जानिए, डॉक्सट एसएल कैप्सूल का इस्तेमाल कब करना चाहिए
आइए डॉक्सट एसएल कैप्सूल के बारे में और अधिक विस्तार से जानते हैं कि ये कैप्सूल कब और कैसे इस्तेमाल करना अच्छा होता है और इस कैप्सूल के सेवन के दौरान किन-किन जरूरी बातों का मुख्य रूप से ध्यान रखना चाहिएI
Doxt SL Capsule: बैक्टीरिया के कारण होने वाले संक्रमण काफी खतरनाक होते हैंI ये बैक्टीरिया कब और कैसे हमारे शरीर में प्रवेश कर जाते हैं, हमें इसका पता भी नहीं चलता है और शरीर पर इसका प्रभाव बहुत तेजी से दिखने लगता है, इसलिए इसका ईलाज तुरंत करना बहुत जरूरी होता हैI डॉक्सट एसएल कैप्सूल बैक्टीरिया के ईलाज के लिए एक कॉम्बिनेशन वाली उपयोगी व सुरक्षित दवा हैI इसमें एंटी-बायोटिक गुण भी मौजूद होता हैI इसका मुख्य रूप से उपयोग बैक्टीरिया से होने वाले सभी तरह के संक्रमण के ईलाज के लिए किया जाता हैI
यह संक्रमण पैदा करने वाले माइक्रोआर्गेनिज्म का ईलाज कर इसे बढ़ने से रोकने का काम करता हैI इसमें एंटी-बायोटिक गुण मौजूद होने के कारण, डॉक्सट एसएल कैप्सूल यौन संचारित सभी रोगों, आंतों के संक्रमण, त्वचा के संक्रमण, नेत्र संक्रमण, मूत्र पथ के संक्रमण, श्वसन संक्रमण और अन्य सभी तरह के संक्रमण के उपचार में भी उपयोग किया जाता हैI
यह कैप्सूल, गंभीर मुँहासे के ईलाज और मलेरिया को रोकने के लिए भी एक संयोजन दवा के रूप में भी इस्तेमाल की जाती हैI इस कैप्सूल का उपयोग हमेशा ही डॉक्टर से सलाह लेने के बाद करना चाहिए, साथ ही अगर आप किसी अन्य तरह की दवाइयों का सेवन भी करते हैं तो इसके बारे में अपने डॉक्टर को जरूर बताएं, ताकि डॉक्टर को आपके स्वास्थ्य के बारे में सभी तरह की जानकारी हो और अगर आपके द्वारा ली जाने वाली दवाइयों के साथ डॉक्सट एसएल कैप्सूल का कोई नकारात्मक प्रतिक्रिया भी हो, तो समय से इसका ईलाज हो सकेI
आइए डॉक्सट एसएल कैप्सूल के बारे में और अधिक विस्तार से जानते हैं कि ये कैप्सूल कब और कैसे इस्तेमाल करना अच्छा होता है और इस कैप्सूल के सेवन के दौरान किन-किन जरूरी बातों का मुख्य रूप से ध्यान रखना चाहिएI
डॉक्सट एसएल कैप्सूल की रासायनिक संरचना – Doxt SL Capsule Composition in Hindi

डॉक्सट एसएल कैप्सूल में दवा के मुख्य घटक के रूप में डॉक्सीसाइक्लिन (100मि.ग्रा) और लैक्टोबैसिलस (5बिलियन स्पोर्स) मौजूद होता हैI डॉक्सीसाइक्लिन, टेट्रासाइक्लिन के वर्ग से संबंधित एक उपयोगी दवा है, जो बैक्टीरियल प्रोटीन को बनने से रोकता है, जिससे बैक्टीरिया का विकास बाधित होता हैI भारत में इसका निर्माण व वितरण डॉ. रेड्डी’स लैबोरेटरीज लिमिटेड के द्वारा किया जाता हैI इसे हमेशा ही 30°C से कम तापमान पर स्टोर करके रखना चाहिएI साथ ही इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि ये बच्चों और जानवरों की पहुँच से दूर रखा गया होI
Read More: एम्ब्रोडिल की रासायनिक संरचना I सिटाल की रासायनिक संरचना
