लिब्रियम 10 टैबलेट : उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प
Librium 10 Tablet in Hindi : लिब्रियम 10 टैबलेट मुख्य रूप से चिंता विकृति के इलाज में सहायक होता है। आइए जानते हैं लिब्रियम 10 टैबलेट के उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प क्या हैं?
Librium 10 Tablet : लिब्रियम 10एमजी टैबलेट का मुख्य रूप से इस्तेमाल एंग्जायटी डिसऑर्डर के अल्पकालिक इलाज के लिए किया जाता है। यह तीव्र शराबबंदी के लक्षण को सुधार करने में प्रभावी माना जाता है। साथ ही इस दवा की मदद से ब्रेन के केमिकल्स की गति को धीमा करने में मदद मिलती है। इस दवा का सेवन करने के बाद आपको चक्कर आना, नींद जैसा अनुभव होना, कब्ज की परेशानी हो, भूख बढ़ना इत्यादि लक्षण दिख सकते हैं, जिसमें धीरे-धीरे सुधार हो सकता है। आज इस लेख में हम लिब्रियम 10 टैबलेट के फायदे, नुकसान, इस्तेमाल करने का तरीका, कीमत और विकल्प के बारे में विस्तार से जानेंगे। आइए जानते हैं इस विषय के बारे में विस्तार से-
लिब्रियम 10 टैबलेट की रासायनिक संरचना – Librium 10 Tablet Composition in Hindi
लिब्रियम 10 टैबलेट में सक्रिय घटक के रूप में क्लोरडाएज़पोक्साइड (Chlordiazepoxide) होता है। यह ड्रग चिंता विकृति, अनिद्रा, शराब छोड़ने के बाद दिखने वाले लक्षणों को कम करने में प्रभावी हो सकता है। हालांकि, ध्यान रखें कि इस ड्रग को लेने से पहले अपने हेल्थ एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें, ताकि आपको इसकी सही मात्रा के बारे में पता चल सके।
दरअसल, दवा देने के शुरुआत में डॉक्टर इसका कम डोज देते हैं। धीरे-धीरे इसके डोज को बढ़ाया जाता है। अगर आप अचानक से दवा बंद करने पर देते हैं, तो अटैक आना, आंखों में धुंधलापन नजर आना जैसे लक्षण नजर आ सकते हैं। ऐसे में बिना डॉक्टरी सलाह के इस दवा को लेना बंद बिल्कुल भी न करें। इस दवा की मदद से काफी हद तक मस्तिष्क की कोशिकाओं को स्थिर करने में किया जा सकता है। यह ब्रेन सेल्स की उत्तेजनाओं को घटा सकता है।

लिब्रियम 10 टैबलेट के उपयोग – Librium 10 Tablet uses in Hindi
Also read : प्रेगालिन 75 एमजी कैप्सूल की संरचना | रिनर्व प्लस कैप्सूल की संरचना
लिब्रियम 10 टैबलेट के इस्तेमाल से पहले शरीर डॉक्टर के परामर्श की जरूरत होती है। यह कई स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं में उपयोगी हो सकता है, जैसे-
एंग्जायटी में ये है उपयोगी
लिब्रियम 10 टैबलेट का इस्तेमाल एंग्जायटी डिसऑर्डर की परेशानी को दूर करने में काफी ज्यादा फायदेमंद हो सकता है। यह मुख्य रूप से एंग्जायटी की वजह से होने वाली बेचैनी, सोने की परेशानी, पैरों से पसीना आना, हाथों से पसीना आना जैसे लक्षणों को कम करने में प्रभावी हो सकता है।
एल्कोहॉल विदड्रॉल
लिब्रियम 10 टैबलेट का प्रयोग एल्कोहॉल विदड्रॉल की वजह से होने वाली उत्तेजना को कम करने के लिए किया जाता है। अगर आप इस तरह की स्थिति से जूझ रहे हैं, तो यह दवा आपके लिए काफी हद तक प्रयोगी हो सकती है।

