लोपैमाइड टैबलेट: उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प
Lopamide Tablet in Hindi : लोपैमाइड टैबलेट दस्त की परेशानी को दूर करने में काफी प्रभावी दवाओं में से एक है। आइए जानते हैं लोपैमाइड टैबलेट के उपयोग, फायदे और नुकसान क्या हैं?
Lopamide Tablet: लोपैमाइड टैबलेट डॉक्टर द्वारा सुझाई गई दवा है, इसका टैबलेट का प्रयोग मुख्य रूप से दस्त की परेशानी को कम करने के लिए किया जाता है। हालांकि, इस बात का ध्यान रखें कि इस दवा का प्रयोग पेचिश यानी दस्त के साथ खून आने की परेशानी में नहीं किया जाता है। ऐसे में जब भी आपको दस्त की शिकायत हो तो डॉक्टर की सलाह पर ही इसका प्रयोग करें। इस दवा को लेने के दौरान कुछ साइड-इफेक्ट्स देखे जा सकते हैं। ऐसी स्थिति में आप अपने डॉक्टर से सलाह लेकर ही इसका प्रयोग करें। आइए इस लेख में विस्तार से जानते हैं लोपैमाइड टैबलेट का उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प क्या हैं?
लोपैमाइड टैबलेट की रासायनिक संरचना – Lopamide Tablet Composition in Hindi

लोपैमाइड टैबलेट में लोपेरामाइड नामक ड्रग होता है, जो एक गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल दवा है। इसका उपयोग मुख्य रूप से दस्त के इलाज के लिए किया जाता है। लोपामाइड टैबलेट में मौजूद लोपेरामाइड हाइड्रोक्लोराइड घटक आंत में ओपियेट रिसेप्टर पर काम करता है और आंतों के संकुचन को धीमा करने में आपकी मदद करता है, जिससे पेट से जुड़ी परेशानियों को कम करने में मदद मिल सकती है।
लोपैमाइड टैबलेट के उपयोग- Lopamide Tablet uses in Hindi
आंत और पेट से जुड़ी कई तरह की समस्याओं को दूर करने के लिए लोपामाइड टैबलेट का उपयोग किया जा सकता है। यह काफी हद तक स्थिति के लक्षणों में सुधार कर सकता है। आइए जानते हैं किन स्थितियों में लोपैमाइड टैबलेट के उपयोगी हो सकता है?
दस्त : दस्त की स्थिति में मुख्य रूप से इस टैबलेट का प्रयोग होता है।
शिथिल मल : लोपैमाइड टैबलेट शिथिल मल की परेशानी को दूर करने के लिए किया जा सकता है। यह मल त्याग के दौरान होने वाली रुकावट को कम कर सकता है।
गैर संक्रामक दस्त : बिना किसी इन्फेक्शन की वजह से होने वाले दस्त की परेशानी को दूर करने के लिए भी डॉक्टर आपको लोपैमाइड टैबलेट लेने की सलाह दे सकते हैं। इस स्थिति में दवा लेने से पहले डॉक्टर की मदद लें।

रात में दस्त लगना : कुछ लोगों को बीच रात में अचानक से दस्त की समस्या होने लगती है। इस स्थिति में लोपैमाइड टैबलेट प्रभावी हो सकता है। ऐसे में आपको तुरंत अपने डॉक्टर से सलाह लेकर इस टैबलेट का सेवन करना चाहिए।
पतला मल : यह टैबलेट पतला मल आने पर भी उपयोगी हो सकता है। अगर आपको काफी ज्यादा पतला मल हो रहा है, तो इस स्थिति में अपने हेल्थ एक्सपर्ट की मदद लेकर इसका सेवन करें।
Also Read : ज़ेनॉसिन 200 एमजी टैबलेट के उपयोग | पेंकेरोफ़्लेट टैबलेट के उपयोग
लोपैमाइड टैबलेट के फायदे- Lopamide Tablet Benefits in Hindi
लोपैमाइड टैबलेट कई तरह की स्वास्थ्य स्थितियों में फायदेमंद हो सकता है। आइए जानते हैं इसके क्या फायदे हैं?