डॉक्सट एसएल कैप्सूल के उपयोग- Doxt SL Capsule uses in Hindi

डॉक्सट एसएल कैप्सूल का प्रयोग निम्नलिखित बीमारियों, स्थितियों और लक्षणों के उपचार, नियंत्रण, रोकथाम, ईलाज और सुधार के लिए किया जाता है:
- बैक्टीरिया इन्फेक्शन के ईलाज में
- लाइम रोग में
- जीर्ण ग्रंथि में सूजन होने पर
- श्रोणि सूजन की बीमारी
- मुँहासों की समस्या में
- सूखा रोग युक्त संक्रमण में
- दस्त की परेशानी होने पर
डॉक्सट एसएल कैप्सूल के फायदे- Doxt SL Capsule Benefits in Hindi

डॉक्सट एसएल कैप्सूल एक बहु-उपयोगी एंटी-बायोटिक दवा हैI जिसका उपयोग बैक्टीरिया के कारण होने वाले विभिन्न प्रकार के संक्रमण के ईलाज के लिए किया जाता हैI इसमें खून, मस्तिष्क, फेफड़ों, हड्डियों, जोड़ों, मूत्र मार्ग, पेट और आंतों में होने वाले इन्फेक्शन आदि शामिल हैंI इसका उपयोग यौन संचारित रोगों के ईलाज के लिए भी किया जाता हैI यह इन्फेक्शन बढ़ाने वाले बैक्टीरिया की वृद्धि को रोकता है और इन्फेक्शन को खत्म करता हैI इस कैप्सूल के उपयोग के कारण पेट व आंतों के इन्फेक्शन के कारण होने वाले डायरिया को रोकने के साथ-साथ उनके ईलाज के लिए भी किया जाता हैI इस कैप्सूल को तब तक लेते रहना चाहिए, जब तक आपके डॉक्टर ने लेने के लिए इसे कहा है और इसकी कोई भी खुराक छोड़ने से बचना चाहिएI क्योंकि अगर आप कोर्स पूरा किए बिना ही बीच में ही इस कैप्सूल को लेना छोड़ देते हैं तो बैक्टीरिया के वापस पनपने की संभावना बनी रहती है, इसलिए आपके लिए बेहतर यही होगा कि डॉक्टर ने आपको जब तक इसे लेने के लिए कहा है तब तक इसे जरूर लेते रहेंI
Read More: सिप्काल 500 टैबलेट के फायदे I एमिकासिन इंजेक्शन के फायदे
डॉक्सट एसएल कैप्सूल के साइड इफेक्ट एवं नुकसान- Doxt SL Capsule Side Effects in Hindi
वैसे तो डॉक्सट एसएल कैप्सूल के सेवन से किसी तरह का कोई भी साइड इफेक्ट्स नहीं होता है और ना ही इनके किसी साइड इफ़ेक्ट में किसी अन्य दवाइयों के सेवन की जरूरत पड़ती हैI इससे होने वाले अधिकांश साइड इफेक्ट्स समय के साथ खुद से ठीक भी हो जाते हैं, लेकिन अगर आपको इससे होने वाले साइड इफेक्ट्स के कारण ज्यादा परेशानी हो या इसके गंभीर लक्षण दिखाई दे तो आप तुरंत किसी अच्छे डॉक्टर को दिखा लेंI
डॉक्सट एसएल कैप्सूल से होने वाले ये कुछ सामान्य साइड इफेक्ट्स हैं-
- मतली का अनुभव
- त्वचा पर रैशज आना
- उल्टी का अनुभव होना
- हिमोलिटिक एनीमिया
- भूख नहीं लगना
- दस्त की समस्या होना
- पेट दर्द की समस्या होना
- उच्च रक्तचाप की समस्या
- मसूड़ों में तकलीफ होना
- दांत में दर्द होना
- दांत में संवेदनशीलता महसूस होना
- मसूड़ों में सूजन की समस्या होना
- मुंह में छाले की समस्या
- पेट में दर्द व पेट ख़राब होना
- सूजन की समस्या
डॉक्सट एसएल कैप्सूल का इस्तेमाल कैसे करें- How to Take Doxt SL Capsule in Hindi

