आर्कामिन टैबलेट(Arkamin Tablet in Hindi): उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प
Arkamin Tablet

आर्कामिन टैबलेट: उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प

आर्कामिन टैबलेट का इस्तेमाल हाइपरटेंशन का इलाज करने के लिए किया जाता है। आइए जानते हैं इस दवा के बारे में विस्तार से-

Arkamin Tablet: आर्कामिन टैबलेट हाइपरटेंशन यानी ब्लड प्रेशर में इस्तेमाल की जाने वाली दवा है। यह हार्ट बीट को कम करके ब्लड वेसेल्स को आराम देता है, जिससे ब्लड प्रेशर को कम करने में मदद मिल सकती है। इस दवा का सेवन खाली पेट या फिर खाना खाने के बाद भी लिया जा सकता है। लेकिन ध्यान रखें कि इसे पूरे दिन में एक तय समय पर ही लें। साथ ही डॉक्टरी पर्ची के बिना इस दवा का सेवन न करें। अगर आपको हाई ब्लड प्रेशर की परेशानी हो रही है, तो ऐसी स्थिति में डॉक्टर के परामर्श पर ही इस दवा को लें। आइए विस्तार से जानते हैं आर्कामिन टैबलेट के उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प क्या हैं?

आर्कामिन टैबलेट एंटी-हाइपरटेंसिव मेडिसिन है। इस दवा का प्रयोग हाई ब्लड प्रेशर को कम करने के लिए होता है। इसमें एक्टिव घटक के रूप में क्लोनिडाइन होता है। यह दवा ब्लड वेसेल्स को फैलाती है, जिससे ब्लड प्रेशर को कम करने में काफी हद तक मदद मिलती है। इस दवा को लेने से पहले डॉक्टर से परामर्श लें।

आर्कामिन टैबलेट का मुख्य रूप से इस्तेमाल हाइपरटेंशन की परेशानी को दूर करने के लिए किया जाता है। इसके अलावा शरीर की कुछ अन्य समस्याओं से राहत पाने के लिए भी इसका उपयोग हो सकता है। आइए जानते हैं इस बारे में-

हाई ब्लड प्रेशर में है उपयोगी : आर्कामिन टैबलेट में क्लोनिडीन नामक एक्टिव यौगिक होता है, जो हाई ब्लड प्रेशर को कंट्रोल कर सकता है। आमतौर पर इस दवा का प्रयोग हाई ब्लड प्रेशर का इलाज करने के लिए होता है। लेकिन ध्यान रखें कि आर्कामिन टैबलेट को बिना किसी डॉक्टरी सलाह के न लें, इसके गंभीर दुष्परिणाम देखे जा सकते हैं। 

बेचैनी से राहत : ब्लड प्रेशर की वजह से होने वाली बेचैनी को कम करने के लिए भी कुछ डॉक्टर आपको इस दवा को लेने की सलाह दे सकते हैं। यह आपकी स्थिति में सुधार करने के लिए काफी ज्यादा प्रभावी हो सकता है।

Also read : लोपैमाइड टैबलेट के उपयोग | बीटाकैप टीआर 40 कैप्सूल का उपयोग

केमिकल्स को करती है बैलेंस : आर्कामिन टैबलेट हाई ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने के लिए शरीर के असंतुलित केमिकल्स के स्तर को कम करती है। इससे ब्लड वेसेल्स को आराम पहुंचता है। साथ ही हार्ट तक खून सही से पहुंच पाता है। 

ब्लड वैसल्स को रिलैक्स : इस दवा की मदद से ब्लड वैसल्स रिलैक्स किया जा सकता है, जिससे ब्लड फ्लो में आसानी हो सकती है। जो भविष्य में होने गंभीर समस्याओं जैसे- हार्ट अटैकस किडनी की परेशानी इत्यादि से बचाव कर सकता है। 

माइग्रेन की परेशानी : आर्कामिन टैबलेट का इस्तेमाल माइग्रेन की परेशानी को कम करने के लिए भी हो सकता है। अगर आपको माइग्रेन की समस्या है, तो इस दवा का प्रयोग करने से पहले डॉक्टर से जरूर संपर्क करें। 

Arkamin Tablet
Migraine

हाइपरटेंशन के अलावा शरीर की कुछ अन्य समस्याओं में आर्कामिन टैबलेट फायदेमंद हो सकता है। आइए जानते हैं इसके फायदों के बारे में विस्तार से-

हाई ब्लड प्रेशर का करे इलाज : आर्कामिन टैबलेट हार्ट बीट को कम करने में काफी हद तक प्रभावी दवा हो सकती है। इससे ब्लड प्रेशर की परेशानी को कम करने में मदद मिल सकती है। 

