच्छे से फॉलो करें। 
  • इसे अक्सर खाली पेट लेने की सलाह दी जाती है। 
  • ध्यान रखें कि अगर आप बीटाकैप टीआर 40 कैप्सूल का सेवन कर रहे हैं, तो इस दौरान हाई फैट युक्त आहार का सेवन न करें। 
  • कभी भी कैप्सूल को कुचलकर, तोड़कर न खाएं। 
  • इसे हमेशा पानी के साथ निगलकर लें। 
  • बच्चों और जानवरों की पहुंच से इस कैप्सूल को दूर रखें।

Also read : एम्ब्रोडिल एस सिरप का इस्तेमाल | एमिकासिन इंजेक्शन का इस्तेमाल

बीटाकैप टीआर 40 कैप्सूल के एक स्ट्रिप की कीमत 47.48 रुपये है, जिसमें आपको 10 कैप्सूल प्राप्त होते हैं। हालांकि, ऑनलाइन और ऑफलाइन मेडिकल स्टोर पर छूट की वजह से इसकी कीमतों में बदलाव देखे जा सकते हैं। ऐसे में सटीक कीमत जानने के लिए अपने पास के मेडिकल स्टोर पर विजिट करें।

किसी भी दवा को विकल्प के रूप में लेने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें, ताकि अगर इन दवाओं से आपको किसी तरह की परेशानी हो तो डॉक्टर इसकी गंभीरता को कम कर सकें। आइए जानते हैं इसके कुछ विकल्प-

  • प्रोवेनॉल 40एमजी टैबलेट 10’एस
  • बेलोक टीआर 40एमजी टैबलेट 10’एस
  • सिप्लार 40एमजी टैबलेट 15’एस
  • इनडेरल 40एमजी टैबलेट 15’एस, इत्यादि।

Also Read : सर्फ़ज-एसएन क्रीम कविकल्प | रिलेंट कोल्ड सिरप के विकल्प

अस्वीकरण

इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैंI गृहलक्ष्मी इनकी पुष्टि नहीं करताI इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करेंI

FAQ | क्या आप जानते हैं

हाई ब्लड प्रेशर में बीटाकैप टीआर 40 कैप्सूल लेने के बाद कब तक आराम मिल सकता है?

बीटाकैप टीआर 40 कैप्सूल लेने के कुछ घंटों बाद आपको हाई ब्लड प्रेशर से आराम मिल सकता है। 

क्या अस्थमा के मरीज बीटाकैप टीआर 40 कैप्सूल ले सकते हैं?

जी नहीं, अस्थमा से पीड़ित मरीज बीटाकैप टीआर 40 कैप्सूल का सेवन नहीं कर सकते हैं। इससे मरीज की स्थिति गंभीर हो सकती है।

अगर बीटाकैप टीआर 40 कैप्सूल का ओवरडोज ले लिया है, तो क्या करें?

इस स्थिति में तुरंत अपने डॉक्टर से सलाह लें और इमर्जेंसी में अपना चेकअप कराएं, ताकि स्थिति की गंभीरता को कम किया जा सके।

क्या एंग्जायटी में बीटाकैप टीआर 40 कैप्सूल से आराम मिलता है?

जी हां, बीटाकैप टीआर 40 कैप्सूल से चिंता विकृति के लक्षणों में सुधार मिल सकता है।

क्या बीटाकैप टीआर 40 कैप्सूल प्रभावशाली है?

जी हां, अगर आप डॉक्टर के परामर्श पर अपनी समस्याओं के लिए इस दवा को ले रहे हैं, तो यह काफी हद तक प्रभावी हो सकता है।

निक्की मिश्रा पिछले 8 सालों से हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े मुद्दों पर लिख रही हैं। उन्होंने ग्वालियर के जीवाजी यूनिवर्सिटी से इकनॉमिक्स में एमए और भारतीय विद्या भवन से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। लिखना उनके लिए सिर्फ एक प्रोफेशन...