अनिद्रा में है उपोयगी
अनिद्रा यानी नींद न आने की स्थिति में भी कुछ डॉक्टर लिब्रियम 10 टैबलेट लेने की सलाह दे सकते हैं। यह एक ऐसी परेशानी है, जिसमें सोते समय परेशानी अनुभव होता है। अगर आप इस स्थिति से जूझ रहे हैं, तो इस दवा का प्रयोग कर सकते हैं।
लिब्रियम 10 टैबलेट के फायदे – Librium 10 Tablet Benefits in Hindi
अनिद्रा, एंग्जायटी जैसी स्थितियों में लिब्रियम 10 टैबलेट फायदेमंद होता है। आइए विस्तार से जानते हैं इसके बारे में-
घबराहट : लिब्रियम 10 टैबलेट घबराहट जैसी स्थितियों का इलाज करने में फायदेमंद हो सकता है।
तंत्रिका तंत्र का संचालन : यह टैबलेट मूड, तंत्रिका संचालन में सुधार और तंत्रिका दर्द से राहत दिलाने में फायदेमंद होता है।
डिप्रेशन में है प्रभावी : अवसाद यानी डिप्रेशन की स्थिति से जूझ रहे लोगों के लिए लिब्रियम 10 टैबलेट फायदेमंद होता है। यह इस स्थिति से उबरने में प्रभावी दवा हो सकता है।

शराब छोड़ने पर दिखने वाले लक्षण : शराब छोड़ने पर होने वाली उत्तेजनाओं को कम करने के लिए इस टैबलेट का प्रयोग किया जा सकता है। यह मरीजों में उत्तेजना को नियंत्रित करता है।
अनिद्रा में है फायदेमंद : नींद न आने की परेशानी से जूझ रहे लोगों के लिए इस दवा का उपयोग करना फायदेमंद हो सकता है। यह अच्छी और गहरी नींद को दिलाने के लिए काफी लाभकारी होता है।

मध्यम से गंभीर चिंता : चिंता विकृति जैसी स्थितियों में डॉक्टर लिब्रियम 10 टैबलेट लेने की सलाह दे सकते हैं। यह गंभीर से गंभीर और मध्यम चिंता विकृति के लक्षणों में सुधार कर सकता है।
Also Read : रॉक्सिड 150 एमजी के फायदे | रेडोटिल 100 मि. ग्रा. कैप्सूल के फायदे
लिब्रियम 10 टैबलेट के साइड इफेक्ट एवं नुकसान- Librium 10 Tablet Side Effects in Hindi
इस दवा को लेने के बाद शरीर में कई तरह के बदलाव नजर आ सकते हैं, लेकिन इस दवा को बीच में न छोड़ें। इससे स्थिति बिगड़ सकती है। दवा लेने के आदी होने के बाद इसके साइड-इफेक्ट्स अपने आप कम हो जाएंगे। आइए जानते हैं इसके नुकसान क्या हैं?
- बेहोश और चक्कर जैसा अनुभव होना
- भूख न लगना
- पैर, हाथ, या पैर में शक्ति महसूस न करना
- बेचैनी जैसा महसूस होना
- सेक्स में इंटरेस्ट कम होना
- पीरियड्स में अनियमितता होना
- स्किन पर रैशेज होना
- कन्फ्यूजन की स्थिति से जूझना
- खड़े होने पर लड़खड़ाहट
- आवाज में लड़खड़ाना
- मूड में बदलाव होना
- पेशाब करने में परेशानी होना
- जॉन्डिस की समस्या होना, इत्यादि।