High BP
High BP

ब्लड सर्कुलेशन : आर्कामिन टैबलेट हमारी रक्त वाहिकाओं को फैलाता है, जिससे आपके पूरे शरीर में ब्लड सर्कुलेशन अच्छे से हो सकता है। 

माइग्रेन का दर्द : माइग्रेन की परेशानी को कम करने के लिए यह दवा काफी हद तक फायदेमंद होती है। इससे काफी हद तक माइग्रेन के लक्षणों को कम करने में मदद मिल सकती है। 

बेचैनी को करे कम : शरीर में होने वाली बेचैनी को कम करने के लिए आर्कामिन टैबलेट का सेवन कर सकते हैं। यह बेचैनी और घबराहट को कम कर सकता है। अगर आप बेचैनी में इस दवा को लेने की सोच रहे हैं, तो एक बार डॉक्टर से संपर्क करें।

किडनी की परेशानी : यह दवा शरीर में हाइपरटेंशन की स्थिति को कम कर सकता है, जो काफी हद तक किडनी की परेशानी को कम करने में भी मदद करता है। मुख्य रूप से इससे शरीर में ब्लड फ्लो बेहतर होता है, जो किडनी को स्वस्थ रखने में प्रभावी है।

kidney stone
kidney stone

हार्ट अटैक : इस दवा की मदद से शरीर में ब्लड फ्लो बेहतर होता है, जिससे हार्ट बीट सही रहता है। इस दवा के प्रयोग से काफी हद तक हार्ट अटैक के खतरों को कम करने में मदद मिलती है। 

नसों को दिलाए आराम : नसों को आराम दिलाने में यह दवा काफी फायदेमंद होती है। इससे ब्लड वेसेल्स को रिलैक्स अनुभव होता है। 

एडीएचडी :  बचपन में होने वाली एडीएचडी विकार को कम करने में भी यह दवा फायदेमंद होती है। यह बच्चों को होने वाली सबसे आम न्यूरो डेवलपमेंट विकारों है। इसका निदान मुख्य रूप से बचपन में होता है। इस स्थिति में बच्चों को ध्यान केंद्रित करने में परेशानी होती है। 

Also Read : डॉक्सट एसएल कैप्सूल के फायदे | सिनारेस्ट सिरप के फायदे

डॉक्टर की सलाह पर अगर आप इस दवा को ले रहे हैं, तो इससे होने वाले साइड-इफेक्ट्स में आपको डॉक्टर की सलाह लेने की जरूरत नहीं पड़ती है। नियमित रूप से इस दवा को लेने के दौरान इसके साइड-इफेक्ट्स अपने आप कम होने लगते हैं। लेकिन अगर आपके हालात काफी ज्यादा बिगड़ रहे हैं, तो ऐसी स्थिति में आपको अपने डॉक्टर की सलाह की जरूरत है। आइए जानते हैं आर्कामिन टैबलेट लेने के बाद शरीर में दिखने वाले निम्न साइड-इफेक्ट्स

Weakness
Weakness
  • दवा लेने के बाद बेहोशी जैसा महसूस होना
  • कब्ज की परेशानी होना
  • टांगों में ऐंठन जैसा महसूस होना
  • मुंह में ड्राईनेस जैसा फील होना
  •  दृष्टि  धुंधली होना
  • सोने में परेशानी अनुभव होना
  • सिरदर्द और चक्कर आना
  • काफी ज्यादा थकान होना 
  • बुखार आना
  • स्किन और आंखों का रंग पीला होना
  • घबराहट और बेचैनी
  • बिना वजह बाल झड़ना
  • पेट में दर्द और ऐंठन
  • फिजिकल एक्टिविटी काफी कम हो जाना
  • शरीर का वजन बढ़ना
  • मांसपेशी और जोड़ों में दर्द होना
  • नाक में ड्राईनेस फील होना, इत्यादि।
  • आर्कामिन टैबलेट का इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर से परामर्श लेना न भूलें। वहीं, डॉक्टर द्वारा बताए गए सभी दिशा-निर्देशों को अच्छे से फॉलो करें। 
  • ध्यान रखें कि अगर आप आर्कामिन टैबलेट ले रहे हैं, तो इसे कभी भी तोड़कर, कुचलकर या फिर चबाकर न खाएं। 
  • इस दवा को हमेशा सादे पानी के साथ निगल कर खाना चाहिए। 
  • आर्कामिक टैबलेट को खाने से पहले या फिर खाना खाने के बाद कभी भी लिया जा सकता है, लेकिन इसे लेने का एक समय निश्चित जरूर करें। 
  • ओवरडोज होने की स्थित में फौरन अपने डॉक्टर से सलाह लें। 
  • बच्चों और जानवरों की पहुंच से इस दवा को दूर रखने की कोशिश करें। ताकि किसी भी तरह की अनहोनी से बचा जा सके।
How To Take Arkamin Tablet
How To Take Arkamin Tablet