डॉक्सट एसएल कैप्सूल एक सुरक्षित दवा हैI इस दवा की खुराक और अनुपान की अवधि ठीक वैसे ही रखें जैसे आपके डॉक्टर ने आपको लेने के लिए निर्देश दिए हैं, इसमें कभी भी खुद से कोई भी बदलाव करने की कोशिश ना करें, ऐसा करने से आपको ही नुकसान होता हैI आप डॉक्सट एसएल कैप्सूल को खाने के साथ या खाली पेट भी ले सकते हैं, लेकिन आपके लिए अच्छा यही होगा कि आप इसे एक तय समय पर एक ही विधि से लें ताकि आपको इसका पूरा फायदा मिलेI आप जब भी डॉक्सट एसएल कैप्सूल का सेवन करें तो इसे हमेशा ही पानी के साथ लें, इसे कभी भी जूस या दूध के साथ लेने की कोशिश ना करेंI
Read More: रॉक्सिड 150 एमजी टैबलेट को इस्तेमाल कैसे करें I लिब्रियम 10 टैबलेट का इस्तेमाल कैसे करें
डॉक्सट एसएल कैप्सूल की कीमत – Doxt SL Capsule Price
डॉक्सट एसएल एसएल कैप्सूल की कीमत की बात की जाए तो ये एक महँगी दवा हैI इस दवा को खरीदने के लिए डॉक्टर की पर्ची की जरूरत पड़ती हैI यह सभी मेडिकल स्टोर पर आसानी से उपलब्ध हैI इसके एक स्ट्रिप में 10 कैप्सूल होते हैं और इसकी कीमत लगभग 100 रूपए के आसपास हैI आप इस कैप्सूल को ऑनलाइन भी मंगवा सकते हैंI इस कैप्सूल को ऑनलाइन मंगवाने का फायदा ये होगा कि ये कैप्सूल आपको कुछ डिस्काउंट पर उपलब्ध हो जाएगाI ऑनलाइन या ऑफलाइन जब भी आप इस कैप्सूल को खरीदें तो इसकी एक्सपायरी जरूर चेक कर लें और कोशिश करें कि हाल ही में निर्माण कैप्सूल को खरीदेंI
डॉक्सट एसएल कैप्सूल की विकल्प – Doxt SL Capsule Substitute in Hindi
नीचे ये कुछ दवाइयों की सूची है, जो समान संरचना, ताकत और डॉक्सट एसएल कैप्सूल के विकल्प के रूप में इस्तेमाल की जा सकती हैं, लेकिन कभी भी इनका इस्तेमाल खुद से ना करेंI अक्सर कुछ लोग ऐसी गलती करते हैं कि जब उन्हें दवाई नहीं मिलती है तो वे खुद से विकल्प वाली दवाइयां खरीद कर खा लेते हैंI ऐसा करके आप अपनी सेहत के साथ खिलवाड़ करते हैं, ऐसा करने से बचेंI आपके लिए यही बेहतर है कि आप बिना डॉक्टर की सलाह के कभी भी किसी दवा का सेवन ना करेंI
- डॉक्सीप्लस-एलबी कैप्सूल
- लिन्डोक्स-एल कैप्सूल
- रेविडॉक्स एलबी 100एमजी-5बिलियन स्पोर्स कैप्सूल
- डॉक्सीबोंड एलबी कैप्सूल
- मिक्रोडॉक्स-लब्स कैप्सूल
- निक्सिडॉक्स कैप्सूल
- डॉक्सी-1 एल-डीआर फोर्टे कैप्सूल
- डोक्सोल एलबी कैप्सूल
अस्वीकरण
इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैंI गृहलक्ष्मी इनकी पुष्टि नहीं करताI इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करेंI
FAQ | क्या आप जानते हैं
डॉक्सट एसएल कैप्सूल क्या है?
डॉक्सट एसएल कैप्सूल का उपयोग किस लिए किया जाता है?
डॉक्सट एसएल कैप्सूल के क्या-क्या साइड इफेक्ट्स होते हैं?
क्या निकोटेक्स का प्रभाव खाने पीने की आदतों पर पड़ सकता है?
डॉक्सट एसएल कैप्सूल को कैसे स्टोर करके रखना चाहिए?
अगर किसी कारण से डॉक्सट एसएल कैप्सूल की डोज़ लेना भूल जाएँ तो क्या करना चाहिए?