दस्त की समस्या में है फायदेमंद : दस्त यानी दिन में कई बार मल त्याग के लिए जाने की स्थिति का इलाज करने में यह दवा फायदेमंद हो सकती है।
पानी जैसा मल : अगर आपको पानी जैसा मल हो रहा है, तो इस स्थिति में भी लोपैमाइड टैबलेट का प्रयोग किया जा सकता है। यह आपकी स्थिति में सुधार करके पतले मल की वजह से होने वाली कमजोरी को भी दूर कर सकता है। यह दवा बार-बार होने वाले दस्त से राहत दिलाने में असरदार है। यह मल को दोबारा आने से रोककर आपको स्वस्थ रहने में भी मदद कर सकती है। इसका अधिकतम लाभ पाने के लिए आपको नियमित रूप से इसका सेवन करने की जरूरत होती है। साथ ही आपको अपने शरीर को हाइड्रेट करने की जरूरत है।
इर्रिटेबल बाउल सिंड्रोम (Irritable Bowel Syndrome) : इर्रिटेबल बाउल सिंड्रोम की स्थिति में यह टैबलेट फायदेमंद हो सकता है। यह आज के समय में होने वाली काफी आम बीमारी है, जो आपकी बड़ी आंत को प्रभावित करती है। इस स्थिति में डॉक्टर आपको लोपैमाइड टैबलेट लेने की सलाह दे सकता है।
क्रोनिक डायरिया : क्रोनिक डायरिया की स्थिति में भी यह टैबलेट लेने की सलाह मिल सकती है। इससे आपकी स्थिति को काफी हद तक सुधारा जा सकता है।
Also Read : डॉक्सट एसएल कैप्सूल के फायदे | सिनारेस्ट सिरप के फायदे
लोपैमाइड टैबलेट के साइड इफेक्ट एवं नुकसान- Lopamide Tablet Side Effects in Hindi
लोपैमाइड टैबलेट का सेवन अगर आप डॉक्टर की सलाह पर कर रहे हैं, तो ऐसी स्थिति में आपको इस दवा को लेने के बाद दिखने वाले नुकसान से घबराने की जरूरत नहीं है। इस दवा को कुछ दिनों तक लेने से इसके नुकसान कम हो जाएंगे। लेकिन अगर आपकी स्थिति काफी ज्यादा बिगड़ रही है, तो ऐसे में तुरंत अपने डॉक्टर से सलाह लें। आइए जानते हैं लोपैमाइड टैबलेट लेने के बाद होने वाले नुकसान क्या हैं?

- कुछ लोगों को इस दवा को लेने के बाद कब्ज की शिकायत हो सकती है। यह परेशानी धीरे-धीरे ठीक हो जाती है। अगर आपको लंबे समय तक कब्ज की शिकायत हो रही है, तो फौरन डॉक्टर से सलाह लें।
- लोपैमाइड टैबलेट लेने के बाद पेट दर्द की शिकायत हो रही है, ऐसी स्थिति में घबराएं नहीं और कुछ देर तक आराम करें।
- लोपैमाइड टैबलेट लेने के बाद सिरदर्द की भी शिकायत हो रही है।
- कुछ लोगों को लोपैमाइड टैबलेट लेने के बाद मतली और उल्टी जैसा भी अनुभव हो सकता है।
- दवा खाने के बाद स्किन पर एलर्जी के लक्षण जैसे- खुजली, रैशेज इत्यादि हो सकते हैं।
- पेट में गैस बनना भी इस टैबलेट के साइड-इफेक्ट्स हो सकते हैं।
- मुंह सूखना और चक्कर आना भी लोपैमाइड टैबलेट के नुकसान हो सकते हैं।
लोपैमाइड टैबलेट का इस्तेमाल कैसे करें – How to Take Lopamide Tablet Table in Hindi
- किसी भी दवा का सेवन करने से पहले डॉक्टर के सभी दिशा-निर्देशों को अच्छे से फॉलो करें। बिना डॉक्टरी पर्चे के इस दवा का सेवन न करें।
- ध्यान रखें कि इस टैबलेट को पानी के साथ साबुत निगल लें। इसे कभी भी तोड़कर, चबाकर या फिर कुचलकर न खाएं।
- लोपैमाइड टैबलेट को खाली पेट या फिर खाना खाने के बाद, दोनों समय पर ही लिया जा सकता है। लेकिन बेहतर है कि आप इसे एक तय समय पर ही लें।
