सोम्प्राज 40 टैबलेट(Sompraz 40 Tablet in Hindi): उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प
Sompraz 40 Tablet

Sompraz 40 Tablet: सोम्प्राज 40 टैबलेट का उपयोग पेट में अत्यधिक एसिड उत्पादन से रिलेटेड कंडीशन, जैसे गैस्ट्रोएसोफेगल रिफ्लक्स डिजीज (GERD), पेप्टिक अल्सर डिजीज और जोलिंगर-एलिसन सिंड्रोम के इलाज के लिए किया जाता है l यह पेट में बनने वाले एसिड की मात्रा को कम करके लक्षणों से आराम देती है और हील करती है l सोम्प्राज 40 टैबलेट का उपयोग कुछ दवाओं जैसे कि नॉनस्टेरॉयडल एंटी- इन्फ्लेमेटरी ड्रग्स ( NSAIDs ) के कारण होने वाले पेट के अल्सर को रोकने के लिए भी किया जाता है I

सोम्प्राज 40 टैबलेट की रासायनिक संरचना – Sompraz 40 Tablet composition in Hindi

एसोमेप्राज़ोल 40 मि.ग्रा (Esomeprazole 40mg)

सोम्प्राज 40 टैबलेट के उपयोग – Sompraz 40 Tablet uses in Hindi

• गैस्ट्रोएसोफेगल रिफ्लक्स डिजीज ( एसिड रिफ्लक्स ) के इलाज में उपयोगी
• पेप्टिक अल्सर डिजीज के इलाज में उपयोगी
• जोलिंगर-एल्लिसन सिंड्रोम के इलाज में उपयोगी

Read more: सिल्निडिपिन टैबलेट का उपयोग | ड्रोटिन 40 एमजी टैबलेट का उपयोग

सोम्प्राज 40 टैबलेट के फायदे – Sompraz 40 Tablet benefits in Hindi

  • गैस्ट्रोएसोफैगल रिफ्लक्स डिजीज ( एसिड रिफ्लक्स) के इलाज में उपयोगी- यह एक ऐसी कंडीशन है जिसमें आपको लगातार सीने में जलन की स्थिति बनी रहती है l ऐसा इसलिए होता है क्योंकि आपके पेट के ऊपर की मांसपेशी बहुत अधिक शिथिल हो जाती है और पेट से चीजें आपके ऐसोफैगस और मुंह में वापस आने देती हैं l सोम्प्राज 40 टैबलेट प्रोटोन पंप इंहिबिटर्स नामक दवाओं के ग्रुप से रिलेटेड है l यह आपके पेट में बनने वाले एसिड की मात्रा को कम करती है और सीने में जलन और एसिड रिफ्लक्स से जुड़े दर्द से राहत देती है l इसे डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन के अनुसार लें lकुछ लाइफस्टाइल चेंगेस करके जीईआरडी के लक्षणों को कम करने में मदद मिल सकती है l जो फूड आइटम्स आपके हार्ट बर्न को ट्रिगर करते हैं उन्हें लेने से बचें l ज्यादा बार छोटी मील्स लें l अगर आपका वजन ज्यादा है तो उसे कम करने का प्रयास करें l बिस्तर पर जाने के तीन-चार घंटे के भीतर कुछ ना खाएं l
  • पेप्टिक अल्सर के इलाज में उपयोगी – सोम्प्राज 40 टैबलेट प्रोटोन पंप इंहिबिटर्स नाम की दवाओं के ग्रुप से रिलेटेड है l यह आपके पेट में बनने वाले एसिड की मात्रा को कम करता है जिससे अल्सर को आगे अधिक नुकसान होने से रोका जा सके l इस तरह से यह अल्सर को प्राकृतिक रूप से हील करता है l अल्सर के कारण के आधार पर आपको इस दवा के साथ अन्य दवाएं भी दी जा सकती हैं l इसका अधिकतम लाभ प्राप्त करने के लिए खाने पीने की सावधानी के साथ इसे डॉक्टर द्वारा बताए अनुसार प्रयोग करें l
  • जोलिंगर- एल्लिसन सिंड्रोम के इलाज में उपयोगी – जोलिंगर एल्लिसन सिंड्रोम एक ऐसा डिसऑर्डर है जहां पेट में अत्यधिक एसिड उत्पादन के कारण कई पेप्टिक अल्सर हो जाते हैं l लक्षणों में दस्त, पेट दर्द और सीने में जलन होती है l सोम्प्राज 40 टैबलेट पेट में एसिड के उत्पादन को कम करके पेट दर्द, दस्त और सीने में जलन से आराम दिलाने में मदद करती है l एसोमेप्राजोल पेप्टिक अल्सर के उपचार में भी सहायता करती है जो इस कंडीशन में बहुत कॉमन है l जोलिंगर-एल्लिसन सिंड्रोम से जुड़े अत्यधिक एसिड सेक्रेशन को नियंत्रित करके, एसोमेप्राजोल समग्र पाचन स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में मदद करती है और गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल ब्लीडिंग जैसी जटिलताओं को रोकती है|