आर्कामिन टैबलेट के एक पत्ते की कीमत 79.80 रुपये है। हालांकि, कुछ ऑनलाइन और ऑफलाइन मेडिकल स्टोर पर छूट की वजह से इसकी कीमतों में बदलाव देखने को मिल सकते हैं। ऐसे में सही कीमत जानने के लिए अपने नजदीकी मेडिकल स्टोर पर विजिट जरूर करें।

Also Read : सर्फ़ज-एसएन क्रीम की कीमत रिलेंट कोल्ड सिरप की कीमत

ध्यान रखें कि किसी भी दवा को विकल्प के रूप में लेने से पहले एक बार डॉक्टर से परामर्श जरूर लेना चाहिए, ताकि इससे होने वाले किसी भी तरह की परेशानी से बचाव किया जा सके। वहीं, गंभीर स्थिति में डॉक्टर आपका सही इलाज कर सके। आइए जानते हैं आर्कामिन टैबलेट के कुछ विकल्प के बारे में-

  • क्लोडिक्ट 100 एमजी टैबलेट 
  • अर्काप्रेस 100 टैबलेट 
  • कैटाप्रेस टैबलेट 
  • क्लोनिडाइन टैबलेट 
  • अर्काप्रेस 150 टैबलेट, इत्यादि।
  • ध्यान रखें कि अगर आप गर्भधारण की प्लानिंग कर रहे  हैं, तो इसका सेवन न करें। इससे बच्चे पर असर पड़ सकता है।
  • स्तनपान कराने वाली महिलाओं को भी इस दवा का सेवन करने से बचना चाहिए। इससे गंभीर दुष्प्रभाव हो सकते हैं।
  • इस दवा के साथ कुछ दवाएं रिएक्शन करती हैं, जिसमें पेरासिटामोल, बीटा ब्लॉकर, फोर्सिंग इत्यादि हैं। कोशिश करें कि इन दवाओं के साथ इसका सेवन न करें।
  • अगर आपको इस दवा को लेने के बाद चक्कर जैसा महसूस हो रहा है, तो फौरन अपने डॉक्टर से सलाह लें।
  • इस दवा को लेने के दौरान आंखों में ड्राइनेस की परेशानी हो सकती है, ऐसे में कॉन्टैक्ट लेंस पहनते समय सावधानी बरतने की जरूरत होती है।
Pregnancy
Pregnancy

अस्वीकरण

इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैंI गृहलक्ष्मी इनकी पुष्टि नहीं करताI इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करेंI

FAQ | क्या आप जानते हैं

आर्कामिन टैबलेट किन स्थितियों में किया जाता है?

आर्कामिन टैबलेट मुख्य रूप से हाइपरटेंशन की स्थिति में दी जाती है।

क्या आर्कामिन टैबलेट से वजन बढ़ सकता है?

कुछ लोगों को आर्कामिन टैबलेट लेने से वजन बढ़ सकता है। यह इस दवा के सामान्य साइड-इफेक्ट नहीं हैं। अगर आपका वजन बढ़ रहा है, तो अपने डॉक्टर से सलाह लें। 

क्या आर्कामिन टैबलेट लेने के दौरान शराब का सेवन कर सकते हैं?

जी नहीं, आर्कामिन टैबलेट का सेवन करने के दौरान शराब का सेवन करने से रिएक्शन हो सकता है, जिससे गंभीर दुष्प्रभाव देखे जा सकते हैं। 

आर्कामिन टैबलेट का ओवरडोज लेने पर क्या करें?

यदि आपने आर्कामिन टैबलेट का ओवरडोज ले लिया है, तो इस स्थिति में फौरन अपने डॉक्टर से सलाह लें। ताकि आपकी स्थिति का समय पर इलाज हो सके।

क्या आर्कामिन टैबलेट लेने के बाद चक्कर आना सामान्य है?

जी हां, आर्कामिन टैबलेट लेने के बाद कुछ लोगों को चक्कर आ सकता है। ऐसे में आपको घबराने की जरूरत नहीं है। कुछ देर बाद ये परेशानी सामान्य हो सकती है।

निक्की मिश्रा पिछले 8 सालों से हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े मुद्दों पर लिख रही हैं। उन्होंने ग्वालियर के जीवाजी यूनिवर्सिटी से इकनॉमिक्स में एमए और भारतीय विद्या भवन से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। लिखना उनके लिए सिर्फ एक प्रोफेशन...