लिब्रियम 10 टैबलेट का इस्तेमाल कैसे करें- How to Take Librium 10 Tablet in Hindi
लिब्रियम 10 टैबलेट लेने से पहले डॉक्टर द्वारा बताए गए सभी दिशा-निर्देशों को अच्छी तरह से फॉलो करें। बिना डॉक्टरी दिशा-निर्देश के इस दवा का सेवन न करें।
- बेहोशी, चक्कर आने की स्थिति में डॉक्टर सामान्य डोज़ 5-10 मिलीग्राम लेने की सलाह देता है। यह दवा दिन में तीन बार या चार बार ली जाती है।
- अल्कोहल विथड्रावल से पीड़ित व्यक्तियों की डोज़ 50-100 मिलीग्राम है, जिसे पानी के साथ मौखिक रूप से लिया जाता है।
- ध्यान रखें कि इस दवा को लेने के दौरान पर्याप्त रूप से पानी पिएं। दिन में कम से कम 3 लीटर पानी जरूर पिएं।
- इस दवा को कभी भी तोड़कर, चबाकर या कुचलकर न खाएं। हमेशा पानी के साथ टैबलेट को निगल कर ही खाएं।
- बच्चों और जानवरों की पहुंच से इस दवा को दूर रखें, ताकि किसी भी तरह की अनहोनी से बचा जा सके।
- टैबलेट को सूखे और ठंडे स्थान पर रखें। फ्रिज या फिर नमी वाले स्थान पर इसे न रखें।
- डाटरेक्ट धूप के संपर्क में आने से दवा खराब हो सकती है। ऐसी स्थिति में इसे धूप के संपर्क में आने से रोके।
- दवा एक्सपायर होने पर इसे पूरी तरह के डैमेज करें। बाहर कूड़े में इसे फेंकने से बचें।
Also Read : रिफ्रेश टीअर्स आई ड्रॉप्स का इस्तेमाल | स्पोर्लैक डीएस टैबलेट का इस्तेमाल
लिब्रियम 10 टैबलेट की कीमत – Librium 10 Tablet Price in Hindi
लिब्रियम 10 टैबलेट के एक पत्ते की कीमत 129.06 रुपये है। इसके एक पत्ते में आपको 15 टैबलेट मिलते हैं। हालांकि, अलग-अलग मेडिकल स्टोर और ऑनलाइन मेडिकल स्टोर में कीमतों में बदलाव की वजह से इसकी कीमतों में बदलाव देखा जा सकता है। इसलिए सही कीमत को जानने के लिए अपने आसपास के मेडिकल स्टोर में विजिट करें।
लिब्रियम 10 टैबलेट की विकल्प – Librium 10 Tablet Substitute in Hindi
किसी भी दवा का विकल्प के रूप में इस्तेमाल करने से पहले अपने डॉक्टर से उचित परामर्श लें। ताकि दवा को लेने के बाद होने वाली गंभीरता से बचा जा सके। लिब्रियम 10 टैबलेट के कुछ विकल्प निम्न हैं, जैसे-
- एबेकैविर
- एडेफोविर
- एमीसल्पिराइड
- एमिट्रिप्टायलिन, इत्यादि
लिब्रियम 10 टैबलेट से जुड़ी सावधानी – Librium 10 Tablet Precaution in Hindi

- इस दवा को लेने से पहले इससे जुड़ी सावधानियों के बारे में जरूर जान लें, ताकि आपको किसी भी तरह की गंभीर स्थिति का सामना न करना पड़े।
- ध्यान रखें कि इस दवा को लेने के दौरान इसकी लत लग सकती है। ऐसे में इसका सेवन सिर्फ डॉक्टरी सलाह पर ही करें।
- लिब्रियम टैबलेट लेने के बाद आपको चक्कर आ सकता है। ऐसी ऐसे काम बिल्कुल भी न करें, जिसमें ध्यान केंद्रित करने की जरूरत होती है।
- शराब पीने के दौरान इस दवा के उपयोग से बचें। इससे चक्कर, बेहोशी जैसे लक्षण देखने को मिलते हैं।
- गर्भवती या फिर स्तनपान कराने वाली महिलाओं को इस दवा का सेवन करने से बचना चाहिए।
- डॉक्टर को बताए बिना दवा को अचानक से बंद न करें। इससे मतली, उल्टी जैसी शिकायत हो सकती है।
FAQ | क्या आप जानते हैं
लिब्रियम 10एमजी टैबलेट क्या है?
लिब्रियम 10एमजी टैबलेट का इस्तेमाल कब किया जाता है?
लिब्रियम 10एमजी टैबलेट के नुकसान क्या हैं?
लिब्रियम 10 टैबलेट को कब ले सकते हैं?
क्या लिब्रियम 10 टैबलेट लेने के दौरान शराब पी सकते हैं?