Read more: डल्कोफ्लेक्स टैबलेट के फायदे | टेंटेक्‍स फोर्ट टैबलेट के फायदे

सोम्प्राज 40 टैबलेट के साइड इफेक्ट्स – Sompraz 40 Tablet side effects in Hindi

कॉमन साइट इफेक्ट्स में सिरदर्द, डायरिया या कब्ज, बीमार महसूस करना, पेट दर्द, मुंह में सूखापन, पेट फूलना, जी मिचलाना आदि शामिल है l यह हल्के हो सकते हैं लेकिन अगर यह आपको परेशान करते हैं या दूर नहीं होते हैं तो आप अपने डॉक्टर से कंसल्ट करें l आप जितने लंबे समय तक यह दवा लेते हैं साइड इफेक्ट्स का खतरा भी उतना ही अधिक बढ़ सकता है l उन फूड आइटम्स से बचना सबसे अच्छा है जो आपके लक्षणों को और खराब कर सकते हैं जैसे कि मसालेदार, भारी और वसायुक्त भोजन l कोला, कॉफी, चाय जैसे कैफ़ीन युक्त ड्रिंक्स और शराब का सेवन कम करने से आपको मदद मिल सकती है l
इस दवा को लेने के दौरान आपको चक्कर, नींद आना, या आपकी दृष्टि प्रभावित होना आदि की समस्या हो सकती है l यदि ऐसा होता है तो जब तक आप बेहतर महसूस ना करें तब तक ड्राइविंग करने से या कोई भी मशीन को ऑपरेट करने से बचें l

Read more: अश्वगंधा का साइड इफेक्ट्स | लेवोसल्पिराइड टैबलेट का साइड इफेक्ट्स

सोम्प्राज 40 टैबलेट को इस्तेमाल कैसे करें – How to take Sompraz 40 tablet in Hindi

सोम्प्राज 40 टैबलेट तो अपने डॉक्टर की सलाह के अनुसार लें l डोज इस बात पर निर्भर करती है कि आपका इलाज किस लिए किया जा रहा है पर आमतौर पर यह कम से कम समय के लिए सबसे कम खुराक में दी जाती है जो आपकी कंडीशन का इलाज करने के लिए आवश्यक होता है l डॉक्टर इसे ज्यादातर खाली पेट लेने की सलाह देता है जैसे कि सुबह या भोजन से कम से कम एक घंटा पहले l अगर आप बेहतर महसूस करें तब भी दवा का कोर्स डॉक्टर के बताएं अनुसार जरूर पूरा करें l यदि आप लंबे समय से यह दवा ले रहे हैं तो आपका डॉक्टर आपको मैग्नीशियम के स्तर की जांच कराने के लिए कहता है क्योंकि यह इस दवा से कम हो सकता है l
यह दवा कुछ लोगों के लिए सूटेबिल नहीं है l यदि आपको सीरियस लीवर प्रॉब्लम है, या आप एचआईवी के लिए दवाएं ले रहे हैं, या पास्ट में आपको इस तरह की दवाओं से एलर्जी की प्रतिक्रिया हुई है या आपको ऑस्टियोपोरोसिस है तो इस दवा को लेने से पहले आपको अपने डॉक्टर को अवश्य बताना चाहिए l वैसे तो अल्कोहल सोम्प्राज 40 टैबलेट के काम करने के तरीके में इंटरफेयर नहीं करता है लेकिन शराब पीने से आपके पेट में सामान्य से अधिक एसिड का उत्पादन होता है l

सोम्प्राज 40 टैबलेट की कीमत – Sompraz 40 Tablet price

सोम्प्राज 40 टैबलेट की एक स्ट्रिप में 15 टैबलेट हैं और इसकी कीमत करीब 150 ₹ है l यह सन फार्मास्यूटिकल इंडस्टरीज लिमिटेड (Sun Pharmaceutical Industries Limited) द्वारा निर्मित है l

सोम्प्राज 40 टैबलेट के विकल्प – Sompraz 40 Tablet substitute in Hindi

एसोमेफोल टैबलेट (Esomefol Tablet)
लीफोर्ड हेल्थकेयर लिमिटेड द्वारा (by Leeford Healthcare Ltd)

एस्प्रा 40एमजी टैबलेट (Espra 40mg Tablet)
जायडस कैडिला द्वारा (by Zydus Cadila)

ज़ोसा टैबलेट (Zosa Tablet)
ज़ुवेंटस हेल्थकेयर लिमिटेड द्वारा (by Zuventus Healthcare Ltd)

एसोमैक 40 टैबलेट (Esomac 40 Tablet)
सिप्ला लिमिटेड द्वारा (by Cipla Ltd)

एस्ज़ोन 40mg टैबलेट (Eszone 40mg Tablet)
ज़ीलैब फार्मेसी प्राइवेट लिमिटेड द्वारा (by Zeelab Pharmacy Pvt Ltd )

अस्वीकरण

इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैंI गृहलक्ष्मी इनकी पुष्टि नहीं करताI इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करेंI

FAQ | क्या आप जानते हैं

क्या सोम्प्राज़ 40 टैबलेट को रैनिटिडाइन के साथ लिया जा सकता है ?

