Sporlac DS Tablet: स्पोर्लैक डीएस टैबलेट, लैक्टिक एसिड बैसिलस से तैयार एक प्रोबायोटिक है, जो गट में माइक्रो फ्लोरा को इंप्रूव करने और डाइजेशन में सुधार करने में मदद करता है l गट फ्लोरा का असंतुलन डाइजेस्टिव प्रॉब्लम्स, अपच, पेट फूलना और अन्य बीमारियों का कारण बन सकता है l यह आंत में गुड बैक्टीरिया को बढ़ाकर न्यूट्रिएंट्स के अवशोषण को बढ़ाने में मदद करता है l लैक्टिक एसिड बैसिलस आंत में हानिकारक सूक्ष्म जीवों के विकास को रोककर काम करता है और उसे हानिकारक बैक्टीरिया के विकास के लिए प्रतिकूल बनाता है l यह टैबलेट पेट फूलने और अनियमित बोवेल मूवमेंट के लिए भी फायदेमंद है l
स्पोर्लैक डीएस टैबलेट की रासायनिक संरचना – Sporlac DS Tablet composition in Hindi
लैक्टोबैसिलस स्पोरोजेंस 120.0 M ( Lactobacillus Sporogenes 120.0 M)
स्पोर्लैक डीएस टैबलेट के उपयोग – Sporlac DS Tablet uses in Hindi
• स्पोर्लैक डीएस टैबलेट का उपयोग आंत के नॉर्मल माइक्रोबियल फ्लोरा को बनाए रखने के लिए किया जाता है l
• यह एक प्रोबायोटिक है जिसका उपयोग एंटीबायोटिक के उपयोग के बाद होने वाले दस्त के इलाज और रोकथाम के लिए किया जाता है l
• स्पोर्लैक डीएस टैबलेट का उपयोग अलग अलग इंफेक्शन से जुड़े दस्त को रोकने के लिए भी किया जाता है l
• स्पोर्लैक डीएस टैबलेट बीमारियों और कुछ दवाओं के उपयोग से जुड़े दस्त के मैनेजमेंट में सहायक के रूप में मदद करती है l
Read more: प्रोटीनेक्स पाउडर का उपयोग | डुफास्टोन 10एमजी टैबलेट का उपयोग
स्पोर्लैक डीएस टैबलेट के फायदे – Sporlac DS Tablet benefits in Hindi
• स्पोर्लैक डीएस टैबलेट एक प्रोबायोटिक है जिसमें लैक्टोबैसिलस स्पोरोजेंन्स के स्पोर्स होते हैं l
• लैक्टोबैसिलस स्पोरोजेंस एक लाभकारी बैक्टीरिया और प्रोबायोटिक है जो लैक्टिक एसिड प्रोड्यूस करता है l
• यह आंत को हानिकारक बैक्टीरिया के विकास के लिए प्रतिकूल बनता है और अच्छे बैक्टीरिया की ग्रोथ में सहायता करता है l
• यह एंटीबायोटिक या दस्त के बाद आंत के नॉर्मल माइक्रोबियल बैलेंस को बनाए रखने में मदद करता है l
स्पोर्लैक डीएस टैबलेट के साइड इफेक्ट्स : Sporlac DS Tablet side effects in Hindi
स्पोर्लैक डीएस टैबलेट से मतली, गैस, सूजन या गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल इन्फेक्शन जैसे साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं l अगर आप इसे लेने के दौरान कोई परेशानी महसूस करें तो अपने डॉक्टर से संपर्क करें l इस टैबलेट को हमेशा अपने डॉक्टर की सलाह के अनुसार लें l
Read more: टेंटेक्स फोर्ट टैबलेट का साइड इफेक्ट्स | लेवोसल्पिराइड टैबलेट का साइड इफेक्ट्स
स्पोर्लैक डीएस टैबलेट को इस्तेमाल कैसे करें – How to take Sporlac DS Tablet in Hindi
• स्पोर्लैक डीएस टैबलेट का उपयोग अपने डॉक्टर की सलाह के अनुसार करें l
• इस टैबलेट को लेने से पहले अपने डॉक्टर को आपके द्वारा ली जाने वाली अन्य सभी दवाएं और अपनी मेडिकल हिस्ट्री के बारे में अवश्य सूचित करें l
• अगर आपको स्पोरलैक डी एस टैबलेट के किसी भी इनग्रेडिएंट से एलर्जी है तो इस टैबलेट को लेने से बचें l
• स्पोर्लैक डी एस टैबलेट आंत में गुड बैक्टीरिया को बनाए रखने में मदद करती है l
• यदि आप प्रेग्नेंट हैं या प्रेगनेंसी प्लान कर रही हैं या स्तनपान करा रही हैं तो इस टैबलेट को लेने से पहले अपने डॉक्टर को सूचित करें l
• अच्छे रिजल्ट्स के लिए इस टैबलेट को एक निश्चित समय पर लेते रहें और अपने डॉक्टर द्वारा बताई गई डोज़ से ज्यादा इसका इस्तेमाल न करें l
• यदि आप लेक्टोज इनटॉलरेंट हैं यहां दूध के प्रति सेंसिटिव हैं तो इस दवा को लेने से पहले अपने डॉक्टर से बात करें l
• यदि आपको इम्यूनिटी रिलेटेड डिसऑर्डर है या आपका इम्यून सिस्टम कमजोर है तो अपने डॉक्टर से बात करें l
• यदि आपको डायबिटीज, हाइपरटेंशन, किडनी या लिवर की समस्या है तो भी इस दवा को लेने से पहले अपने डॉक्टर को सूचित करें l
स्पोर्लैक डीएस टैबलेट की कीमत – Sporlac DS Tablet price
स्पोर्लैक डी एस टैबलेट की एक स्ट्रिप में 20 टैबलेट हैं और इसकी कीमत करीब 158 ₹ है l यह सैन्जाइम लिमिटेड ( Sanzyme Ltd ) द्वारा निर्मित है l
Read more: व्हे प्रोटीन की कीमत | C Tax O Forte Dry Syrup की कीमत
स्पोर्लैक डीएस टैबलेट के विकल्प – Sporlac DS Tablet substitute in Hindi
डारोलैक कैप्सूल (एरिस्टो फार्मास्यूटिकल्स प्राइवेट लिमिटेड)
Darolac Capsules ( Aristo Pharmaceuticals Private Limited )
एक्टिगट कैप्सूल (एलेम्बिक फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड)
Actigut Capsules ( Alembic Pharmaceuticals Ltd )
बेसेलैक पीबी कैप्सूल ( डॉ रेड्डी लैबोरेट्रीज लिमिटेड )
Becelac PB Capsules (Dr Reddy’s Laboratories Limited)
बाइफिलिन कैप्सूल ( सिप्ला लिमिटेड)
Bifilin Capsules (Cipla Ltd )
लैक्टोलस पाउडर ( इंटास फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड)
Lactolus Powder ( Intas Pharmaceuticals Limited )
अस्वीकरण
इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैंI गृहलक्ष्मी इनकी पुष्टि नहीं करताI इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करेंI
FAQ | क्या आप जानते हैं
स्पोर्लैक डीएस टैबलेट का उपयोग किस परेशानी के इलाज के लिए किया जाता है?
क्या स्पोर्लैक डीएस टैबलेट एक इम्यूनिटी बूस्टर है?
क्या स्पोर्लैक एक एंटीबायोटिक है?
क्या लैक्टोबैसिलस हानिकारक हो सकता है?
जब आप प्रोबायोटिक्स लेना शुरू करते हैं तो क्या होता है?