- 4 साल से कम उम्र के बच्चों को लोपैमाइड टैबलेट न दें। इससे गंभीर दुष्परिणाम देखे जा सकते हैं।
- ड्राइविंग करने से पहले इस दवा का सेवन न करें। इससे चक्कर आने जैसी परेशानी हो सकती है, जिससे दुर्घटना होने की संभावना रहती है।
- इसे हमेशा सूखे स्थान पर और सूर्य की किरणों से दूर रखें।
- बच्चों और जानवरों की पहुंच से इस दवा को दूर रखने की कोशिश करें।
- दवा एक्सपायर होने पर इसे कूड़ेदान में फेंकने के बजाय पूरी तरह से डैमेज करें।
- बाथरूप में दवा को फ्लश न करें। इससे गैस बनने से आपको परेशानी हो सकती है।
लोपैमाइड टैबलेट की कीमत – Lopamide Tablet Price in Hindi
लोपैमाइड टैबलेट के एक स्ट्रिप की कीमत 25.42 रुपये है, जिसमें आपको 10 टैबलेट प्राप्त होते हैं। हालांकि, ऑनलाइन और ऑफलाइन मेडिकल स्टोर में छूट की वजह से इसकी कीमतों में बदलाव देखे जा सकते हैं। ऐसे में सही कीमत जानने के लिए अपने आसपास के मेडिकल स्टोर में जाएं।
Also Read : सर्फ़ज-एसएन क्रीम की कीमत | रिलेंट कोल्ड सिरप की कीमत
लोपैमाइड टैबलेट की विकल्प – Lopamide Tablet Substitute in Hindi
किसी भी दवा का विकल्प के रूप में इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर से सलाह लें। ताकि दवा लेने के बाद अगर आपको किसी तरह की परेशानी हो तो इस स्थिति में आप अपने डॉक्टर से सही सलाह ले सकें और डॉक्टर गंभीर स्थिति में आपका सही इलाज कर सके। लोपैमाइड टैबलेट के कुछ विकल्प निम्न हैं-
- लोमॉन्स प्लस टैबलेट
- रिडोल 2mg टैबलेट
- लोपैरेट 2mg टैबलेट
- लोमोकोन 2mg टैबलेट, इत्यादि।
लोपैमाइड टैबलेट से जुड़ी कुछ सावधानियां – Lopamide Tablet Precaution in Hindi
- अगर आपको दस्त का इलाज करने के लिए लोपामाइड टैबलेट लेने की सलाह दी गई है, तो इस स्थिति में अपने शरीर को हाइड्रेट रखने की कोशिश करें। इसके लिए खूब सारा तरल पदार्थ लें।
- अगर दवा को लेने के बाद भी 48 घंटे के अंदर आपकी स्थिति में सुधार नहीं आया है, तो इस स्थिति में अपने डॉक्टर से परामर्श लें।
- अगर आपके मल में खून आ रहा है या आपको गंभीर कब्ज की परेशानी है, तो इस स्थिति में लोपामाइड टैबलेट का इस्तेमाल न करें। यह आपकी स्थिति को गंभीर कर सकते हैं।
- गाड़ी चलाते समय या कोई अन्य मशीनरी वर्क करते समय इस टैबलेट का प्रयोग न करें। इसे लेने के बाद एकाग्रता में कमी आ सकती है, जिसके कारण दुर्घटना होने की संभावना होती है। इसलिए इस दौरान लोपैमाइड टैबलेट का प्रयोग न करें।
अस्वीकरण
इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैंI गृहलक्ष्मी इनकी पुष्टि नहीं करताI इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करेंI
FAQ | क्या आप जानते हैं
क्या गैर संक्रामक दस्त के लिए लोपैमाइड टैबलेट का प्रयोग हो सकता है?
क्या गाड़ी चलाते समय लोपैमाइड टैबलेट का सेवन कर सकते हैं?
लोपैमाइड टैबलेट दिन में कितनी बार ले सकते हैं?
क्या खाली पेट लोपैमाइड टैबलेट को ले सकते हैं?
क्या लोपैमाइड टैबलेट की आदत लगती है?