हां, सोमप्राज़ 40 टैबलेट को रैनिटिडाइन के साथ लिया जा सकता है क्युकि इन दोनों के बीच में कोई महत्वपूर्ण इंटरैक्शन नहीं देखा गया है। इन्हें डॉक्टर द्वारा कंसल्ट किए जाने पर ही एक साथ लेना चाहिए।

क्या सोम्प्राज़ 40 टैबलेट के साथ शराब का सेवन किया जा सकता है?

नहीं, सोम्प्राज़ 40 टैबलेट के साथ शराब का सेवन नहीं करना चाहिए क्योंकि वैसे तो शराब सोमप्राज़ 40 टैबलेट के कार्य को प्रभावित नहीं करती है, लेकिन यह एसिड उत्पादन बढ़ा सकती है जिससे आपकी स्तिथि और भी बदतर हो सकती है l

क्या सोम्प्राज़ 40 टैबलेट का उपयोग लंबे समय तक किया जा सकता है?

सोमप्राज़ 40 टैबलेट का उपयोग आमतौर पर शार्ट टर्म के लिए किया जाता है लेकिन यदि आवश्यक होता है, जैसे कि पेप्टिक अल्सर की स्तिथि और ज़ोलिंगर एलिसन सिंड्रोम के इलाज में सोमप्राज़ 40 टैबलेट को लॉन्ग टर्म के लिए भी निर्धारित किया जा सकता है। लंबे समय तक उपयोग से साइड इफेक्ट का खतरा बढ़ सकता है इसलिए डॉक्टर से इसके बारे में कंसल्ट करना चाहिए और उनके अनुसार और उनकी देखरेख में सोम्प्राज़ 40 टैबलेट का उपयोग करना चाहिए l

सोमप्राज़ 40 टैबलेट के दीर्घकालिक दुष्प्रभाव क्या हैं?

यदि सोम्प्राज़ 40 टैबलेट का उपयोग 3 महीने से अधिक समय तक किया जाता है, तो कुछ लॉन्ग टर्म साइड इफेक्ट्स देखे जा सकते हैं। इनमें से आपके रक्त में मैग्नीशियम का कम स्तर सबसे महत्वपूर्ण है क्योंकि इससे आपको थकान, उलझन, चक्कर आना, कंपकंपी जैसा महसूस हो सकता है। आपको मांसपेशियों में मरोड़ या इर्रेगुलर हार्टबीट भी हो सकती है। यदि इस दवा का उपयोग एक वर्ष से अधिक समय तक बढ़ाया जाता है, तो आपको हड्डियों के फ्रैक्चर, पेट में इन्फेक्शन और विटामिन बी 12 की कमी का खतरा बढ़ सकता है। विटामिन बी12 की कमी से आपको एनीमिया की दिक्कत हो सकती है, जिससे आप अधिक थकान, कमजोरी या पीलापन महसूस कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त आपको चक्कर आना, अपच, घबराहट, सांस लेने में तकलीफ, चक्कर आना, अपच, भूख न लगना, पेट फूलना (गैस) या नर्व रिलेटेड प्रॉब्लम जैसे सुन्न होना, झुनझुनी और चलने में समस्या हो सकती है।

क्या सोम्प्राज़ 40 टैबलेट के साथ एंटासिड ले सकते हैं ?

हां, सोम्प्राज़ 40 टैबलेट के साथ एंटासिड ले सकते हैं लेकिन इसे टैबलेट लेने से 2 घंटे पहले या बाद में लें.

क्या सोम्प्रेज़ 40 टैबलेट डोम्पेरिडोन के साथ ली जा सकती है ?

हां, सोम्प्राज़ 40 टैबलेट को डोम्पेरिडोन के साथ सुरक्षित रूप से लिया जा सकता है क्योंकि इसका कोई हानिकारक प्रभाव सामने नहीं आया है. इन दोनों दवाओं का एक निश्चित खुराक का संयोजन भी उपलब्ध है। डोम्पेरिडोन आंत की गतिशीलता को बढ़ाकर काम करता है और सोम्प्राज़ 40 टैबलेट पेट में एसिड के उत्पादन को कम करती है। इस तरह यह संयोजन एसिडिटी, सीने में जलन, आंतों और पेट के अल्सर से जुड़े रिफ्लक्स एसोफैगिटिस के उपचार में बहुत प्रभावी है।






मेरा नाम दिव्या गोयल है। मैंने अर्थशास्त्र (Economics) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है और उत्तर प्रदेश के आगरा शहर से हूं। लेखन मेरे लिए सिर्फ एक अभिव्यक्ति का माध्यम नहीं, बल्कि समाज से संवाद का एक ज़रिया है।मुझे महिला सशक्तिकरण, पारिवारिक...